0

3 thousand recruitment of 10th pass in Animal Husbandry Management Institute, vacancy of Junior Engineer in Punjab Power Corporation | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: 10वीं पास के लिए ऑफिसर की 3 हजार भर्तियां, पंजाब पॉवर कॉर्पोरेशन में ग्रेजुएट्स के लिए वैकेंसी

  • Hindi News
  • Career
  • 3 Thousand Recruitment Of 10th Pass In Animal Husbandry Management Institute, Vacancy Of Junior Engineer In Punjab Power Corporation

7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, जॉब & एजुकेशन बुलेटिन में आपका स्वागत है। आज टॉप जॉब्स में बात IAM में निकली अधिकारियों की भर्ती और पंजाब पॉवर कॉर्पोरेशन में निकली जूनियर इंजीनियर की वैकेंसी के बारे में। करेंट अफेयर्स में बताएंगे PM मोदी ने गोवा में 1330 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। टॉप स्टोरी में बात गुजरात में 9 हजार शिक्षकों पर लगे 1.5 करोड़ रुपए जुर्माने की करेंगे।

टॉप जॉब्स

सरकारी नौकरी

1. IAM में भर्ती​

पशुपालन प्रबंधन संस्थान यानी IAM राजस्थान ने 3 हजार से ज्यादा ऑफिसर्स के पदों पर भर्ती निकाली है। 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट pashupalanprabandhan.com पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं।

इसके लिए एज लिमिट 18 से 45 साल तय की गई है। अप्लाय करने की लास्ट डेट 17 फरवरी 2024 है।

2. पंजाब पॉवर कॉर्पोरेशन में वैकेंसी

पंजाब पॉवर कॉर्पोरेशन ने जूनियर इंजीनियर के 544 पदों पर वैकेंसी निकाली है। B Tech या इंजीनियरिंग डिप्लोमा कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट pspcl.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं।

इसके लिए एज लिमिट 18 से 37 साल तय की गई है। अप्लाय करने की लास्ट डेट 1 मार्च 2024 है।

सरकारी नौकरियों की ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

करेंट अफेयर्स

1. PM मोदी ने गोवा में 1,330 करोड़ के प्रोजेक्ट का अनावरण किया

7 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में 1330 करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। PM मोदी ‘विकसित भारत, विकसित गोवा 2047 कार्यक्रम में शामिल हुए।

PM मोदी ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गोवा के पर्मानेंट कैंपस का उद्घाटन किया।

PM मोदी ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गोवा के पर्मानेंट कैंपस का उद्घाटन किया।

यहां उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर स्पोर्ट्स के नए कैंपस का उद्घाटन किया। पणजी और रीस मैगोस को जोड़ने वाली टूरिज्म एक्टिविटी के साथ पैसेंजर रोपवे की आधारशिला भी रखी।

2. ऑस्ट्रेलियाई संसद में वरुण घोष ने गीता पर हाथ रखकर शपथ ली

6 फरवरी को ऑस्‍ट्रेलियाई संसद में पहली बार भारतीय मूल के बैरिस्‍टर वरुण घोण ने भगवद् गीता पर हाथ रखकर सांसद पद की शपथ ली। वरुण पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया से हैं, और पर्थ शहर में वकालत करते हैं।

ऑस्ट्रेलियाई संसद में गीता पर हाथ रखकर शपथ लेते हुए वरुण घोष।

ऑस्ट्रेलियाई संसद में गीता पर हाथ रखकर शपथ लेते हुए वरुण घोष।

वरुण 17 साल की उम्र में भारत से ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से आर्ट्स और लॉ में डिग्री हासिल की और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लॉ में कॉमनवेल्थ स्कॉलर भी रह चुके हैं।

3. अहमद अवद बिन मुबारक यमन के प्रधानमंत्री बने

5 फरवरी को यमन की राष्ट्रपति परिषद ने अहमद अवद बिन मुबारक को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। परिषद ने माईन अब्दुलमलिक सईद को बर्खास्त करने के बाद अहमद अवद को प्रधानमंत्री बनाया।

अहमद अवद बिन मुबारक सऊदी अरब के भी करीबी माने जाते हैं।

अहमद अवद बिन मुबारक सऊदी अरब के भी करीबी माने जाते हैं।

वह पहले यमन के विदेश मंत्री के पद पर कार्यरत थे। अहमद अवद बिन मुबारक ने अपने राजनीतिक करियर में संयुक्त राज्य अमेरिका में यमन के राजदूत के रूप में कार्य किया और 2018 में संयुक्त राष्ट्र में देश का प्रतिनिधित्व भी किया है।

4. ईरान में भारतीयों की वीजा फ्री एंट्री

ईरान की सरकार ने 5 फरवरी, 2024 से भारत के नागरिकों के लिए वीजा को खत्म करने की मंजूरी दी है। वीजा सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा, जो ईरान में पर्यटन के उद्देश्य से जा रहे हैं।

नए नियम के तहत 15 दिन बिना वीजा के ईरान में रहा जा सकता है।

नए नियम के तहत 15 दिन बिना वीजा के ईरान में रहा जा सकता है।

अगर कोई भारतीय नागरिक लंबे समय के लिए ईरान में रहने की योजना बनाता है, या छह महीने में कई बार आना-जाना चाहता है तो उसे अलग से संबंधित वीजा लेना होगा।

दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. गुजरात में शिक्षकों पर 1.54 करोड़ रुपए जुर्माना

गुजरात सरकार ने 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड आंसर शीट चेक करने वाले 9,218 टीचर्स पर 1.54 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया। 6 फरवरी को विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक किरीट पटेल के सवाल जवाब देते हुए राज्य के शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोर ने बताया कि 2022 और 2023 में 10वीं क्लास के 3,350 और 12वीं क्लास के 5,868 टीचर्स ने आंसर शीट चेक करते समय मार्क्स कैलकुलेशन में गलतियां की थीं। राज्य ने इन शिक्षकों पर 1.54 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया, जो प्रति शिक्षक लगभग 1,600 रुपए होता है।

2. एग्जाम में चीटिंग करने पर 3 से 10 साल जेल

केंद्र सरकार ने पेपर लीक या नकल जैसी गड़बड़‍ियों पर लगाम लगाने के लिए 5 फरवरी को लोकसभा में एक विधेयक पेश किया। सरकारी भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वाले स्टूडेंट्स, टीचर्स और संगठनों के लिए 3 से 10 साल की जेल की सजा और 1 करोड़ रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है। यह बिल लोकसभा में पास हो गया है, और अब इसे राज्‍यसभा में पेश किया जाएगा।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

#thousand #recruitment #10th #pass #Animal #Husbandry #Management #Institute #vacancy #Junior #Engineer #Punjab #Power #Corporation #जब #एजकशन #बलटन #10व #पस #क #लए #ऑफसर #क #हजर #भरतय #पजब #पवर #करपरशन #म #गरजएटस #क #लए #वकस