19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विद्युत जामवाल की अगली फिल्म ‘क्रैक’ है। आदित्य दत्त निर्देशित इस फिल्म की कहानी एक गेम पर बेस्ड है। इस हार्डकोर एक्शन फिल्म की टैग लाइन है ‘क्रैक: जीतेगा तो जियेगा’ है। फिल्म में विद्युत जिंदगी को दांव पर लगाकर एक गेम खेलते नजर आएंगे।
इस फिल्म में विद्युत कई तरह के एक्शन और एडवेंचर सीक्वेंस करते नजर आएंगे।
खास बात यह है कि इस फिल्म के लिए मेकर्स ने स्पेन, साउथ अफ्रीका, इटली और जर्मनी समेत कई देशों से 7 इंटरनेशनल एक्शन कोरियोग्राफर्स को हायर किया था। इन मेकर्स ने फिल्म के लिए स्लैकलाइनिंग, BMX साइकिलिंग, रोलरब्लेडिंग समेत कई एडवेंचर स्पोर्ट्स के साथ हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट एक्शन भी कोरियोग्राफ किया है। इनमें से कई एक्शन सीक्वेंस की झलक फिल्म के टीजर में देखी जा चुकी है।
फिल्म 23 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी।
एक्शन सीक्वेंस में भी स्टोरीटेलिंग जरूरी है: आदित्य
फिल्म के राइट-डायरेक्टर आदित्य ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं अपने एक्शन सीक्वेंस को डिटेल्स में लिखता हूं। मैं चाहता हूं एक्शन सीन के जरिए भी दर्शकों तक इमोशंस पहुंचें। और जब एक फिल्म एक्सट्रीम स्पोर्ट्स एक्शन थ्रिलर हो तो यह सब और भी क्रूशियल हो जाता है। एक वक्त आता है जब दर्शकों को स्टंट बोरिंग लगने लगते हैं, ऐसे में एक्शन सीक्वेंस में भी स्टोरी होना जरूरी है।’
इसमें विद्युत के अलावा अर्जुन रामपाल और नोरा फतेही जैसे कलाकार नजर आएंगे।
आनंद बक्शी के पोते हैं फिल्म के डायरेक्टर आदित्य
‘क्रैक’ को आदित्य दत्त ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है। वो और विद्युत इससे पहले ‘कमांडो-3’ पर साथ काम कर चुके हैं। आदित्य ने अपने करियर में ‘आशिक बनाया आपने’ और ‘टेबल नंबर 21’ जैसी फिल्में भी डायरेक्ट की हैं। वो मशहूर लिरिसिस्ट आनंद बक्शी के पोते हैं।
‘क्रैक’ 23 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म में विद्युत के अलावा नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन अहम किरदारों में नजर आएंगे।
#international #choreographers #designed #action #sequences #Vidyut #Jammwal #Crakk #इटरनशनल #करयगरफरस #न #डजइन #कए #करक #क #एकशन #सकवस #फलम #म #BMX #सइकलग #रलरबलडग #और #हडटहड #कमबट #करत #दखग #वदयत #फरवर #क #हग #रलज