- Hindi News
- Career
- 78 Thousand Recruitments Of BPSC Teachers, More Than 1 Thousand Vacancies In DSSSB; SSC Exam Calendar 2024 25 Released
40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नमस्कार, जॉब & एजुकेशन बुलेटिन में आपका स्वागत है। टॉप जॉब्स में बात बिहार पब्लिक कमीशन में निकली 78 हजार शिक्षकों की भर्ती और DSSSB में 1000 से ज्यादा वैकेंसी के बारे में। करेंट अफेयर्स में वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर पीपुल्स च्वाइस अवार्ड 2023 के बारे में बताएंगे। टॉप स्टोरी में SSC एग्जाम कैलेंडर 2024-25 की बात करेंगे।
टॉप जॉब्स
सरकारी नौकरी
1. BPSC टीचर भर्ती
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने BPS टीचर के 78 हजार पदों पर वैकेंसी निकाली है। बीएड, डीएलएड, सीटीईटी या एसटीईटी पास कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं।
इसके लिए एज लिमिट 18 से 42 साल तय की गई है। अप्लाय करने की लास्ट डेट 23 फरवरी 2024 है।
2. DSSSB भर्ती
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड यानी DSSSB ने 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। 10वीं पास से ग्रेजुएट कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाक अप्लाय कर सकते हैं।
इसके लिए एज लिमिट 21 से 35 साल तय की गई है। अप्लाय करने की लास्ट डेट 13 मार्च 2024 है।
सरकारी नौकरियों की ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
करेंट अफेयर्स
1. वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर पीपुल्स च्वाइस अवार्ड 2023
7 फरवरी को लंदन में वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर पीपुल्स च्वाइस अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया। इसमें बेस्ट फोटोग्राफी का अवॉर्ड बर्फ के टुकड़े पर सोते हुए पोलर बीअर की तस्वीर को मिला।
नीमा सरीखानी ने नॉर्वेजियन द्वीपों पर तीन दिनों तक पोलर बीयर की खोज करने के बाद ये तस्वीर को कैप्चर की।
इस तस्वीर को नीमा सरीखानी ने कैप्चर किया। पोलर बीअर की इस फोटो को आइस बेड नाम दिया गया है।
2. मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ‘किलकारी’ और मोबाइल अकादमी का शुभारंभ
7 फरवरी को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एस. पी. सिंह बघेल और डॉ. भारती प्रवीण पवार ने किलकारी कार्यक्रम को वर्चुअली लॉन्च किया। यह गुजरात और महाराष्ट्र में स्थानीय लाभार्थियों के लिए सेंट्रलाइज इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स बेस्ड मोबाइल स्वास्थ्य सेवा है।
इस दौरान निःशुल्क ऑडियो ट्रेनिंग कोर्स ‘मोबाइल अकादमी’ को भी लॉन्च किया गया।
इससे प्रेग्नेंसी के तीन महीने के बाद से लेकर बच्चे के एक साल का होने तक गर्भावस्था, प्रसव और बच्चे की देखभाल के बारे में मुफ्त ऑडियो संदेश सीधे मोबाइल पर मिलेगा….
3. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 के लिए थीम लॉन्च
6 फरवरी को केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 की थीम जारी की। इस साल यह थीम ‘विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक’ पर बेस्ड है।
यह थीम ओवरआल वेलबीइंग के लिए होम ग्रोन टेक्नोलॉजी के जरिए चुनौतियों का समाधान करने पर भी फोकस्ड है।
साथ ही यह साइंस, टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और इंडियन साइंटिस्ट की उपलब्धियों के लिए पब्लिक एप्रिसिएशन को बढ़ावा देने पर फोकस्ड है। हर साल 28 फरवरी को ‘रमन प्रभाव’ की खोज के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है।
दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…
टॉप स्टोरी
1. SSC एग्जाम कैलेंडर 2024-25 जारी
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने एग्जाम कैलेंडर 2024-25 जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में SSC ने सभी एग्जाम्स की नोटिफिकेशन जारी करने की तारीखें, एप्लिकेशन डेट और टियर 1 एग्जाम्स की तारीखें शामिल की हैं। SSC CGL, CHSL, MTS समेत अन्य परीक्षाओं में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर शेड्यूल देख सकते हैं।
2. CTET आंसर-की जारी
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकेंड्री एजुकेशन यानी CBSE ने जनवरी 2024 की आंसर-की जारी कर दी है। जो स्टूडेंट्स 21 जनवरी को आयोजित हुई परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वह अब CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर प्रोविजनल आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
#thousand #recruitments #BPSC #teachers #thousand #vacancies #DSSSB #SSC #Exam #Calendar #released #जब #एजकशन #बलटन #बहर #म #टचरस #क #हजर #भरतय #DSSSB #म #हजर #स #जयद #वकसSSC #एगजम #कलडर #जर