0

Airtel Infosys; Market Capitalization (March) 2024 Update | TCS HDFC ICICI Bank | एक हफ्ते में एयरटेल का मार्केट-कैप ₹38,728 करोड़ बढ़ा: टॉप-10 में से 7 कंपनियों की कंबाइन वैल्यू ₹71,301 करोड़ बढ़ी, इंफोसिस टॉप लूजर

  • Hindi News
  • Business
  • Airtel Infosys; Market Capitalization (March) 2024 Update | TCS HDFC ICICI Bank

नई दिल्ली47 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 7 की वैल्यूएशन में पिछले हफ्ते कंबाइन रूप से ₹71,301.34 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। इसमें भारती एयरटेल टॉप गेनर रही है। इसके मार्केट वैल्यू में इस दौरान ₹38,726.67 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है।

कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर अब 6.78 लाख करोड़ रुपए हो गया है। एयरटेल के अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ICICI बैंक, HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC और SBI मार्केट में पिछले हफ्ते गेनर रहे हैं।

वहीं, मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप ₹15,391.94 करोड़ गिरा है। इसके अलावा, इंफोसिस और लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) का मार्केट कैप इस दौरान कम हुआ है।

मार्केट कैपिटलाइजेशन क्या होता है?
मार्केट कैप किसी भी कंपनी के टोटल आउटस्टैंडिंग शेयरों यानी वे सभी शेयर, जो फिलहाल उसके शेयरहोल्डर्स के पास हैं, की वैल्यू है। इसका कैलकुलेशन कंपनी के जारी शेयरों की टोटस नंबर को स्टॉक की प्राइस से गुणा करके किया जाता है। मार्केट कैप का इस्तेमाल कंपनियों के शेयरों को कैटेगराइज करने के लिए किया जाता है ताकि निवेशकों को उनके रिस्क प्रोफाइल के अनुसार उन्हें चुनने में मदद मिले। जैसे लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप कंपनियां।

मार्केट कैप = (आउटस्टैंडिंग शेयरों की संख्या) x (शेयरों की कीमत)

मार्केट कैप कैसे काम आता है?
किसी कंपनी के शेयर में मुनाफा मिलेगा या नहीं इसका अनुमान कई फैक्टर्स को देख कर लगाया जाता है। इनमें से एक फैक्टर मार्केट कैप भी होता है। निवेशक मार्केट कैप को देखकर पता लगा सकते हैं कि कंपनी कितनी बड़ी है। कंपनी का मार्केट कैप जितना ज्यादा होता है उसे उतनी ही अच्छी कंपनी माना जाता है। डिमांड और सप्लाई के अनुसार स्टॉक की कीमतें बढ़ती और घटती है। इसलिए मार्केट कैप उस कंपनी की पब्लिक पर्सीवड वैल्यू होती है।

मार्केट कैप कैसे घटता-बढ़ता है?
मार्केट कैप के फॉर्मूले से साफ है कि कंपनी की जारी शेयरों की कुल संख्या को स्टॉक की कीमत से गुणा करके इसे निकाला जाता है। यानी अगर शेयर का भाव बढ़ेगा तो मार्केट कैप भी बढ़ेगा और शेयर का भाव घटेगा तो मार्केट कैप भी घटेगा।

पिछले हफ्ते दो बार ऑल-टाइम हाई रहा मार्केट
पिछले हफ्ते महाशिवरात्रि की छुट्टी के चलते मार्केट 4 दिन ही खुला था। इस दौरान मार्केट ने 6 और 7 मार्च को लगातार दो दिन अपना ऑल टाइम हाई बनाया था।

खबरें और भी हैं…

#Airtel #Infosys #Market #Capitalization #March #Update #TCS #HDFC #ICICI #Bank #एक #हफत #म #एयरटल #क #मरकटकप #करड #बढ #टप10 #म #स #कपनय #क #कबइन #वलय #करड #बढ #इफसस #टप #लजर