0

Amitabh Bachchan shared a post for son Abhishek | अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक की तारीफ की: बोले- आप मुझे हमेशा प्राउड फील कराते हैं, बहन श्वेता और भांजी नव्या ने भी बर्थडे की बधाई दी

10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अभिषेक बच्चन आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। पिता अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक के लिए पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिषेक की फिल्म ‘घूमर’ की एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘मेरी प्रार्थनाएं, मेरी प्रशंसा और आपके लिए प्यार अभिषेक.. आप मुझे बहुत प्राउड फील कराते हैं.. सबसे योग्य.. सिर्फ यही नहीं, बल्कि और भी बहुत कुछ अतीत, वर्तमान और भविष्य’।

अभिषेक की बहन श्वेता नंदा ने भी भाई के लिए पोस्ट शेयर किया है। श्वेता ने अपने भाई अभिषेक के साथ अपनी बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ये केवल आप जानते हैं और मैं जानती हूं। ये आपके लिए बहुत बड़ा दिन है छोटे भाई – आशा है कि आप सॉन्ग को एंजॉय करेंगे। लव यू।

भांजी नव्या नवेली ने भी शेयर किया पोस्ट

अभिषेक बच्चन के बर्थडे पर भांजी नव्या नवेली ने भी उनके लिए प्यार भरा पोस्ट शेयर किया है। शेयर की गई पुरानी तस्वीर में नव्या और उनके भाई अगस्त्य नंदा मामा अभिषेक के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए नव्या ने लिखा- सभी के फेवरेट हैप्पी बर्थडे। खासकर मेरे फेवरेट।

अभिषेक ने फिल्म रिफ्यूजी से डेब्यू किया था

अभिषेक ने साल 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से डेब्यू किया था, जो फ्लॉप रही थी। 2004 तक उनकी बैक टु बैक 20 फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से 17 फिल्में फ्लॉप हो गईं। इसके बाद अभिषेक का करियर बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा। 2020 से अभिषेक ने OTT का रुख किया और खुद को ना सिर्फ एक्टिंग में साबित किया, बल्कि OTT पर रिलीज हुई दसवीं के लिए अवॉर्ड भी जीता। इसके बाद उन्हें फिल्म घूमर में भी देखा गया। अब जूनियर बच्चन के पास तीन फिल्में हैं।

वो एक्टिंग के अलावा बिजनेस पर भी फोकस कर रहे हैं। उन्होंने कबड्डी टीम-जयपुर पिंक पैंथर्स में 2014 में इन्वेस्ट किया था, जिसका वैल्यूएशन लगभग 100 करोड़ के करीब है। अभिषेक की नेटवर्थ तकरीबन 280 करोड़ रुपए है।

अभिषेक का जन्म 5 फरवरी, 1976 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। 9 साल की उम्र में उन्हें डिस्लेक्सिया हो गया था। इस बीमारी से पीड़ित बच्चों को शब्द लिखने और समझने में परेशानी होती है। वो स्लो लर्नर होते हैं और जल्दी कोई चीजें नहीं सीख पाते हैं। इसी बीमारी पर आमिर खान ने ‘तारे जमीं पर’ बनाई थी।

अभिषेक की पढ़ाई मुंबई के जमनाबाई नर्सी स्कूल, बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से हुई। इसके अलावा वो दिल्ली के वसंत विहार और स्विट्जरलैंड के एग्लान कॉलेज में भी पढ़े हैं। फिर वो ग्रेजुएशन के लिए बॉस्टन यूनिवर्सिटी भी गए थे, लेकिन डिग्री पूरी करने से पहले ही पढ़ाई छोड़कर मुंबई वापस लौट आए।

ये भी पढ़ें

पहली फिल्म के एक सीन में दिए थे 17 रीटेक:अभिषेक बच्चन की चार साल में फ्लॉप हुईं 17 फिल्में, अब ₹280 करोड़ के मालिक

#Amitabh #Bachchan #shared #post #son #Abhishek #अमतभ #बचचन #न #बट #अभषक #क #तरफ #क #बल #आप #मझ #हमश #परउड #फल #करत #ह #बहन #शवत #और #भज #नवय #न #भ #बरथड #क #बधई #द