0

Anant-Radhika pre-wedding, Anil Kapoor, Vicky-Katrina and Varun Dhawan had brunch with other guests at Vantara, Bill Gates call its event of lifetime | अनंत-राधिका प्री-वेडिंग, गेस्ट ने वनतारा में ब्रंच किया: चूल्हे की रोटियां परोसी गईं; बिल गेट्स ने लाइफटाइम इवेंट बताया

  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Anant Radhika Pre wedding, Anil Kapoor, Vicky Katrina And Varun Dhawan Had Brunch With Other Guests At Vantara, Bill Gates Call Its Event Of Lifetime

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के तीसरे दिन की शुरुआत ‘टस्कर ट्रेल्स’ से हुई। सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले इस इवेंट में सभी गेस्ट ने वनतारा रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर में ब्रंच एंजॉय किया।

इस इवेंट का एक ऑफिशियल वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान खान, अनिल कपूर, सैफ-करीना, वरुण धवन और विक्की-कटरीना समेत कई सेलेब्स नजर आ रहे हैं।

रविवार सुबह हुए इस इवेंट में सलमान खान और बिल गेट्स समेत कई सेलेब्स पहुंचे।

रविवार सुबह हुए इस इवेंट में सलमान खान और बिल गेट्स समेत कई सेलेब्स पहुंचे।

ग्रैंडकिड्स के साथ खेलते नजर आए मुकेश अंबानी
इस ब्रंच इवेंट ‘टस्कर ट्रेल्स’ में विक्की-कटरीना समेत कई गेस्ट टूरिस्ट वैन में वनतारा घूमते नजर आए। ब्रंच में मेहमानों को चूल्हे पर पकाई गई रोटियां परोसी गईं। इस दौरान मुकेश अंबानी ग्रैंडकिड्स के साथ खेलते नजर आए। वहीं मेटा के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग जानवरों के साथ मस्ती करते नजर आए।

देखें तस्वीरें…

ब्रंच में मेहमानों को चूल्हे की रोटियां परोसी गईं।

ब्रंच में मेहमानों को चूल्हे की रोटियां परोसी गईं।

ब्रंच इवेंट के दौरान वरुण धवन, मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी।

ब्रंच इवेंट के दौरान वरुण धवन, मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी।

अनंत से मुलाकात करते अनिल कपूर और जंगल सफारी के लिए जाते विक्की कौशल-कटरीना कैफ।

अनंत से मुलाकात करते अनिल कपूर और जंगल सफारी के लिए जाते विक्की कौशल-कटरीना कैफ।

इवेंट के दौरान अन्य गेस्ट से बात करते सचिन तेंदुलकर।

इवेंट के दौरान अन्य गेस्ट से बात करते सचिन तेंदुलकर।

इस दौरान मुकेश अंबानी अपने नाती-पोतों के साथ खेलते दिखे।

इस दौरान मुकेश अंबानी अपने नाती-पोतों के साथ खेलते दिखे।

मुकेश अंबानी अपनी नातिन कृष्णा पीरामल को पुचकारते हुए।

मुकेश अंबानी अपनी नातिन कृष्णा पीरामल को पुचकारते हुए।

कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण।

कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण।

इंडियन रैकून निहारते मार्क जुकरबर्ग।

इंडियन रैकून निहारते मार्क जुकरबर्ग।

सद्गुरु बोले- ‘इस जगह की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है’
इस इवेंट में सद्गुरु जग्गी वासुदेव भी पहुंचे। वीडियो में उन्होंने कहा, ‘वाइल्डलाइफ के प्रति देखभाल और करुणा का यह भाव और यह कन्फर्म करना कि उनमें से हर कोई जीवित रहे। यहां जितना भी संभव हो उतने प्रयास किए गए हैं। हर जीवन हम इंसानों की तरह ही एक पूर्ण जीवन होता है। उनका भी परिवार है। उनके भी इमोशंस हैं और वो सब है जो हमारे पास है। मुझे लगता है कि यह बात ह्यूमन ब्रेन तक पहुंची नहीं, इसलिए इस तरह की जगह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।’

वनतारा का इन्साइड व्यू। यहां कई को रेस्क्यू करके उनका ख्याल रखा जाता है।

वनतारा का इन्साइड व्यू। यहां कई को रेस्क्यू करके उनका ख्याल रखा जाता है।

मेरे लिए यह इवेंट ऑफ द लाइफटाइम: बिल गेट्स
वहीं माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व CEO बिल गेट्स ने भी वनतारा विजिट करने का एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने कहा, ‘यहां आकर बहुत मजा आया। यह मेरे लिए इवेंट ऑफ द लाइफटाइम है। अनंत को धन्यवाद और शुभकामनाएं।’

सचिन तेंदुलकर से चर्चा करतीं नीता अंबानी।

सचिन तेंदुलकर से चर्चा करतीं नीता अंबानी।

जंगल सफारी के दौरान राधिका को मुकेश अंबानी ने लगाया गले।

जंगल सफारी के दौरान राधिका को मुकेश अंबानी ने लगाया गले।

जंगल सफारी का लुत्फ उठातीं राधिका और नीता अंबानी।

जंगल सफारी का लुत्फ उठातीं राधिका और नीता अंबानी।

वनतारा विजिट के दौरान रो पड़ीं एक गेस्ट
इवेंट में पहुंचीं एक गेस्ट ने कहा, ‘जब मुझे महसूस हुआ और पता चला कि इस जगह पर कितने सारे जानवरों को रेस्क्यू किया गया है, तो मैं रो पड़ी। इस जगह पर जितना टाइम, एनर्जी, थॉट और प्रिजर्वेशन दिया गया है वो बेमिसाल है। गॉड ब्लेस अनंत।’

वहीं वनतारा पहुंचे एक कपल गेस्ट ने अपना एक्सपीरियंस शेयर कर कहा- ‘अनंत जिस तरह से आप इन जानवारों का ख्याल रख रहे हैं वो देखकर हमें बहुत ही अच्छा लगा। आप उन्हें एक खराब माहौल से अच्छे एनवायरनमेंट में लेकर आए हैं और आपके इस एफर्ट को देखते हुए सभी जानवर आपको दुआएं दे रहे होंगे। हम भी आप पर गर्व महसूस करते हैं।’

मार्क जुकरबर्ग और उनकी वाइफ को मुकेश अंबानी और उनके बेटे आकाश ने पर्सनली ग्रीट किया।

मार्क जुकरबर्ग और उनकी वाइफ को मुकेश अंबानी और उनके बेटे आकाश ने पर्सनली ग्रीट किया।

इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

अनंत-राधिका प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन, DAY-3:इंटरनेशनल सिंगर एकॉन परफॉर्म करेंगे; अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जामनगर पहुंचे

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का आज तीसरा दिन है। आज दो इवेंट्स हैं। पहला इवेंट ‘टस्कर ट्रेल्स’ सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ। यह इवेंट दोपहर 2:30 बजे तक पूरी खबर यहां पढ़ें…

अनंत अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट ‘वनतारा’:रिलायंस ने जामनगर में बनाया जंगल, यहां है दुनिया का सबसे बड़ा पशु पुनर्वास केंद्र

देश के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का प्री वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में हो रहा है। इसी जश्न के बीच अनंत अंबानी ने जानवरों के पुनर्वास को समर्पित पूरी खबर यहां पढ़ें…

#AnantRadhika #prewedding #Anil #Kapoor #VickyKatrina #Varun #Dhawan #brunch #guests #Vantara #Bill #Gates #call #event #lifetime #अनतरधक #परवडग #गसट #न #वनतर #म #बरच #कय #चलह #क #रटय #परस #गई #बल #गटस #न #लइफटइम #इवट #बतय