19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 का हिस्सा बनी थीं। शो में उन्हें कई बार एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बाते करते हुए देखा गया था, जिस पर उनकी सास समेत कई लोगों ने आपत्ति जताई थी। अब अंकिता लोखंडे ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि ये उनकी लाइफ है, कोई भी उन्हें नहीं रोक सकता। इसके अलावा अंकिता ने पति विक्की जैन से तलाक लेने की खबरों पर भी सफाई दी है।
अंकिता लोखंडे ने हाल ही में जूम को दिए एक इंटरव्यू में सुशांत पर बात की है। इस दौरान अंकिता ने सुशांत के बारे में बात करने पर हुए विवाद पर कहा, मुझे लगता है ये मेरी लाइफ है। अगर मुझे किसी के बारे में कोई अच्छी बात पता है, तो मैं हमेशा उसके बारे में कहूंगा। कोई भी मुझे उसके बारे में बात करने से नहीं रोक सकता। इसके बाद जो बचता है वो बच जजमेंट है।
अंकिता लोखंडे और सुशांत 7 सालों तक रिलेशनशिप में रहे हैं।
विक्की जैन से तलाक की खबरों पर बोलीं अंकिता
बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ आई थीं। शो में दोनों को कई बार लड़ते देखा गया था। शो खत्म होने के बाद खबरें रहीं कि दोनों तलाक लेने वाले हैं, हालांकि अंकिता ने बताया है कि ये खबरें पूरी तरह बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि आप जिससे प्यार करते हैं, उसे आपको प्यार करते रहना होता है। उसके सिर पर बैठ कर नाचो, कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि वो आपसे प्यार करता है तो वो आपके साथ ही रहेगा और कहीं नहीं जाएगा।
अंकिता लोखंडे ने साल 2021 में विक्की जैन से शादी की है।
शो खत्म होते ही मिली फिल्म वीर सावरकर
बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे सेकेंड रनर-अप रही थीं। हालांकि शो से निकलते ही उन्हें रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म वीर सावरकर में अहम किरदार मिल गया। वो फिल्म में रणदीप की पत्नी के रोल में नजर आएंगी।
फिल्म वीर सावरकर के ट्रेलर में अंकिता लोखंडे।
#Ankita #Lokhandes #statement #Sushant #Singh #Rajput #सशत #सह #रजपत #पर #अकत #लखड #क #बयन #कह #कई #भ #मझ #उसक #बर #म #बत #करन #स #नह #रक #सकत #तलक #क #खबर #पर #भ #द #सफई