0

Application date for CUET PG extended again, apply till 10th February, admit card released on 7th March | कॉलेज एडमिशन: CUET PG के लिए आवेदन की तारीख फिर बढ़ी, 10 फरवरी तक करें अप्लाय, एडमिट कार्ड 7 मार्च को जारी

  • Hindi News
  • Career
  • Application Date For CUET PG Extended Again, Apply Till 10th February, Admit Card Released On 7th March

12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख एक बार फिर बढ़ा दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी पीजी 2024 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ाकर 10 फरवरी, 2024 कर दी है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट https://pgcuet.samarth.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

4 मार्च को सिटी स्लिप जारी :

सीयूईटी पीजी की एग्जाम सिटी स्लिप 4 मार्च को वेबसाइट पर जारी की जाएगी। उम्मीदवार 7 मार्च 2024 से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए पेपर की अवधि 1.45 घंटा होगी और हर दिन एग्जाम तीन शिफ्ट में होगी।

इस हेल्प लाइन नंबर पर करें संपर्क :

इस एग्जाम से संबंधित किसी भी समस्या होने पर हेल्प लाइन नंबर – 011 – 407590000 पर कॉल करें। इसके अलावा इस ईमेल एड्रेस cuet-pg@nta.ac.in पर भी मेल कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। मांगी गई डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • लॉग इन के माध्यम से अन्य जानकारी अपलोड करें।
  • फीस भरकर फॉर्म सबमिट कर दें।
  • इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें।

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

आवेदन की तारीख बढ़ने का ऑफिशियल नोटिफिकेशन

खबरें और भी हैं…

#Application #date #CUET #extended #apply #10th #February #admit #card #released #7th #March #कलज #एडमशन #CUET #क #लए #आवदन #क #तरख #फर #बढ़ #फरवर #तक #कर #अपलय #एडमट #करड #मरच #क #जर