- Hindi News
- Career
- Application Started For UKPSC ASO Exam 2024, Age Limit 42 Years, Salary More Than 1 Lakh
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने इनवेस्टिगेटर (आईसीसी/एएसओ) भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में ग्रेजुएशन और कंप्यूटर का ओ लेवल सर्टिफिकेट प्राप्त या कम से कम 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा :
उम्मीदवारों की उम्र 21 से 42 वर्ष के बीच तय की गई है।
सैलरी :
लेवल – 6 के अनुसार 35,400-1,12,400 रुपए प्रतिमाह।
फीस :
- जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, उत्तराखंड और अन्य राज्य के सभी उम्मीदवार : 172.30
- एससी, एसटी : 82.30
- पीडब्ल्यूडी : 22.30
- अनाथ : नि:शुल्क
सिलेक्शन प्रोसेस :
- रिटन टेस्ट
- स्किल टेस्ट
- इंटरव्यू
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल एग्जाम
ऐसे करें आवेदन :
- यूकेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाएं।
- दिए गए “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
- फीस का भुगतान करके प्रिंट निकाल लें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
ऑनलाइन आवेदन लिंक
खबरें और भी हैं…
#Application #started #UKPSC #ASO #Exam #age #limit #years #salary #lakh #सरकर #नकर #गरजएटस #क #लए #ऑफसर #क #पद #पर #वकस #एज #लमट #वरष #सलर #लख #स #जयद