0

Arundhathi Nair Health Update | Tamil Actress Arundhathi Nair Road Accident | रोड एक्सीडेंट में घायल हुईं साउथ की एक्ट्रेस अरुंधति नायर: वेंटिलेटर पर लड़ रहीं जिंदगी की जंग, दोस्तों ने की फाइनेंशियल सपोर्ट की मांग

17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तमिल और मलयालम फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस अरुंधति नायर बीते 14 मार्च को केरल के कोवलम में हुए रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हाे गईं। एक्ट्रेस इस वक्त तिरुवनंतपुरम के एक हॉस्पिटल में एडमिट हैं। यहां उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है

अरुंधति की बहन आरती नायर ने इस खबर की पुष्टि की। आरती ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर बताया कि अरुंधति के सिर पर गंभीर चोट आई है। उन्होंने जिंदगी और मौत से जूझ रहीं एक्ट्रेस के फैंस से उनके लिए प्रार्थना करने की अपील की है।

यह अरुंधति का आखिरी पोस्ट है जिसे उन्होंने 5 दिन पहले शेयर किया था।

यह अरुंधति का आखिरी पोस्ट है जिसे उन्होंने 5 दिन पहले शेयर किया था।

आरती ने लिखा- ‘वो वेंटिलेटर पर संघर्ष कर रही हैं’
आरती ने लिखा, ‘हमें तमिलनाडु के अखबारों और टेलीविजन चैनलों में छपी खबरों पर स्पष्टीकरण देने की जरूरत महसूस हुई। यह सच है कि मेरी बहन अरुंधति नायर का तीन दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था। वह गंभीर रूप से घायल हैं और वेंटिलेटर पर रहते हुए अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही हैं।’

इस पोस्ट के कैप्शन में आरती ने लिखा, 'हमें उसके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए आपकी प्रार्थनाओं और समर्थन की आवश्यकता है।'

इस पोस्ट के कैप्शन में आरती ने लिखा, ‘हमें उसके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए आपकी प्रार्थनाओं और समर्थन की आवश्यकता है।’

दोस्तों ने सोशल मीडिया के जरिए मांगी फाइनेंशियल हेल्प
आरती के अलावा अरुंधति की दोस्त और एक्ट्रेस गोपिका अनिल ने भी सोशल मीडिया के जरिए फाइनेंशियल हेल्प मांगी है। इसके अलावा आरजे राम्या जोसेफ ने भी एक वीडियो शेयर कर लोगों से मदद करने की अपील की है। इसी बीच पुलिस ने इस एक्सीडेंट की जांच करना शुरू कर दी है।

फिल्म 'सैथन' के एक सीन में लीड एक्टर विजय एंटनी के साथ अरुंधति।

फिल्म ‘सैथन’ के एक सीन में लीड एक्टर विजय एंटनी के साथ अरुंधति।

‘सैथन’ में निभाया था लीड रोल
अरुंधति 2016 में रिलीज हुई विजय एंटनी की फिल्म ‘सैथन’ में लीड रोल प्ले करके चर्चा में आई थीं। उन्होंने 2018 में मलयालम फिल्म ‘ओट्टक्कोरु कैमुकन’ ने डेब्यू किया था। उनकी आखिरी फिल्म ‘पोर्कसुकल’ पिछले साल रिलीज हुई थी।

#Arundhathi #Nair #Health #Update #Tamil #Actress #Arundhathi #Nair #Road #Accident #रड #एकसडट #म #घयल #हई #सउथ #क #एकटरस #अरधत #नयर #वटलटर #पर #लड़ #रह #जदग #क #जग #दसत #न #क #फइनशयल #सपरट #क #मग