क्राइस्टचर्च8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बेन सीयर्स ने ऑस्ट्रेलिया को 2 झटके दे दिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में 2 टेस्ट की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। हैग्ले ओवल मैदान पर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 77 रन बना लिए।
न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 372 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 279 रन का टारगेट दिया। पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 162 और ऑस्ट्रेलिया ने 256 रन बनाए थे।
न्यूजीलैंड से 4 प्लेयर्स ने फिफ्टी लगाई
तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने 134/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। टॉम लैथम ने 65 और रचिन रवींद्र ने 11 रन के स्कोर से पारी आगे बढ़ाई। लैथम 73 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन रचिन ने फिफ्टी लगा दी। उन्होंने डेरिल मिचेल के साथ चौथे विकेट के लिए 123 रन की पार्टनरशिप की।
मिचेल 58 रन बनाकर आउट हुए, उनके बाद रचिन भी 82 रन बनाकर आउट हो गए। इनके बाद टॉम ब्लंडेल 9 रन बनाकर आउट हुए और टीम ने 296 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए।
डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र ने 123 रन की पार्टनरशिप की।
फिलिप्स-कुगलेइन ने की फिफ्टी पार्टनरशिप
ग्लेन फिलिप्स और स्कॉट कुगलेइन ने फिर 7वें विकेट के लिए 53 रन की पार्टनरशिप कर ली। फिलिप्स 16 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच साझेदारी टूटी। मैट हेनरी ने 16 रन बनाए और टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचा।
टिम साउदी खाता भी नहीं खोल सके, उनके बाद कुगलेइन 44 रन बनाकर आउट हुए और टीम 372 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
न्यूजीलैंड पहली पारी में 96 रन से पिछड़ रही थी। इसलिए टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 279 रन का टारगेट दिया। ऑस्ट्रेलिया से दूसरी पारी में पैट कमिंस ने 4 और नाथन लायन ने 3 विकेट लिए। एक-एक सफलता मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और कैमरन ग्रीन को भी मिली।
न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 279 रन का टारगेट दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने 34 रन पर 4 विकेट गंवाए
279 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। टीम ने 15 रन के स्कोर पर ओपनर स्टीव स्मिथ का विकेट गंवा दिया। स्मिथ 9 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद उस्मान ख्वाजा 11, मार्नस लाबुशेन 6 और कैमरन ग्रीन 5 रन बनाकर आउट हो गए।
कंगारू टीम ने 34 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए। बेन सीयर्स और मैट हेनरी को 2-2 विकेट मिले। यहां से ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया को संभाल लिया। हेड 17 और मार्श 27 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।
ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज 2-0 से जीतने के लिए 202 रन की और जरूरत है। टीम के 6 ही विकेट बाकी हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 72 रन से जीता था।
डेब्यू मैच में बेन सीयर्स ने ऑस्ट्रेलिया को 2 झटके दिए।
पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 162 रन बनाए
क्राइस्टचर्च में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। न्यूजीलैंड पहली पारी में 162 रन ही बना सका। टॉम लैथम ने 38, मैट हेनरी ने 29, टिम साउदी ने 26 और टॉम ब्लंडेल ने 22 रन बनाए। बाकी खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
ऑस्ट्रेलिया से जोश हेजलवुड ने 5 और मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए। एक-एक सफलता पैट कमिंस और कैमरन ग्रीन को भी मिली।
पहली पारी में न्यूजीलैंड 162 रन ही बना सका था।
ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी में लाबुशेन की फिफ्टी
न्यूजीलैंड को पहली पारी में जल्दी ऑलआउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी शुरू की। टीम ने मार्नस लाबुशेन के 90 रन की बदौलत 256 रन बनाए और पहली पारी में 96 रन की बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया से लाबुशेन के अलावा कोई और बैटर फिफ्टी नहीं लगा सका।
न्यूजीलैंड से मैट हेनरी ने 7 विकेट लिए। उन्होंने 23 ओवर में महज 67 रन दिए। कप्तान टिम साउदी, बेन सीयर्स और ग्लेन फिलिप्स को 1-1 सफलता मिली।
#Australia #day #Christchurch #Test #करइसटचरच #टसट #क #तसर #दन #ऑसटरलय #रन #क #और #जररत #हड #और #मरश #नटआउट #नयजलड #पर #ऑलआउट