0

Australia Vs New Zealand 1st Test Score Update; Glenn Phillips, Kane Williamson | वेलिंगटन टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड 111/3: 258 रन की और जरूरत, ऑस्ट्रेलिया 164 पर ऑलआउट; फिलिप्स को 5 विकेट

वेलिंगटन12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 111 रन बना लिए। टीम को 369 रन का टारगेट मिला है, इसलिए उन्हें 2 दिन में 258 रन की और जरूरत है।

तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 164 रन ही बना सका। न्यूजीलैंड से ऑफ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स ने 5 विकेट लिए। केन विलियमसन पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 9 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

ऑस्ट्रेलिया को ख्वाजा-ग्रीन ने संभाला
तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 13/2 के स्कोर से आगे बढ़ाई। उस्मान ख्वाजा 5 और नाइट वॉचमैन नाथन लायन 6 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। दोनों ने टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया, लायन 41 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद ख्वाजा भी 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

पहली पारी में शतक लगाने वाले कैमरन ग्रीन ने 34 और ट्रैविस हेड ने 29 रन बनाकर टीम का स्कोर 100 रन के पहुंचाया। 127 रन के टीम स्कोर पर हेड पवेलियन लौट गए।

फिलिप्स को 5 विकेट
तीसरे दिन भी पिच पर बहुत टर्न देखने को मिला। इसका फायदा न्यूजीलैंड के ऑफ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स ने उठाया। उन्होंने 5 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया की पारी 164 रन पर समेट दी। मैट हेनरी ने 3 विकेट लिए, वहीं 2 सफलताएं टिम साउदी को मिलीं।

ऑस्ट्रेलिया से आखिर में एलेक्स कैरी 3, मिचेल स्टार्क 12, पैट कमिंस 8 और मिचेल मार्श खाता खोले बगैर आउट हो गए। जोश हेजलवुड एक रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत, विलियमसन 9 रन बनाकर आउट
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 383 और न्यूजीलैंड ने 179 रन बनाए। इसलिए दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 164 रन बनाने पर न्यूजीलैंड को 369 रन का टारगेट मिला। टॉम लैथम 8, विल यंग 15 और पूर्व कप्तान केन विलियमसन महज 9 रन बनाकर आउट हो गए।

कीवी टीम ने 59 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए। यहां से रचिन रवींद्र ने डेरिल मिचेल के साथ टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। रचिन 56 और मिचेल 12 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

नाथन लायन को 2 विकेट
ऑस्ट्रेलिया से 2 विकेट नाथन लायन ने लिए, वहीं एक सफलता ट्रैविस हेड को मिली। न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए हैं। टीम अब भी टारगेट से 258 रन पीछे है। चौथे दिन का खेल भारतीय समयानुसार रविवार को सुबह 3:30 बजे से शुरू होगा।

दूसरे दिन न्यूजीलैंड ऑलआउट
कैमरन ग्रीन के शतक के सहारे ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 383 रन बनाए। ग्रीन 174 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। न्यूजीलैंड अपनी पहली पारी में 179 रन ही बना सका। ग्लेन फिलिप्स ने 71 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया से नाथन लायन ने 4 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर…

पहले दिन कैमरन ग्रीन का शतक

बेसिन रिजर्व स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 279 रन बना लिए। कैमरन ग्रीन 103 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। न्यूजीलैंड से मैट हेनरी ने 5 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर…

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।

न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, स्कॉट कुगलेजन, मैट हेनरी और विलियम ओ’रूर्क।

खबरें और भी हैं…

#Australia #Zealand #1st #Test #Score #Update #Glenn #Phillips #Kane #Williamson #वलगटन #टसट #क #तसर #दन #नयजलड #रन #क #और #जररत #ऑसटरलय #पर #ऑलआउट #फलपस #क #वकट