0

Australia Vs New Zealand 2nd Test Update; AUS Beat NZ By Three Wickets | ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हराया: 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में किया क्लीन स्वीप; एलेक्स कैरी 98 रन पर नाबाद

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम किया। - Dainik Bhaskar

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम किया।

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को क्राइस्टचर्च टेस्ट में 3 विकेट से हराकर दो टेस्ट मैचों सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। हैग्ले ओवल मैदान पर चौथे दिन कंगारू टीम को जीत के लिए 202 रन की जरूरत थी। उसके हाथ में 6 विकेट बचे हुए थे। ऑस्ट्रेलिया ने एलेक्स कैरी की 98 रनों की नाबाद पारी के दम पर 3 विकेट शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 77 रन बना लिए थे। इससे पहले न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 372 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 279 रन का टारगेट दिया। पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 162 और ऑस्ट्रेलिया ने 256 रन बनाए थे।

मिचेल मार्श ने हेड और कैरी के साथ साझेदारी कर पारी को संभाला
चौथे दिन कंगारु टीम 77 रन से आगे खेलते हुए 80 के स्कोर पर पांचवां विकेट गंवा दिया। ट्रेविस हेड 43 गेंदों का सामना कर 18 रन बनाए। हालांकि हेड ने मिचेल मार्श के साथ पांचवें विकेट के लिए 66 गेंदों पर 46 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालने में मदद की। उसके बाद छठे विकेट लिए मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी के बीच 174 गेंदों पर 140 रन की साझेदारी हुई। मार्श ने 102 गेंदों पर 80 रन बनाए। वहीं मार्श 220 के स्कोर पर आउट हो गए। इस स्कोर मिचेल स्टार्क भी बिना खाता खोले आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका लगा।

पैट कमिंस और कैरी ने आठवें के लिए 61 रन की साझेदारी की

पैट कमिंस और एलेक्स कैरी के बीच आठवें विकेट के लिए 64 गेंदों पर 61 रनों की नाबाद साझेदारी हुई।

पैट कमिंस और एलेक्स कैरी के बीच आठवें विकेट के लिए 64 गेंदों पर 61 रनों की नाबाद साझेदारी हुई।

इसके बाद कैरी ने पैट कमिंस के लिए आठवें विकेट के लिए 64 गेंदों पर 61 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। एलेक्स कैरी ने 123 गेंदों पर नाबाद 98 रन और पैट कमिंस ने 44 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया ने 34 रन पर 4 विकेट गंवाए
279 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। टीम ने मैच के तीसरे दिन 15 रन के स्कोर पर ओपनर स्टीव स्मिथ का विकेट गंवा दिया। स्मिथ 9 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद उस्मान ख्वाजा 11, मार्नस लाबुशेन 6 और कैमरन ग्रीन 5 रन बनाकर आउट हो गए।
कंगारू टीम ने 34 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए। बेन सीयर्स और मैट हेनरी को 2-2 विकेट मिले। यहां से ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया को संभाल लिया। हेड 17 और मार्श 27 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।

ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी में लाबुशेन की फिफ्टी
न्यूजीलैंड को पहली पारी में जल्दी ऑलआउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी शुरू की। टीम ने मार्नस लाबुशेन के 90 रन की बदौलत 256 रन बनाए और पहली पारी में 96 रन की बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया से लाबुशेन के अलावा कोई और बैटर फिफ्टी नहीं लगा सका।

न्यूजीलैंड से मैट हेनरी ने 7 विकेट लिए। उन्होंने 23 ओवर में महज 67 रन दिए। कप्तान टिम साउदी, बेन सीयर्स और ग्लेन फिलिप्स को 1-1 सफलता मिली।

खबरें और भी हैं…

#Australia #Zealand #2nd #Test #Update #AUS #Beat #Wickets #ऑसटरलय #न #नयजलड #क #वकट #स #हरय #टसट #मच #क #सरज #म #कय #कलन #सवप #एलकस #कर #रन #पर #नबद