वेलिंगटन45 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला 8 मार्च से खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 172 रन से हरा दिया। 369 रन के टारगेट के सामने न्यूजीलैंड चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 196 रन ही बना सका। पहली पारी में 174 रन की नॉटआउट पारी खेलने वाले कैमरन ग्रीन प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 383 और न्यूजीलैंड ने 179 रन बनाए थे। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 164 रन पर सिमटा लेकिन कीवी टीम भी 196 रन ही बना सकी। वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व पार्क स्टेडियम में पहला मुकाबला जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा टेस्ट 8 मार्च से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।
चौथे दिन टिक नहीं सकी होम टीम
न्यूजीलैंड ने चौथे दिन 111/3 के स्कोर से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई। टीम से रचिन रवींद्र ने 56 और डेरिल मिचेल ने 12 रन बनाकर अपनी पारी आगे बढ़ाई। रचिन 59 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। उनके बाद तो टीम को 2 लगातार झटके और लग गए। ग्लेन फिलिप्स ने एक रन बनाया और टॉम ब्लंडेल तो खाता भी नहीं खोल सके।
डेरिल मिचेल ने स्कॉट कुगलेइन के साथ टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। कुगलेइन 26 रन बनाकर आउट हुए, उनके बाद मैट हेनरी 14 और टिम साउदी 7 ही रन बना सके। आखिर में मिचेल 130 बॉल में 38 रन बनाकर आउट हुए और टीम 196 रन पर सिमट गई।
रचिन रवींद्र चौथे दिन ज्यादा देर नहीं टिक सके और न्यूजीलैंड टीम बैकफुट पर पहुंच गई।
लायन को 6 विकेट
वेलिंगटन पिच को समझने में दोनों ही टीमों ने गलती की और एक्स्ट्रा पेसर को मौका दिया। पिच पर दूसरे ही दिन से टर्न देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले नाथन लायन ने दूसरी पारी में 6 विकेट झटक लिए।
पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर ट्रैविस हेड को भी एक सफलता मिल गई। एक विकेट कैमरन ग्रीन ने लिया, वहीं 2 सफलताएं जोश हेजलवुड को भी मिलीं।
नाथन लायन ने मैच में 10 विकेट लिए। पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में उन्हें 6 विकेट मिले।
तीसरे दिन ग्लेन फिलिप्स को 5 विकेट
तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 164 रन ही बना सका। न्यूजीलैंड से ऑफ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स ने 5 विकेट लिए। केन विलियमसन पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 9 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 111 रन बना लिए। टीम को 369 रन का टारगेट मिला। पढ़ें पूरी खबर…
दूसरे दिन न्यूजीलैंड ऑलआउट
कैमरन ग्रीन के शतक के सहारे ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 383 रन बनाए। ग्रीन 174 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। न्यूजीलैंड अपनी पहली पारी में 179 रन ही बना सका। ग्लेन फिलिप्स ने 71 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया से नाथन लायन ने 4 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर…
पहले दिन कैमरन ग्रीन का शतक
बेसिन रिजर्व स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 279 रन बना लिए। कैमरन ग्रीन 103 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। न्यूजीलैंड से मैट हेनरी ने 5 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर…
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।
न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, स्कॉट कुगलेजन, मैट हेनरी और विलियम ओ’रूर्क।
#Australia #won #Wellington #Test #runs #ऑसटरलय #न #रन #स #जत #वलगटन #टसट #दसर #पर #म #नयजलड #पर #ऑलआउट #कमरन #गरन #पलयर #ऑफ #द #मच