वॉशिंगटन9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अमेरिकी स्टार्टअप एवेनायर ने अपना इनोवेटिव ऑल-सीजन मोबिलिटी इलेक्ट्रिक स्कूटर टेक्टस ग्लोबल मार्केट के लिए लॉन्च कर दिया है। खास बात ये है कि इसकी टॉप स्पीड 32 kmph है, जिससे इसके लिए किसी बीमा या लाइसेंस की जरूरत नहीं है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी का दावा है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने में 160 किलोमीटर तक की रेंज देता है। वहीं, इसमें सोलर चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलता है। कंपनी ने EV को दो वैरिएंट डीलक्स और अल्टीमेट में पेश किया है। इसके अलावा ये ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर्स से लैस है।
एंट्री-लेवल टेक्टस डीलक्स वैरिएंट की कीमत $6,995 (लगभग 5.79 लाख रुपए) और टॉप वैरिएंट टेक्टस अल्टीमेट की कीमत $8,999 (लगभग 7.45 लाख रुपए) रखी गई है। कंपनी ने टेक्टस की बुकिंग शुरू कर दी है। बायर्स इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर $100 (लगभग 8284 रुपए) टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। कंपनी ने ई-स्कूटर की डिलीवरी के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।
एवेनायर टेक्टस : डिजाइन
इलेक्ट्रिक स्कूटर खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों और शहरों में लिमिटेड स्पीड से चलने वाले लोगों के लिए डिजाइन किया गया है। वहीं, इसका पैक कैबिन कभी भी, कहीं भी सवारी करने की आजादी देता है। यह हर मौसम में चलने वाला ऑन-रोड और ऑफ-रोड मोबिलिटी स्कूटर है।
नए स्कूटर में सामान रखने के लिए अलग-अलग तरह के स्टोरेज कम्पार्टमेंट के ऑप्शन दिए गए हैं। इससे स्कूटर का इस्तेमाल मल्टीपर्पस कामों में में किया जा सकता है। एवेनायर टेक्टस तीन कलर ऑप्शन- रेड, ब्लू और ब्लैक में अवेलेबल है। यह सिंगल सीटर EV है।
एवेनायर टेक्टस : फीचर्स
इलेक्ट्रिक स्कूटर के डीलक्स वैरिएंट में A/C और हीटर का फीचर मिलता है। जबकि, टॉप वैरिएंट अल्टीमेट में रिवर्स फंक्शन के साथ फुल-थ्रॉटल, स्टोरेज कम्पार्टमेंट, गर्म और ठंडे कप होल्डर, स्टीरियो साउंड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, की-लेस एंट्री के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर, इन-बिल्ट GPS ट्रैकिंग, अलार्म वॉच, बैकअप कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, ट्रिकल सोलर-चार्जिंग, दो घंटे का फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ऑल-व्हील ड्राइव के साथ 160km तक की रेंज
परफॉर्मेंस के लिए ई-स्कूटर में ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सेटअप के साथ 2kW की डुअल इलेक्ट्रिक मोटर दी गईं हैं। इसकी टॉप स्पीड 32kmph है। इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देने के लिए डिलक्स वैरिएंट में 2.4kWh और अल्टीमेट वैरिएंट में 5.4kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। कंपनी का दावा है कि EV एक बार चार्ज करने पर 160 किलोमीटर तक की रेंज देती है।
#Avenairs #allseason #mobility #electric #scooter #Tectus #launched #ऑलसजन #मबलट #ईसकटर #एवनयर #टकटस #लनच #160km #तक #क #रज #क #सथ #ऑटनमस #डरइवग #फचर #बन #लइसस #क #भ #चल #सकग