नई दिल्ली/मुंबई4 दिन पहले
- कॉपी लिंक
बीते एक साल से मार्केट में काफी तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में लोगों की बाजार में दिलचस्पी बढ़ी है। लेकिन स्टॉक मार्केट में सीधे निवेश का मतलब है, रिस्क। ऐसे में फंड की सुरक्षा के साथ-साथ बेहतर रिटर्न के लिए बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (BAF) एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। यहां आपका फंड डेट और इक्विटी दोनों तरह के मार्केट में लगाया जाता है। इक्विटी में आपको पॉजिटिव रिटर्न मिलता है, जबकि डेट में निवेश से रिस्क कम हो जाता है।
बैलेंस्ड एडवांटेज फंड क्या है?
इसे डायनेमिक एसेट एलॉकेशन म्यूचुअल फंड भी कहा जाता है। यहां डेट और स्टॉक के बीच फंड का एलोकेशन मार्केट के कंडीशन के हिसाब से बदलता रहता है। इसमें आपके फंड को एक जगह न रख कर मार्केट की चाल के अनुसार अलग-अलग स्टॉक्स या फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स में इन्वेस्ट किया जाता है।
इन फंड्स ने पिछले कुछ साल में बेहतर रिटर्न दिए हैं। यहां हम इन्हीं फंड के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। हम ये भी बताएंगे कि यहां इन्वेस्ट करना आपके लिए कैसे बेहतर हो सकता है। डायनेमिक एसेट एलॉकेशन में फिलहाल 30 से ज्यादा स्कीम्स हैं।
यहां 3 पॉइंट्स में जानते हैं बैलेंस एडवांटेज फंड में निवेश के फायदे…
1. लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग: ये फंड उन निवेशकों के लिए अच्छा है, जो लॉन्ग टर्म में वेल्थ बनाने की सोच रहे हैं और हाई-रिस्क के लिए तैयार रहते हैं। यहां कम से कम 3 साल के लिए इन्वेस्ट करने पर बेहतर रिटर्न मिलता है।
2. डायनेमिक इन्वेस्टिंग स्ट्रैटेजी: इसमें आपके फंड मैनेजर के पास आसान और डायनेमिक स्ट्रैटजी होती है। यानी जब मार्केट बूम पर होता है, तो आपके फंड को बेचकर प्रॉफिट बुक कर लेता है और जब मार्केट में गिरावट होती है, तो इन्वेस्ट कर देता है। ये बाजार की चाल के आधार पर अलग-अलग एसेट में बजट का एलॉकेशन बदलते रहते हैं। ये पहले से तय किसी भी रेश्यो पर निर्भर नहीं रहते हैं।
3. लचीलापन या फ्लेक्सिबिलिटी: ये स्कीम्स इक्विटी में आवंटन को 65% से ज्यादा बढ़ा सकती हैं और बाजार की स्थितियों के आधार पर इसे कम भी कर सकती हैं। इसलिए, इन फंड्स का अप्रोच स्ट्रेट-फॉरवर्ड न होकर काफी ओपन और फ्लैिक्सबिल होता है। इसके चलते ये अनस्टेबल मार्केट का सबसे ज्यादा फायदा ले पाते हैं।
SIP के जरिए निवेश करना रहेगा सही
म्यूचुअल फंड में एक साथ पैसा लगाने के बजाए सिस्टमेंटिक इनवेस्टमेंट प्लान यानी SIP के जरिए निवेश करना चाहिए। SIP के जरिए आप हर महीने एक निश्चित अमाउंट इसमें लगाते हैं। इससे रिस्क और कम हो जाता है क्योंकि इससे इस पर बाजार के उतार चढ़ाव का ज्यादा असर नहीं पड़ता।
#balanced #Advantage #Funds #investment #return #बलस #एडवटज #फड #स #पए #कम #रसक #म #बहतर #रटरन #मलग #मरकट #क #तज #क #लभ #सल #म #दय #तक #क #सलन #रटरन