नई दिल्ली9 दिन पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली में 1 से 3 फरवरी 2024 तक ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024’ का आयोजन होगा। भारत मंडपम में आयोजित यह देश का पहला मेगा मोबिलिटी-शो होगा। इसमें ऑटोमोबाइल सेक्टर के रिसर्च, कॉन्सेप्ट और प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी होगी।
यहां 50 से ज्यादा देशों से 600 से ज्यादा एग्जीबिटर शामिल होंगे। इसमें दुनियाभर की नोटेबल टेक और ऑटो कंपनियां भाग लेंगी। मोबिलिटी एक्सपो में BMW, फोर्स, होंडा कार, हुंडई, इसुजु, महिंद्रा, मर्सिडीज बेंज, MG, स्कोडा, टाटा मोटर्स, टोयोटा जैसी ग्लोबल लीडर्स पार्टिसिपेट करेंगी।
एक्सपो में ग्रीन व्हीकल टेक्नोलॉजी का शोकेस होगा
इसके अलावा एक्सपो में ग्रीन व्हीकल टेक्नोलॉजी, इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट सिस्टम और अर्बन मोबिलिटी सॉल्यूशंस जैसे ड्रोन, बैटरी और चार्जिंग स्टेशन के साथ मोबिलिटी सेक्टर से जुड़े EV, हाइब्रीड, हाईड्रोजन, CNG/LNG, इथेनॉल/बायोफ्यूल में रिसर्च और टेक्नोलॉजी इनिशिएटिव्स की प्रदर्शनी होगी।
सेना के लिए इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल शोकेस हो सकते हैं
इसमें प्रोडक्ट शोकेस के साथ नॉलेज सेशन और वर्क-शॉप, कॉन्फ्रेंस, कंपनियों के CEO की राउंड टेबल मीटिंग के अलावा बिजनेस टू बिजनेस (B2B), गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट (G2G) और बिजनेस टू कंज्यूमर (B2C) इंटरेक्शन सेशन का आयोजन भी होगा। इवेंट में सेना के लिए इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल भी शोकेस हो सकते हैं।
मर्सिडीज बेंज ‘EQG SUV कंसेप्ट’ शोकेस करेगी
मर्सिडीज बेंज ने बताया कि कंपनी EQG SUV कंसेप्ट को शोकेस करेगी। इसके साथ GLA की फेसलिफ्ट और AMG GLE 53 कूप भी कंपनी इस इवेंट में दिखाएगी। ये दोनों गाड़ियां मर्सिडीज 31 जनवरी को लॉन्च करेगी। इस आयोजन में एथर, बजाज, हिरो, होंड बाइक्स, यामाहा, रॉयल एनफिल्ड, सुजुकी और TVS जैसे टू-व्हीलर लिडर्स भी अपने कंसेप्ट और मॉडल्स को शोकेस करेंगी।
EV मैन्युफैक्चरर विनफास्ट भी कार शोकेस करेगी
इसके अलावा वियतनाम का मविनफास्ट भी इस कार्यक्रम में अपनी गाड़ियों को शोकेस करेगी। इसका आयोजन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर (SIAM) कर रहा है। भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर पैसेंजर व्हीकल्स के लिए दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा सेंटर और टू-व्हीलर का दूसरा सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरर है।
ग्राफिक: अंकित पाठक
#Bharat #Mobility #Global #Expo #Details #Update #Bharat #Mandapam #भरत #मबलट #गलबल #एकसप2024 #स #फरवर #तक #हग #इसम #ऑटमबइल #सकटर #क #रसरच #कनसपट #और #परडकटस #क #परदरशन #हग #स #जयद #एगजबटर #शमल #हग