0

Bharti Airtel Q3 results: Bharti Airtel Profit jumps 54% to Rs 2,442 cr; revenue up 5.8% | भारती एयरटेल के तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित: Q3FY24 में नेट प्रॉफिट 54% बढ़कर ₹2,442 करोड़ रहा, रेवेन्यू 5.8% बढ़ा

  • Hindi News
  • Business
  • Bharti Airtel Q3 Results: Bharti Airtel Profit Jumps 54% To Rs 2,442 Cr; Revenue Up 5.8%

मुंबई4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने आज यानी सोमवार (5 फरवरी) को फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। Q3FY24 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना (YoY) आधार पर 54% बढ़कर 2,442.2 करोड़ रुपए रहा।

रेवेन्यू 5.8% बढ़कर ₹37,899 करोड़ रहा
कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 1,588.2 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। ऑपरेशंस से Q3 में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 5.8% बढ़कर 37,899.5 करोड़ रुपए रहा। पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में ये 35,804.4 करोड़ रुपए रहा था।

कंपनी का ARPU 7.7% बढ़कर ₹208 हुआ
तीसरी तिमाही के दौरान एयरटेल का इंडिया रेवेन्यू सालाना आधार पर 11.4% बढ़कर 27,811 करोड़ रुपए हो गया। एयरटेल का देश में एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) एक साल पहले के 193 रुपए से 7.7% बढ़कर 208 रुपए हो गया।

EBITDA 1.2% बढ़कर ₹20,044 करोड़ रहा
भारती एयरटेल का कसोलिडेटेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 1.2% बढ़कर 20,044 करोड़ रुपए रहा। कंपनी का EBITDA मार्जिन दिसंबर तिमाही में 52.9% रहा।

सोमवार को भारती एयरटेल का शेयर 3.23% गिरकर 1,113.60 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 6.54 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है।

सोमवार को भारती एयरटेल का शेयर 3.23% गिरकर 1,113.60 रुपए पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 6.54 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है।

#Bharti #Airtel #results #Bharti #Airtel #Profit #jumps #revenue #भरत #एयरटल #क #तसर #तमह #क #नतज #घषत #Q3FY24 #म #नट #परफट #बढ़कर #करड #रह #रवनय5.8 #बढ़