0

Business News Update; Bernard Arnault Elon Musk Net Worth | Share Market Price | बर्नार्ड अरनॉल्ट बने दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी: टॉप-10 कंपनियों में 7 का मार्केट-कैप ₹1.16 लाख करोड़ गिरा, सिट्रॉन-C3 एयरक्रॉस AT ऑप्शन में आज लॉन्च होगी

  • Hindi News
  • Business
  • Business News Update; Bernard Arnault Elon Musk Net Worth | Share Market Price

नई दिल्ली/मुंबई10 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर बर्नार्ड अरनॉल्ट से जुड़ी रही। फ्रांसीसी अरबपति और लुई वितॉ मोएट हेनेसी (LVMH) के CEO दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क को पीछे छोड़ दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं। वहीं बीते हफ्ते में मार्केट-कैप के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से 7 की वैल्यूएशन 1.16 लाख करोड़ रुपए की गिरावट देखी गई।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज सोमवार (29 जनवरी) को बढ़त देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें…

1. बर्नार्ड अरनॉल्ट बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी: मस्क को पीछे छोड़कर टॉप पर पहुंचे, इस लिस्ट में मुकेश अंबानी 11वें नंबर पर

एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी नहीं हैं। फ्रांसीसी अरबपति और लुई वितॉ मोएट हेनेसी (LVMH) के CEO बर्नार्ड अरनॉल्ट उन्हें पीछे छोड़कर पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। टेस्ला के शेयरों में गिरावट के कारण मस्क की नेटवर्थ में कमी आई है।

फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार अरनॉल्ट की नेटवर्थ अब 207 बिलियन डॉलर (करीब 17.20 लाख करोड़ रुपए) है, जबकि एलन मस्क की नेटवर्थ 204 बिलियन डॉलर (करीब 16.96 लाख करोड़ रुपए) है। वहीं जेफ बेजोस करीब 15.04 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ तीसरे नंबर पर है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे…

2. टॉप-10 कंपनियों में 7 का मार्केट-कैप 1.6 लाख करोड़ गिरा: HDFC की वैल्यू ₹32,661 करोड़ गिरी, एयरटेल सहित तीन की ₹31,017 की करोड़ बढ़ी

जनवरी के आखिरी कारोबारी हफ्ते में मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में 7 का मार्केट-कैप ₹1.6 लाख करोड़ गिर गया है। अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा और गणतंत्र दिवस की छुट्टी के चलते केवल 3 दिन चले कारोबारी हफ्ते में HDFC बैंक सबसे बड़ा लूजर रहा है।

इस दौरान इसका मार्केट कैप ₹32,661 करोड़ गिरकर ₹10.90 लाख करोड़ रह गया है। वहीं भारती एयरटेल इस दौरान टॉप गेनर रही। इसके मार्केट वैल्यू में ₹20,728 की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का मार्केट कैप ₹6.52 लाख करोड़ हो गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. मोटो G24 पावर स्मार्टफोन 30 जनवरी को लॉन्च होगा: 50MP कैमरा के साथ 6000mAh की बैटरी मिलेगी, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹10,000

मोटोरोला बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में मोटो G24 पावर स्मार्टफोन मंगलवार 30 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन में 50MP+2MP का क्वाड पिक्सल कैमरा, मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर और 6000mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी।

मोटोरोला इंडिया ने अपनी वेबसाइट, सोशल मीडिया हैंडल X औेर सेलिंग पार्टनर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसके लॉन्च की जानकारी कंफर्म की है। लॉन्चिंग की जानकारी के साथ कंपनी ने स्मार्टफोन के प्राइस को छोड़कर लगभग सभी जरूरी फीचर्स भी शेयर कर दिए हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. सिट्रॉन-C3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आज लॉन्च होगी: सितंबर-23 में मैनुअल ट्रांसमिशन में लॉन्च हुई थी कार; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹10 लाख

सिट्रॉन C3 एयरक्रॉस SUV आज यानी 29 जनवरी को भारत में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AT) ऑप्शन में लॉन्च होगी। फ्रेंच कंपनी ने पिछले साल सितंबर में इसे सिंगल पेट्रोल मैनुअल पावरट्रेन के साथ भारतीय बाजार में उतारा था। SUV की AT वैरिएंट की प्राइस (एक्स-शोरुम) ₹10 लाख से ₹15 लाख के बीच हो सकती है।

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में अब 6 स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर मिलेगा। इसे पिछले साल लॉन्च हुई 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही जोड़ा गया है। सिट्रॉन SUV में यह सिंगल ऑप्शन इंजन है, जो 190 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़े…

SIP से तैयार कर सकते हैं बड़ा फंड: इससे म्यूचुअल फंड में जोखिम हो जाता कम, जानें इससे जुड़ी 12 जरूरी बातें

अगर आप इन दिनों म्यूचुअल फंड में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP के जरिए निवेश कर सकते हैं। यह बचत और निवेश का एक बेहतरीन तरीका है। इसके जरिए आप आसानी से बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं।

SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में पैसे लगाने को लेकर लोगों के मन में इससे जुड़ी कुछ गलतफहमियां हैं। हम आपको SIP से जुड़ी 12 जरूरी बातें बता रहे हैं। ताकि आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करके बड़ा फंड तैयार कर सकें….
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

शुक्रवार 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), परसो शनिवार और कल रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के चलते शेयर-बाजर बंद रहा था, इसलिए हम आपको गुरुवार के मार्केट और सोने-चांदी का हाल बताएंगे…

पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

#Business #News #Update #Bernard #Arnault #Elon #Musk #Net #Worth #Share #Market #Price #बरनरड #अरनलट #बन #दनय #क #सबस #अमर #करबर #टप10 #कपनय #म #क #मरकटकप #लख #करड #गर #सटरनC3 #एयरकरस #ऑपशन #म #आज #लनच #हग