0

Current Affairs Oppenheimer received a total of seven Oscar awards including Best Film, PM Modi launched NaMo Drone Didi scheme | करेंट अफेयर्स 11 मार्च: ओपेनहाइमर ने बेस्ट फिल्म समेत 7 ऑस्कर अवॉर्ड जीते, पीएम मोदी ने ‘नमो ड्रोन दीदी’ स्कीम की शुरुआत की

  • Hindi News
  • Career
  • Current Affairs Oppenheimer Received A Total Of Seven Oscar Awards Including Best Film, PM Modi Launched NaMo Drone Didi Scheme

49 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
दाएं से किलियन मर्फी, एमा स्टोन, डा'वाइन जॉय और रॉबर्ट डाउनी जूनियर। - Dainik Bhaskar

दाएं से किलियन मर्फी, एमा स्टोन, डा’वाइन जॉय और रॉबर्ट डाउनी जूनियर।

  • भारत ने चार देशों के EFTA के साथ 100 बिलियन डॉलर के फ्री ट्रेड पैक्ट पर साइन किए। अडाणी ग्रुप ने एयरपोर्ट बिजनेस में 60,000 करोड़ रुपए इन्वेस्ट करने की घोषणा की। वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेंगलुरु में वंदे भारत स्लीपर ट्रेनसेट के कारबॉडी स्ट्रक्चर का उद्घाटन किया।

भारत ने चार देशों के EFTA के साथ 100 बिलियन डॉलर के फ्री ट्रेड पैक्ट पर साइन किए। अडाणी ग्रुप ने एयरपोर्ट बिजनेस में 60,000 करोड़ रुपए इन्वेस्ट करने की घोषणा की। वहीं, जस्टिस ए.एम. खानविलकर लोकपाल अध्यक्ष बने।

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

इंटरनेशनल (INTERNATIONAL)

1. ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024: 11 मार्च को लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में 96वें ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन किया गया। सेरेमनी में ओपेनहाइमर ने बेस्ट फिल्म समेत कुल सात अवॉर्ड अपने नाम किए।

हॉलीवुड एक्टर किलियन मर्फी को ओपेनहाइमर के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला।

हॉलीवुड एक्टर किलियन मर्फी को ओपेनहाइमर के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला।

  • क्रिस्टोफर नोलन को ओपेनहाइमर के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला।
  • इसी फिल्म के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला।
  • ओपेनहाइमर ने बेस्ट फिल्म एडिटिंग, बेस्ट ओरिजिनल स्कोर और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी कैटेगगरी के अवॉर्ड भी अपने नाम किए।
  • फिल्म पुअर थिंग्स ने चार कैटेगरी में ऑस्कर जीते।
  • फिल्म की लीड एक्ट्रेस एमा स्टोन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।
  • इससे पहले उन्होंने 2016 में फिल्म ला ला लैंड के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर जीता था।
  • बार्बी के सॉन्ग ‘व्हाइट वाज आई मेड फॉर’ के लिए बिली एलिश और फिनीस ओ’कोनेल ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर जीता।
  • द होल्डओवेर्स के लिए डा’वाइन जॉय रैंडोल्फ को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस बनी हैं।

लॉन्च एंड इवेंट (LAUNCH & EVENT)

2. नमो ड्रोन दीदी स्‍कीम की शुरुआत: 11 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में सशक्त नारी-विकसित भारत प्रोग्राम में शामिल हुए। उन्होंने 1 हजार दीदीयों को ड्रोन सौंपे। ये ड्रोन फसलों की निगरानी, पेस्टिसाइड्स-फर्टिलाइजर का छिड़काव और बीज बुवाई जैसे कामों में मददगार होंगे।

पीएम ने नमो ड्रोन दीदी योजना लॉन्च की, जिसके तहत 1094 प्रशिक्षित महिला ड्रोन पायलट्स को किसान ड्रोन दिए गए हैं।

पीएम ने नमो ड्रोन दीदी योजना लॉन्च की, जिसके तहत 1094 प्रशिक्षित महिला ड्रोन पायलट्स को किसान ड्रोन दिए गए हैं।

  • नमो ड्रोन दीदी स्‍कीम की शुरुआत 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी।
  • इसके तहत 1 लाख महिलाओं को अगले 5 सालों में ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा गया।
  • केंद्र सरकार की ओर से महिलाओं को ड्रोन पायलेटिंग की फ्री ट्रेनिंग और हर महीने 15,000 रुपए सैलरी भी दी जाएगी।
  • ट्रेनिंग में महिलाओं को ड्रोन का इस्तेमाल करके अलग-अलग कृषि कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
  • महिला ड्रोन पायलट को 10 से 15 गांव का एक क्लस्टर बनाकर दिया जाएगा, जिसमें एक महिला ‘ड्रोन सखी’ होगी।
  • इस योजना को देशभर के कृषि विज्ञान केंद्रों के जरिए लागू किया गया।
  • 1 फरवरी 2024 को पेश किए गए अंतरिम बजट में ड्रोन दीदी स्‍कीम के लिए 500 करोड़ रुपए आवंटित किए गए।

नेशनल (NATIONAL)

3. भारत और EFTA देशों के बीच डील हुई: 10 मार्च को नई दिल्ली में भारत ने चार देशों के ग्रुप यूरोपियन फ्री ट्रेड एसोसिएशन (EFTA) के साथ 100 बिलियन डॉलर (8.27 लाख करोड़ रुपए) के फ्री ट्रेड पैक्ट पर साइन किए। IT, ऑडियो-विजुअल और स्किल्ड प्रोफेशनल के मूवमेंट जैसे प्रमुख डोमेस्टिक सर्विसेज सेक्टर्स में इन्वेस्टमेंट और एक्सपोर्ट्स को बढ़ावा देने में मदद के लिए यह समझौता किया गया है।

यूनियन मिनिस्टर पीयूष गोयल ने कहा, 'कई रिफॉर्म्स के माध्यम से हमने व्यापार करने में आसानी को बढ़ाया है, जिससे हमारे देश को ट्रेड, मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट्स में नई ऊंचाइयों को छूने में मदद मिली है।

यूनियन मिनिस्टर पीयूष गोयल ने कहा, ‘कई रिफॉर्म्स के माध्यम से हमने व्यापार करने में आसानी को बढ़ाया है, जिससे हमारे देश को ट्रेड, मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट्स में नई ऊंचाइयों को छूने में मदद मिली है।

  • आइसलैंड, लिकटेंस्टीन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड यह चार देश EFTA का हिस्सा हैं।
  • इस एग्रीमेंट के तहत भारत चॉकलेट और घड़ियों के साथ-साथ स्विट्जरलैंड से आने वाली पॉकेट घड़ियों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी कम कर देगा।
  • अभी भारत चॉकलेट प्रोडक्ट्स पर 30% और स्विट्जरलैंड से आने वाली ज्यादातर घड़ियों पर 20% की इंपोर्ट ड्यूटी लगाता है।
  • EFTA देशों को भारत के प्रमुख एक्सपोर्ट्स में ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक केमिकल, ड्रग्स और फार्मास्यूटिकल्स, रत्न और ज्वेलरी शामिल हैं।
  • इसके अलावा, इन देशों से सोना, फार्मास्यूटिकल्स, घड़ियां और शिप और बोट्स इंपोर्ट किए जाते हैं।
  • द्विपक्षीय व्यापार में स्विटजरलैंड की हिस्सेदारी 91% है, जो इसे भारत का सबसे बड़ा EFTA ट्रेडिंग पार्टनर बनाता है।
  • एग्रीमेंट के बाद भारत स्विट्जरलैंड से आने वाली अधिकांश मशीनरी वस्तुओं और मेडिकल डिवाइस पर शुल्क को एक बार में हटा देगा।
  • भारत ने एग्रीमेंट के इंप्लिमेंटेशन के बाद पहले 10 सालों में 50 बिलियन डॉलर (4.13 लाख करोड़ रुपए) के इन्वेस्टमेंट कमिटमेंट की मांग की है।
  • इसके अलावा ब्लॉक मेंबर्स से अगले पांच सालों में 50 बिलियन डॉलर के एडिशनल इन्वेस्टमेंट का कमिटमेंट भी मांगा है।
  • इन इन्वेस्टमेंट से भारत में 1 मिलियन यानी 10 लाख डायरेक्ट जॉब्स क्रिएट होंगी।

नियुक्ति (APPOINTMENT)

4. ए.एम. खानविलकर बने लोकपाल अध्यक्ष: 10 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अजय माणिकराव खानविलकर को लोकपाल अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहे।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (बाएं) ने जस्टिस ए. एम. खानविलकर (बाएं) को शपथ दिलाई।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (बाएं) ने जस्टिस ए. एम. खानविलकर (बाएं) को शपथ दिलाई।

  • जस्टिस खानविलकर सुप्रीम कोर्ट में 6 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद जुलाई 2022 में सेवानिवृत्त हो गए थे।
  • 27 मई 2022 को न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष के रिटायर्ड होने के बाद से यह पद खाली था।
  • लोकपाल के न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार मोहंती कार्यवाहक अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे।
  • रिटायर्ड जस्टिस लिंगप्पा नारायण स्वामी, संजय यादव और ऋतुराज अवस्थी को भी लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में नियुक्त किया।
  • सुशील चंद्रा, पंकज कुमार और अजय तिर्की को लोकपाल के गैर-न्यायिक सदस्य के रूप में शपथ दिलाई।
  • लोकपाल के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति की ओर से प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति करती है।
  • लोकपाल में एक अध्यक्ष के अलावा 4-4 न्यायिक और गैर-न्यायिक सदस्य हो सकते हैं।

बिजनेस (BUSINESS)

5. एयरपोर्ट डेवलपमेंट पर फोकस करेगा अडाणी ग्रुप: 10 मार्च को अडाणी पोर्ट्स एंड सेज (SEZ) के CEO करण अडाणी ने एयरपोर्ट बिजनेस में 60,000 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की है। अडाणी ग्रुप यह इन्वेस्टमेंट अगले 10 साल में रनवे, टैक्सीवे, एयरक्राफ्ट पार्किंग स्टैंड और टर्मिनल के साथ सिटी साइड इंफ्रास्ट्रक्चर पर करेगा।

करण अडाणी ने बताया कि अडाणी ग्रुप अगले 5 साल में 30,000 करोड़ रुपए एयरपोर्ट टर्मिनल और रनवे कैपेसिटी को बढ़ाने में खर्च करेगा।

करण अडाणी ने बताया कि अडाणी ग्रुप अगले 5 साल में 30,000 करोड़ रुपए एयरपोर्ट टर्मिनल और रनवे कैपेसिटी को बढ़ाने में खर्च करेगा।

  • सिटी साइड डेवलपमेंट के लिए अगले 10 साल में 30,000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।
  • यह इन्वेस्टमेंट नवी मुंबई एयरपोर्ट के पहले फेज के डेवलपमेंट के लिए 18,000 करोड़ रुपए के खर्चे से अलग होगा।
  • इस इन्वेस्टमेंट को मिलाकर अडाणी ग्रुप एयरपोर्ट डेवलपमेंट के लिए कुल 78,000 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
  • अडाणी ग्रुप के पास इस समय टोटल 7 एयरपोर्ट्स हैं, जिनकी कैपेसिटी 10 से 11 करोड़ पैसेंजर्स की है।
  • अडाणी एयरपोर्ट्स के पास मुंबई एयरपोर्ट में 73% हिस्सेदारी है।
  • 2019 में अडाणी ग्रुप की फुली सब्सिडियरी के रूप में शामिल किया गया।
  • कंपनी देश के 6 एयरपोर्ट्स का ऑपरेशन, मैनेजमेंट और डेवलपमेंट देखती है।
  • नवी मुंबई एयरपोर्ट में अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स की 74% की हिस्सेदारी है।
  • देश के टोटल पैसेंजर मूवमेंट में 25% और एयर कार्गो ट्रैफिक में 33% कॉन्ट्रीब्यूशन करती है।

इनॉगरेशन (INAUGURATION)

6. रेलमंत्री ने वंदेभारत स्लीपर की कारबॉडी का इनॉगरेशन किया: 9 मार्च को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेंगलुरु में वंदे भारत स्लीपर ट्रेनसेट के कारबॉडी स्ट्रक्चर का उद्घाटन किया। इस ट्रेनसेट को भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) ने बेंगलुरु में अपनी रेल यूनिट में बनाया था।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (दाएं से चौथे) ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन के तीन वर्जन हैं- चेयर कार, स्लीपर और मेट्रो। चेयरकार पहले से ऑपरेशनल है। वहीं, वंदे भारत स्लीपर का इंफ्रास्ट्रक्चर रेडी है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (दाएं से चौथे) ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन के तीन वर्जन हैं- चेयर कार, स्लीपर और मेट्रो। चेयरकार पहले से ऑपरेशनल है। वहीं, वंदे भारत स्लीपर का इंफ्रास्ट्रक्चर रेडी है।

  • ट्रेन में स्पेशल रूफ डिजाइन की गई है, ताकि बर्थ के बीच प्रॉपर हाईट मिल सके।
  • इसके अलावा ट्रेन में वायरस कंट्रोल करने वाला मैकेनिज्म लगाया गया है, जो 99.99% वायरस को खत्म कर देगा।
  • ट्रेन में झटके, आवाज और वाइब्रेशन नहीं होगा, क्योंकि यह कारबॉडी बन चुकी है।
  • BMEL को वंदे भारत स्लीपर के 10 ट्रेनसेट यानी कुल 160 डब्बे बनाने का ऑर्डर दिया गया है।
  • स्लीपर वंदे भारत को एक कंसोर्टियम यानी दो कंपनियां मिलकर बना रही हैं।
  • इसमें रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) और रूस का TMH ग्रुप शामिल है।
  • इस कंसोर्टियम ने 200 में से 120 स्लीपर वंदे भारत चलाने के लिए सबसे कम बोली लगाई थी।
  • बाकी 80 ट्रेनों की सप्लाई टीटागढ़ वैगंस और BHEL का कंसोर्टियम करेगा।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

11 मार्च का इतिहास: 1948 में आज के दिन ही पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने देश के पहले स्वदेशी पोत ‘जल ऊषा’ का जलावरण किया। इसका निर्माण हिंदुस्तान शिपयार्ड कंपनी ने किया था। जल ऊषा उस समय के सबसे एडवांस वॉरशिपों में से एक था।

जल ऊषा को विशाखापट्टनम में सिंधिया शिपयार्ड में बनाया गया था।

जल ऊषा को विशाखापट्टनम में सिंधिया शिपयार्ड में बनाया गया था।

  • 2011 में भारतीय रक्षा वैज्ञानिकों ने उड़ीसा के समुद्र तट पर धनुष और पृथ्वी मिसाइलों का सफल परीक्षण किया था।
  • 2008 में NASA ने अपने यान एंडेवर को स्पेस स्टेशन की ओर रवाना किया था।
  • 1999 में पहली भारतीय कंपनी इंफोसिस इंटरनेशनल स्टॉक एक्सचेंज NASDAQ में लिस्टेड हुई थी।
  • 1942 में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का जन्म हुआ था।
  • 1881 में कलकत्ता के टाउन हॉल में रविंद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा लगाई गई थी।

खबरें और भी हैं…

#Current #Affairs #Oppenheimer #received #total #Oscar #awards #including #Film #Modi #launched #NaMo #Drone #Didi #scheme #करट #अफयरस #मरच #ओपनहइमर #न #बसट #फलम #समत #ऑसकर #अवरड #जत #पएम #मद #न #नम #डरन #दद #सकम #क #शरआत #क