0

Daughter is jealous of mother | बेटी मां से करती है ईर्ष्या: खूबसूरत मां की बेटी का व्यक्तित्व क्यों दब जाता है, बड़ी होती बेटियों की परवरिश कैसे करें

26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कहते हैं, बेटी की सबसे अच्छी फ्रेंड मां होती है। लेकिन जब मां से अपनी ही बेटी ईर्ष्या करने लगे तो क्या होता है। चैट रूम में आज चर्चा ऐसी मां-बेटी की जहां बेटी को इस बात का गुस्सा है कि मां उससे ज्यादा खूबसूरत क्यों है। रिलेशनशिप काउंसलर डॉ. माधवी सेठ बता रही हैं मां-बेटी की इस समस्या का समाधान।

मेरी उम्र 38 और बेटी की 18 साल है। पहले मैं उसकी रोल मॉडल हुआ करती थी, लेकिन अब बेटी की मुझसे जलन होने लगी है। मेरी हमेशा से बन-ठन कर रहने की आदत है। लेकिन अब जब रिश्तेदार या बेटी की सहेलियां कहती हैं कि मां तेरी बहन लगती हैं, तो उसे बहुत गुस्सा आता है।

बेटी मुझसे कहती है कि मुझे इतना सज-धज कर रहने की क्या जरूरत है। मुझे समझ नहीं आ रहा मैं क्या करूं? मुझे खुद को बदलना चाहिए या बेटी को बदलना चाहिए?

एक उम्र के बाद मां और बेटी सहेली बन जाती हैं। बेटी मां के कपड़े, जूते, गहने पहनने लग जाती है। बेटी की उम्र बढ़ने के साथ साथ मां के साथ उसका रिश्ता और गहरा होता जाता है। बेटी के कई राज सिर्फ मां जानती है।

अपनी बड़ी होती बेटी को मां आगे की जिंदगी के लिए तैयार करती है। बेटी को भी ये भरोसा होता है कि जब तक मां उसके साथ है तब तक उसका कुछ भी बुरा नहीं हो सकता।

लेकिन कई बार ऐसा नहीं हो पाता। इसकी कई वजहें हो सकती हैं। इन्हीं में से एक वजह है मां का बेटी से खूबसूरत होना।

महिलाओं के लिए खूबसूरती के मायने

चाहे किसी भी वर्ग की महिला क्यों हो, उससे हर समय खूबसूरत दिखने की उम्मीद की जाती है। महिलाओं पर खूबसूरत दिखने का इतना प्रेशर होता है कि इसके लिए वो हर मुमकिन कोशिश करती रहती हैं। परिवार या फैमिली फंक्शन में जब कोई खूबसूरत महिला आती है तो वह सबका ध्यान आकर्षित करती है। ऐसे में बाकी महिलाओं को उसकी खूबसूरती से ईर्ष्या होने लगती है।

बेटी की खूबियों को सराहें

बेटी भले ही आपसे ईर्ष्या करे, आप अपनी जिम्मेदारी से पीछे न हटें। आप खुद को बदलेंगी तो दुखी रहेंगी इसलिए बेटी को बदलें। बेटी को उसकी खूबियों के बारे में बताएं। उसकी खूबियों की तारीफ करें। उन्हें निखारने के बारे में बताएं।

बेटी डांस, सिंगिंग, पेंटिंग… जिस भी कला में अच्छी हो उसे प्रोत्साहित करें, ताकि उसका कॉन्फिडेंस बढ़े। उसे ये महसूस हो कि वह अन्य लड़कियों से ज्यादा खास है। उसके पास अलग हुनर है। इससे बेटी का ध्यान खूबसूरती पर कम और अपनी कला को निखारने पर ज्यादा रहेगा।

बेटी की ग्रूमिंग जरूरी

अपनी बड़ी होती बेटी को सजने-संवरने में मदद करें। उस पर क्या जंचता है, क्या नहीं, इसके बारे में उसे बताएं। बेटी से कहें कि वह बहुत खूबसूरत है, उसे बस अपनी खूबसूरती को निखारना है। आप दोनों जब भी कहीं जाएं तो आप अपनी तरफ से ये कोशिश करें कि बेटी भी आपकी तरह ही खूबसूरत दिखे। उसे ये न महसूस हो कि वह मां से कम खूबसूरत दिख रही है।

बेटी का मां पर भरोसा

बड़ी होती बेटी को अपनी मां पर ये भरोसा होना चाहिए कि मां उसका सपोर्ट सिस्टम है। उसे मां से अपनी कोई भी बात कहने में हिचक महसूस नहीं होनी चाहिए। आप भी बेटी को ये यकीन दिलाएं कि वो भी आपकी तरह ही खूबसूरत है, बस उसे खुद पर ध्यान देने की जरूरत है। बेटी को समझाएं कि आप उसे खुद से भी ज्यादा खूबसूरत बना देंगी।

आपकी इस पहल से बेटी का कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और वह आप पर पहले से भी ज्यादा भरोसा करने लगेगी।

चैट रूम की एक और खबर पढ़ें-

पति को टिप-टॉप पत्नी चाहिए, ताने देता, मजाक उड़ाता, ठीक से बात नहीं करता, दूसरी महिलाओं से मेरी तुलना करता है

महिलाओं पर खूबसूरत दिखने का प्रेशर हर उम्र में रहता है। ये प्रेशर कई बार महिलाओं को बोझ लगने लगता है। चैट रूम ने आज चर्चा एक ऐसे कपल की जहां पति चाहते हैं कि पत्नी हर समय टिप-टॉप दिखे, लेकिन पत्नी को इससे चिढ़ होने लगती है। रिलेशनशिप काउंसलर डॉ. माधवी सेठ बता रही हैं पति-पत्नी की इस समस्या का समाधान। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पति-पत्नी में क्यों बढ़ रही बांझपन की समस्या, अपनी कमी छुपाने के लिए कपल कहते झूठ, रिश्ते में बढ़ती हैं दूरियां और तनाव

ऐसे कपल्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिनमें शारीरिक रूप से कोई कमी नहीं है, फिर भी उन्हें संतान का सुख नहीं मिल पा रहा है। चैट रूम में आज चर्चा एक ऐसे कपल की, जिनके रिश्ते में दूरियां बढ़ने लगी हैं और इसकी वजह है औलाद न होना। रिलेशनशिप काउंसलर डॉ. माधवी सेठ ने कपल की समस्या को समझा और उसका समाधान बनाते की कोशिश की।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।​​​​​​​

खबरें और भी हैं…

#Daughter #jealous #mother #बट #म #स #करत #ह #ईरषय #खबसरत #म #क #बट #क #वयकततव #कय #दब #जत #ह #बड़ #हत #बटय #क #परवरश #कस #कर