2 दिन पहले
- कॉपी लिंक
मल्टी टैलेंटेड पर्सनालिटी फरहान अख्तर एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर, राइटर, फिल्ममेकर और परफॉर्मर भी हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो गिटार पर 70 के दशक की क्लासिक कल्ट फिल्म ‘शोले’ की थीम बजाते नजर आ रहे हैं।
फरहान ने यह वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया।
वीडियो शेयर कर पूछा- पहचानी यह थीम?
फरहान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में फरहान सूट पहनकर सोफे पर बैठे गिटार पर 1975 में रिलीज हुई रमेश सिप्पी की फिल्म ‘शोले’ की थीम बजाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए फरहान ने लिखा, ‘पहचानी यह थीम? #themesforlife.’
फरहान की वाइफ शिबानी समेत कई सेलेब्स ने इस वीडियो पर अपने रिएक्शन दिए हैं।
बहन जोया और वाइफ शिबानी ने किया कमेंट
फरहान के इस वीडियो पर उनकी बहन और फिल्ममेकर जोय अख्तर ने स्माइल इमोजी शेयर की है। वहीं वाइफ शिबानी दांडेकर ने हार्ट इमोजी बनाया। शोले के लीड एक्टर रहे अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने भी इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने फरहान के लिए हग इमोजी बनाया। वहीं सिंगर शान ने लिखा- ‘लव्ड इट’।
डॉन-3 के मेकर्स ने फिल्म से रणवीर का एक टीजर शेयर किया था। इसे लेकर सोशल मीडिया पर रणवीर को ट्रोल किया गया था।
डॉन-3 पर काम शुरू करने वाले हैं फरहान
वर्कफ्रंट पर फरहान की अगली फिल्म ‘डॉन-3’ है। बाॅलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो फरहान इस फिल्म काे जल्द शुरू करने वाले हैं। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि इन दिनों फिल्म कास्टिंग स्टेज पर है। अगले महीने इसका प्री-प्रोडक्शन वर्क शुरू हो जाएगा। इस साल अगस्त से मेकर्स इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे।
डॉन-3 में रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे। इससे पहले इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘डॉन’ 2006 और दूसरी फिल्म ‘डॉन-2’ 2011 में रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों में शाहरुख खान ने लीड रोल प्ले किया था।
#Farhan #Akhtar #played #iconic #Sholay #theme #guitar #Viral #Video #Wife #Shibani #Dandekar #Abhishekh #Bachchan #reacts #फरहन #न #गटर #पर #बजई #आइकनक #शल #क #धन #अभषक #बचचन #न #दय #रएकशन #सगर #शन #बल #लवड #इट #जलद #डन3 #पर #जटग #फलममकर