- Hindi News
- Business
- Fixed Deposit FD Backed Credit Card Features Explained | Credit Cards Against FD
नई दिल्ली4 दिन पहले
- कॉपी लिंक
क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना लोग काफी कन्वेनिएंट मानते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें करीब 50 दिन के लिए बिना किसी ब्याज के पैसों के इस्तेमाल की सुविधा मिलती है। अगर सिबिल स्कोर और इनकम जैसे पैरामीटर सही हो तो क्रेडिट कार्ड मिलना आसान हो जाता है।
लेकिन अगर सिबिल स्कोर डाउन हो और सैलरी भी कम हो तो कई बैंक क्रेडिट कार्ड जारी नहीं करते। ऐसे में FD-बैक्ड क्रेडिट कार्ड एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें भी आपको नॉर्मल क्रेडिट कार्ड की तरह ही पेमेंट करने पर रिवॉर्ड और दूसरी सुविधाएं मिलती है।
आज की इस स्टोरी में हम FD बैक्ड क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारी बता रहे हैं…
क्या है FD-बैक्ड क्रेडिट कार्ड?
यह एक सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड है। इसे इश्यू करने के लिए बैंक कोलेटरल के तौर पर आपको FD कराने के लिए कहता है या पहले से किसी FD पर कार्ड इश्यू करता है। अगर कोई भी कार्ड यूजर पेमेंट डिफॉल्ट करता है तो बैंक FD से से रकम को वसूल लेता है।
इन कार्ड्स की क्रेडिट लिमिट आपके FD में जमा राशि का 80%-90% तक होती है। वहीं, कई बैंक इन क्रेडिट कार्ड पर अनसिक्योर्ड या नॉर्मल क्रेडिट कार्ड की तुलना में ब्याज भी कम लेते हैं। इसके अलावा इन कार्ड्स का एनुअल मेंटेनेंस चार्ज भी काफी कम या जीरो होता है।
टैक्स सेवर FD पर नहीं मिलता है क्रेडिट कार्ड
बैंक किसी भी टैक्स सेविंग डिपॉजिट पर FD-बैक्ड क्रेडिट कार्ड इश्यू नहीं करता है। फ्लैक्सी डिपॉजिट जिनमें ऑटो-स्विप की सुविधा होती है, इन पर भी बैंक FD-बैक्ड क्रेडिट कार्ड इश्यू नहीं करता है। इसके लिए आपके पास नॉर्मल FD ही होनी चाहिए।
#Fixed #Deposit #FDBacked #Credit #Card #Features #Explained #Credit #Cards #फकसड #डपजट #पर #मलत #ह #FDबकड #करडट #करड #जम #रश #क #तक #क #लमट #नरमल #करडट #करड #क #तलन #म #बयज #भ #कम