नई दिल्ली14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI सर्विस रोलआउट की है। यूजर्स इस सर्विस के जरिए QR कोड की मदद से पेमेंट कर सकेंगे, बिजली का बिल भर सकेंगे और मोबाइल रिचार्ज जैसी डिजिटल सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकेंगे।
कंपनी ने इसके लिए एक्सिस बैंक से पार्टनरशिप की है। इस बात की जानकारी कंपनी के चीफ कॉर्पोरेट अफेयर ऑफिसर रजनीश कुमार ने दी है। रजनीश के मुताबिक, कंपनी का अपना UPI उसके 50 करोड़ रजिस्टर्ड ग्राहक और 14 लाख सेलर्स को सीधा लाभ पहुंचाएगा।
ऐसे एक्टिवेट होगी फ्लिपकार्ट UPI
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में फ्लिपकार्ट ऐप ओपन करें।
- इसके बाद ‘स्कैन एंड पे’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां आप ‘माय UPI’ ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
- इसके बाद अपने बैंक का नाम सिलेक्ट करें।
- अब अपनी बैंक डिटेल्स डालें।
- अब आपके डिटेल्स का SMS वेरिफिकेशन होगा।
- इसके बाद आपका फ्लिपकार्ट UPI एक्टिवेट हो जाएगा।
रुपे क्रेडिट कार्ड भी हो सकता है लिंक
इसके साथ ही इससे दूसरे थर्ड पार्टी UPI ऐप जैसे पेटीएम, फोनपे, गूगल और अमेजन-पे पर से डिपेंडेंसी कम होगी। इसे आप रुपे क्रेडिट कार्ड को भी लिंक कर सकेंगे।
हाल ही में, फूड एग्रीगेटर जोमैटो ने भी अपना UPI सर्विस लॉन्च किया था। इसके अलावा टाटा न्यू,मेक माय ट्रिप और व्हाट्सएप के भी अपने UPI सर्विसेज हैं।
फ्लिपकार्ट ने 2016 में फोनपे खरीदा था
फ्लिपकार्ट ने 2016 में पेमेंट सर्विस प्रोवाइड करने वाला ऐप फोनपे को खरीद लिया था। फ्लिपकार्ट के ओनरशिप में फोनपे भारत का पॉपुलर UPI पेमेंट ऐप बनकर उभरा था। हालांकि, 2022 में दोनों कंपनियां अलग हो गईं थी।
फरवरी में 1,210 करोड़ UPI ट्रांजेक्शन
फरवरी में 1,210 करोड़ UPI ट्रांजेक्शन हुए, जिनके जरिए 18.30 लाख करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई। पिछले साल के फरवरी के मुकाबले इसमें 61% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, जनवरी में UPI के जरिए 1,220 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए। इसमें 18.41 लाख करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर हुई थी।
#Flipkart #UPI #Flipkart #UPI #Payment #Services #Details #Update #Axis #Bank #फलपकरट #न #अपन #UPI #सरवस #रलआउट #क #इसक #जरए #यजरस #सभ #तरह #क #डजटल #पमट #कर #पएग #कपन #न #एकसस #बक #स #परटनरशप #क