0

GG vs DC WPL 2024 Gujarat Giants vs Delhi Capitals Meg Lanning | गुजरात जायंट्स की WPL-2 में लगातार चौथी हार: दिल्ली कैपिटल्स ने 25 रन से हराया, लेनिंग का अर्धशतक, जोनासेन को 3 विकेट

6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गुजरात जायंट्स को लगातार चौथे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। रविवार को गुजरात को दिल्ला कैपिटल्स ने 25 रन से हराया। अब गुजरात को टूर्नामेंट में जीवित रहने के लिए हर मुकाबला जीतना होगा। उसके 4 मैच बाकी है।

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को गुजरात जायंट्स टॉस जीतने ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। दिल्ली ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 163 रन बनाए। जवाब में गुजरात 20 ओवर में 8 विकेट पर 138 रन ही बना सका।

दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग ने 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। लववहीं, जेस जोनासेन और राधा यादव ने 3-3 विकेट लिए।

प्लेयर ऑफ द मैच…

लेनिंग ने ओपनिंग पारी संभाली
गुजरात के लिए मेग लेनिंग और शैफाली वर्मा ने ओपनिंग की। दोनों के बीच केवल 20 रन की साझेदारी हुई और वर्मा 9 बॉल में 13 रन बना कर आउट हुई। हालांकि, लेनिंग ने कप्तानी पारी खेली और 134.15 के स्ट्राइक रेट के साथ 6 चौके और 1 छक्का लगा कर 41 गेंदों पर 55 रन बनाए ।

लेनिंग के अलावा, एलिस कैप्सी ने 17 गेंदों पर 27 रन की और एनाबेल सदरलैंड ने 12 बॉल पर 20 रन की पारी खेली। कैप्सी ने 5 चौके लगाए। जबकि सदरलैंड ने 2 चौके और 1 छक्का लगाया।

भारत की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स छाप छोड़ने में नाकाम रहीं और 10 गेंदों का सामना करने के बाद केवल 7 रन ही बना सकीं। आखिर में शिखा पांडे 14 रन बनाकर क्रीज पर टिकी रहीं और 2 महत्वपूर्ण चौके लगाकर दिल्ली के स्कोर को स्कोरबोर्ड पर आगे बढ़ाया।

अरुणदती रेड्डी 5 रन और राधा यादव 5 रन बना कर आउट हुई।

मेघना ने लिए 4 विकेट
मेघना सिंह ने गुजरात के लिए शानदार बॉलिंग की। वे तीसरे ओवर में शेफाली को आउट कर उन्होंने गेम में पहली सफलता हासिल की। 29 वर्षीय गेंदबाजी ऑलराउंडर ने 13वें ओवर में दिल्ली की कप्तान लेनिंग का विकेट भी हासिल किया। मेघना ने दिल्ली के दोनों सलामी बल्लेबाजों के अलावा 7वें और 20वें ओवर में एलिक कैप्सी और राधा यादव के विकेट लिए।

मेघना के अलावा एश्ले गार्डनर ने दो विकेट लिए। वहीं, तनुजा कंवर और मन्नत कश्यप ने एक-एक विकेट लिया।

गुजरात की बल्लेबाजी फेल
गुजरात जायंट्स की बल्लेबाजी पूरी तरह फेल रही। बेथ मूनी और लौरा वोल्वार्ट ने ओपन किया। वोल्वार्ट 0 रन पर ही आउट हो गई। मूनी 12 रन बना कर आउट हुई। फीब लिचफील्ड 15 रन और वेदा कृष्णमूर्ति 12 रन ही बना सकी।

टीम के लिए एश्ले गार्डनर 15+ रन बनाने वाले इकलौती बैटर रही। उन्होंने 40 रन की पारी खेली। इनके अलावा कैथरीन ब्राइस 3 रन, तनुजा कंवर 13 रन और तरन्नुम पठान 9 रन बना कर आउट हुई। मेघना सिंह 10 रन और सयाली सथगकरे 7 रन बनाकर नाबाद रही।

जेस-राधा ने 3-3 विकेट लिए
दिल्ली के लिए जेस जोनासन और राधा यादव ने 3-3 विकेट लिए। जोनासन ने 5वें ओवर में बेथ मूनी और फीब लिचफील्ड को चलता किया। वहीं, 15वें ओवर में एश्ले गार्डनर की विकेट ली। जबकि, राधा यादव ने 8वे ओवर में कृष्णमूर्ति, 11वें ओवर में कैथरीन ब्राइस और 17वें ओवर में तनुजा कंवर का विकेट लिया।

पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आया दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स टूर्नामेंट की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गया है। टीम के 4मैच में 3 जीत के साथ 6 पॉइंट्स है। वहीं, गुजरात टेबल में जीरो पॉइंट्स के साथ आखिरी नंबर पर है।

खबरें और भी हैं…

#WPL #Gujarat #Giants #Delhi #Capitals #Meg #Lanning #गजरत #जयटस #क #WPL2 #म #लगतर #चथ #हर #दलल #कपटलस #न #रन #स #हरय #लनग #क #अरधशतक #जनसन #क #वकट