0

Government should shut down 2G and 3G networks | 2G और 3G नेटवर्क को बंद करे सरकार: जियो ने TRAI को दिया सुझाव, 2G यूजर्स को 5G पर शिफ्ट करने की पॉलिसी बनाएं

नई दिल्ली8 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने सरकार को देश में 2G और 3G नेटवर्क सर्विसेज को बंद कर मौजूदा यूजर्स को 4G और 5G नेटवर्क पर शिफ्ट करने की सलाह दी है। कंपनी ने कहा कि इससे गैर जरूरी नेटवर्क कॉस्ट बचाई जा सकेगी। जियो ने सरकार से इसके लिए पॉलिसी बनाने के लिए भी कहा है।

हाल ही में, टेलीकॉम रेगुलरिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने ‘डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन थ्रू 5G इकोसिस्टम’ नाम से एक कंसल्टेशन पेपर जारी कर टेलिकॉम ऑपरेटर्स की सलाह मांगी थी।

2G और 3G फास्ट नेटवर्क कनेक्टिविटी में बैरियर
जियो और VI ने कहा है की 2G और 3G फास्ट नेटवर्क कनेक्टिवटी में बैरियर की तरह है, जो डिजिटल डिवाइडेंस बढ़ाते हैं और 5G इकोसिस्टम पर इम्पैक्ट डालते हैं। इसके साथ ही इन नेटवर्क्स को चलाने में गैर जरूरी कॉस्ट भी लगती है।

डिजिटल ट्रांसमिशन में 5G महत्वपूर्ण
जियो ने TRAI को भेजे अपने जवाब में लिखा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि 5G नेटवर्क स्पीड और कनेक्टिविटी के मामले में बेहतर है। इनका नेटवर्क अलग-अलग इंडस्ट्रिज में चेंजेज को बढ़ावा देने के लिए बड़ी भूमिका निभाएंगे।

ज्यादातर यूजर्स पुराने नेटवर्क का यूज करते हैं: VI
वोडाफोन-आइडिया ने अपने जवाब में कहा कि देश में लोगों का एक बड़ा हिस्सा अब भी 2G का उपयोग कर रहा है। कनेक्टिविटी की उपलब्धता के बावजूद 4G और 5G तक पहुंचने में सक्षम नहीं है।

जल्द महंगे हो सकते हैं 5G प्लान
जियो और एयरटेल दोनों टेलीकॉम कंपनियां लगभग एक साल से अनलिमिटेड डेटा प्लान के साथ 4G के रेट्स पर 5G सर्विसेज दे रही हैं। मौजूदा सब्सक्राइबर्स को 5G पर अपग्रेड करवाने के लिए 4G रेट पर ये सर्विस दी जा रहीं हैं। एनालिस्ट्स का अनुमान है कि यह स्थिति जल्द बदल सकती है, क्योंकि ये कंपनियां सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ने के साथ अपना रेवेन्यू बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं। इसलिए कंपनियों के 5G प्लान 4G की तुलना में 5-10% तक महंगे हो सकते हैं।

#Government #shut #networks #और #नटवरक #क #बद #कर #सरकर #जय #न #TRAI #क #दय #सझव #यजरस #क #पर #शफट #करन #क #पलस #बनए