0

Hardik Pandya Rohit Sharma Captaincy Change Controversy | IPL 2024 – MI | रोहित से कप्तानी छीनने के सवाल पर हार्दिक मौन: ​कोच बाउचर भी कुछ नहीं बोले; जर्नलिस्ट ने पूछा था- किस कारण पंड्या को कप्तान बनाया

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मुंबई इंडियंस ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें कप्तान हार्दिक पंड्या और कोच मार्क बाउचर ने मीडिया से बात की। - Dainik Bhaskar

मुंबई इंडियंस ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें कप्तान हार्दिक पंड्या और कोच मार्क बाउचर ने मीडिया से बात की।

भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने MI का कप्तान नियुक्त होने के बाद पहली बार बात की, कोच मार्क बाउचर के साथ प्री-सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, रोहित के कप्तानी से हटाए जाने के सवाल पर कुछ नहीं कहा।

एक जर्नलिस्ट ने पूछा, वह एक कारण क्या था कि मैनेजमेंट ने फैसला किया कि रोहित शर्मा को MI का कप्तान नहीं होना चाहिए और हार्दिक को कप्तान होना चाहिए? इसपर कप्तान पंड्या और हेड कोच दोनों ने सवाल को छोड़ दिया और आगे बढ़ गए।

बाद में रोहित के साथ खेलने के सवाल पर हार्दिक बोले, रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हैं जिससे मुझे मदद मिलेगी, इस टीम ने जो हासिल किया है, वह सब उनकी कप्तानी में ही आया है। मैं इसे आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा।

वे आगे बोले, मैंने पूरा करियर उनकी कप्तानी में खेला और मुझे पता है कि उनका हाथ हमेशा मेरे कंधे पर रहेगा।

MI रोहित से छीनकर हार्दिक को कप्तानी सौपी

MI मैनेजमेंट ने हार्दिक को इस सीजन के ऑक्शन से पहले 15 करोड़ रुपए में गुजरात से ट्रेड कर लिया। MI ने गुजरात को इसके लिए 15 करोड़ रुपए देने के साथ अलग से रकम भी दी। ऑक्शन से पहले ही मैनेजमेंट ने रोहित को हटा कर हार्दिक को कप्तान भी बना दिया था। इससे फैंस में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान और पांच बार के IPL विनर रोहित शर्मा को हटाए जाने से नाराजगी है।

हार्दिक फिर ऑलराउंडर की भूमिका में दिखेंगे
हार्दिक बोले कि वह इस सीजन में MI के लिए बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी भी करेंगे, चोट की चिंताओं के कारण पहले वह केवल बल्लेबाज ही बने हुए थे। उन्होंने कहा, मैं गेंदबाजी करूंगा।

कप्तानी के विवाद को लेकर पंड्या बोले, मैं फैंस की भावनाओं का सम्मान करता हूं और सिर्फ यही सोचना चाहूंगा कि बतौर कप्तान टीम के लिए क्या बेहतर कर सकता हूं।

वानखेड़े मेरा पसंदीदा मैदान – हार्दिक
हार्दिक ने अपनी वापसी पर कहा, वापस आना एक अद्भुत एहसास है। 2015 के बाद से मैंने जो कुछ भी जाना है वह इसी सफर से हुआ है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां तक पहुंच सकूंगा। मैं अपने पसंदीदा मैदान वानखेड़े में खेलने के लिए उत्सुक हूं।

बुमराह हमारे नंबर-1 गेंदबाज- हार्दिक
हार्दिक ने यह भी कहा कि वह भारतीय टीम के साथी जसप्रीत बुमराह के साथ वापस आने पर उत्सुक है। हार्दिक बोले, जस्सी (जसप्रीत) हमारे नंबर-1 प्लेयर है। युवा उनकी वापसी पर खुश हैं, पिछले साल वे चोट के कारण नहीं खेल सके, लेकिन अब वे पूरे जोश के साथ कैंप में युवाओं के साथ समय बिताएंगे।

हार्दिक ने गुजरात को पहली बार में चैंपियन बनाया था
मुंबई की फ्रेंचाइजी ने कप्तानी के लिए रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पंड्या पर भरोसा जताया है। पंड्या ने पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया था। गुजरात की टीम 2022 के सीजन में चैंपियन बनी और 2023 में रनरअप रही। गुजरात टाइटंस ने पंड्या के जाने के बाद शुभमन गिल को कप्तान बनाया।

मुंबई IPL की दूसरी सबसे सफल टीम
मुंबई इंडियंस IPL की सबसे सफल टीमों में से एक है। टीम ने अब तक 5 खिताब जीते हैं। सभी खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में आए। फ्रेंचाइजी सबसे ज्यादा IPL टाइटल जीतने के मामले में चेन्नई सुपरकिंग्स के बराबर है, चेन्नई ने भी 5 खिताब जीते हैं। साथ ही चेन्नई की टीम 6 बार रनरअप रही है, जबकि मुंबई इंडियंस एक ही बार रनरअप रही है। इसलिए CSK लीग की सबसे सफल टीम है।

खबरें और भी हैं…

#Hardik #Pandya #Rohit #Sharma #Captaincy #Change #Controversy #IPL #रहत #स #कपतन #छनन #क #सवल #पर #हरदक #मन #कच #बउचर #भ #कछ #नह #बल #जरनलसट #न #पछ #थ #कस #करण #पडय #क #कपतन #बनय