नई दिल्ली34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हुंडई मोटर इंडिया आज यानी 11 मार्च को अपनी पॉपुलर मिड साइज SUV क्रेटा एन-लाइन लॉन्च करेगी। यह N-लाइन की तीसरी मॉडल कार है। साउथ कोरियन कार मेकर ने इसकी बुकिंग पहले से ही शुरू कर दी है।
बायर्स इसे 25,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर ऑफलाइन बुक करवा सकते हैं। हुंडई क्रेटा एन लाइन की कीमत 17.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
किआ सेल्टोस GTX+ और X-लाइन से होगा मुकाबला
इसका सीधा मुकाबला किआ सेल्टोस GTX+ और X-लाइन से रहेगा। इसे स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगुन GT लाइन से स्पोर्टी ऑप्शन के तौर पर भी चुना जा सकेगा।
इसके अलावा सेगमेंट में इसका मुकाबला किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, MG एस्टर, फॉक्सवैगन टाइगुन और सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस से है।
क्रेटा का फेसलिफ्ट वर्जन जनवरी-2024 में लॉन्च किया गया था।
हुंडई क्रेटा एन-लाइन : एक्सटीरियर डिजाइन
क्रेटा एन-लाइन टेस्टिंग को दौरान कई बार देखी जा चुकी है। इसमें नई ग्रिल, कनेक्टेड LED DRL और स्टाइलिश फ्रंट बंपर मिलेगा। फ्रंट में हुंडई लोगो की जगह को बदला जाएगा।
इसके अलावा बाकी डिजाइन रेगुलर क्रेटा जैसा रहेगा, हालांकि एन लाइन में कुछ स्पोर्टी रेड असेंट मिलेंगे और इसके अलॉय व्हील का डिजाइन भी अलग होगा। कार के रियर में ड्यूल-टिप एग्जॉस्ट के साथ स्पोर्टी बंपर दिया जाएगा।
हुंडई क्रेटा एन-लाइन : इंटीरियर डिजाइन
इंटीरियर के मामले में नई हुंडई क्रेटा एन-लाइन हाल ही में लॉन्च हुई रेगुलर क्रेटा फेसलिफ्ट की तरह हाई-टेक फीचर्स से लैस होगी। इसमें ऑल-ब्लैक केबिन थीम के साथ रेड असेंट और स्टीयरिंग व्हील और हेडरेस्ट पर ‘एन-लाइन’ बैजिंग दी जा सकती है। कार का डैशबोर्ड रेगुलर मॉडल से ही लिया जाएगा। इसमें डुअल स्क्रीन सेटअप के साथ कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस मिलेंगे, जो इसके प्रीमियम लुक को ओर बढ़ाएंगे।
हुंडई क्रेटा एन-लाइन : परफॉर्मेंस
क्रेटा एन लाइन में 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो इस सेगमेंट में सबसे पावरफुल टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा। यह इंजन 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्चल ट्रांसमिशन का विकल्प मिल सकता है।
हुंडई क्रेटा एन-लाइन : फीचर्स
डुअल कैमरा डेशकैम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल-जोन AC, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट वेंटीलेटेड सीट, पैनोरमिक सनरूफ, 10.25-इंच टचस्क्रीन, एडजस्टेबल रियर हैडरेस्ट, 60:40 स्प्लिट रियर बेंच और 2-स्टेप रिक्लाइनर सीट जैसे फीचर शामिल हैं।
हुंडई क्रेटा एन-लाइन : सेफ्टी फीचर्स
हुंडई ने जनवरी-2024 में न्यू जनरेशन क्रेटा को भारत में लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सहित 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च किया था। ये फीचर्स एन-लाइन में भी मिलेंगे।
इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), रियर पार्किंग कैमरा, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, सभी पैसेंजर के लिए रिमाइंडर के साथ 3-पॉइंट सीटबेल्ट, ABS के साथ EBD और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।
इसके अलावा, फेसलिफ्ट क्रेटा में नई वरना सेडान की तरह लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी दी गई। इसमें सेंसर्स और फ्रंट कैमरा के जरिए क्रेटा में फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर्स हैं।
#Hyundai #Creta #NLine #Features #special #details #launch #date #हडई #करट #Nलइन #आज #लनच #हग #मड #सइज #SUV #क #ऑफलइन #बकग #शर #सकड #कशक #स #हग #मकबल #एकसपकटड #परइस #लख