- Hindi News
- Career
- IIM Indore, In Its Recent Research, Cited Lack Of Education As The Reason For The Disappearance Of Girls.
12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की मलिन बस्तियों में नाबालिग, खासतौर पर 13 से 17 साल की उम्र की लड़कियों के लापता होने के मामले बढ़ गए हैं। IIM इंदौर ने इस विषय पर इस तरह की पहली स्टडी की है। इस रिपोर्ट में IIM इंदौर ने लापता बच्चों के बारे में कुछ चौंकाने वाले नतीजे दिए हैं।
इंस्टिट्यूट ने बीते 5 सालों में अपने घरों से गायब हुईं 79 लड़कियों की केस स्टडी की। इस रिपोर्ट में बताया गया कि अधिकतर लड़कियां अपने घर में शिक्षा की कमी, पारिवारिक दबाव, बच्चियों पर शादी के दबाव के चलते घर से भाग गईं और अब वो अपने घर वापस नहीं लौटना चाहती हैं।
IIM ने बताया एजुकेशन की कमी को वजह
रिपोर्ट में बताया गया कि किडनैपिंग या बाहरी चकाचौंध से आकर्षित होकर लड़कियों के घर से लापता होने के मामले कम हैं, वहीं पारिवारिक माहौल और पढ़ाई-करियर के बेहतर अवसर तलाशने के लिए ज्यादा लड़कियों ने घर छोड़ा है।
IIM ने इस रिपोर्ट के साथ ये भी सिफारिश की है कि स्कूली सिलेबस में क्लास 8वीं से 12वीं के स्टूडेंट्स को अनिवार्य रूप से सेक्स एजुकेशन दिया जाना चाहिए। IIM ने दावा किया है कि इससे नाबालिगों के गायब होने में कमी आएगी।
डायरेक्टर हिमांशु राय ने बताया कि स्टडी में ये भी पता चला है कि इसमें चंदन नगर, आजाद नगर, लसूड़िया, द्वारकापुरी और भंवरकुआं शामिल हैं। ये सभी वो एरिया हैं, जिनके आसपास अर्बन स्लम एरिया हैं और इसमें 75% लड़कियां हैं।
लड़कियों के बीच अवेयरनेस को बताया जरूरी
लड़कियों को पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की जानकारी दी जानी चाहिए। लड़कियां सिनेमा हॉल जाती हैं। ऐसे में, सिनेमा हॉल में शॉर्ट फिल्म चलाई जानी चाहिए, जिससे नाबालिगों को इसके बारे में पता चले।
IIM ने कहा है कि नाबालिगों को फिजिकल परेशानियों के बारे में बताया जाना चाहिए। इसे स्कूली करिकुलम में शामिल करने के लिए राज्य सरकार से भी सिफारिश करना जरूरी है। इस रिसर्च में टीम ने गुम बच्चे-बच्चियों के मामलों की जांच करने वाले पुलिसकर्मियों से भी बात की है। IIM ने ऐसे पुलिसकर्मियों को भत्ता, पुरस्कार, सराहना और फैमिली काउंसिलिंग सेल के बनाने की सिफारिश की हैI
देश के प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट्स में शामिल है IIM इंदौर
IIM इंदौर हायर एजुकेशन मैनेजमेंट एजुकेशन और ट्रेनिंग देने के उद्देश्य से, हायर एजुकेशन, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने IIM इंदौर को इंस्टिट्यूट के रूप में स्थापित किया।
इन इंस्टिट्यूटस को प्रमुख मैनेजमेंट के रूप में मान्यता दी गई है, जो एजुकेशन, रिसर्च और इंडस्ट्री के साथ बातचीत के लिए दुनिया में सर्वश्रेष्ठ के बराबर हैं।
#IIM #Indore #research #cited #lack #education #reason #disappearance #girls #EduCare #नयज #पढईकरयर #क #बहतर #मक #क #लए #घर #स #गयब #ह #रह #नबलग #लडकय #IIM #इदर #न #जर #क #रपरट