0

IND vs AUS LIVE Score | India U19 vs Australia U19 World Cup Final LIVE Score Update | अंडर-19 वर्ल्ड कप में IND-AUS फाइनल आज: टूर्नामेंट फाइनल में तीसरी बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें; पॉसिबल प्लेइंग-11

  • February 11, 2024

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। मैच बेनोनी के विलोमूर पार्क में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस दोपहर 1:00 बजे होगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया तीसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने होंगे। इससे पहले, दोनों देशों के बीच 2 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया और दोनों ही मौकों पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया।

2018 के अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया था। वहीं 2012 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था।

हेड-टु-हेड में भारत आगे, 37 में 23 मैच जीते
यूथ वनडे के हेड-टु-हेड में भारत का परफॉर्मेंस ऑस्ट्रेलिया से बेहतर है। दोनों टीमों के बीच अब तक 37 यूथ वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 23 जीते हैं, जबकि 14 ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे हैं। वहीं अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 8 बार आमने-सामने हुईं। इसमें भी भारत हावी रहा।

दोनों टीमों के बीच अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप के हेड टु हेड नीचे ग्राफिक में देखें…

भारत टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। टीम पांच बार टाइटल जीती है। वहीं इस सीजन में भी टीम का सफर शानदार रहा। टीम ने अपने सभी मैच जीते हैं। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया दूसरी सबसे सफल टीम है। टीम ने तीन खिताब जीते हैं। इस सीजन में टीम को एक मैच में हार मिली है। वो भी पहले मैच में बांग्लादेश ने पांच विकेट से हराया था।

उदय सहारन टॉप स्कोरर
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की सबसे बड़ी ताकत उसकी बैटिंग है। टूर्नामेंट में टीम के टॉप स्कोरर कप्तान उदय सहारन हैं। उन्होंने 6 मैच में 389 रन बनाए हैं। उदय टूर्नामेंट के भी टॉप स्कोरर हैं। वो तीन अर्धशतक और एक शतक लगाए हैं। दूसरे नंबर पर मुशीर खान हैं। वो 2 शतक लगा चुके हैं। टॉप विकेट टेकर में सौम्य पांडे पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 6 मैचों में 17 विकेट लिए हैं।

टॉम स्ट्रैकर पांच मैचों में 12 विकेट लिए
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनर हैरी डिक्सन टॉप रन स्कोरर हैं। उन्होंने 6 मैच में 267 रन बनाए हैं। वहीं टीम में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर टॉम स्ट्रैकर हैं। उन्होंने पांच मैचों में 12 विकेट लिए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो भारतीय मूल के खिलाड़ी
अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो खिलाड़ी भारतीय मूल हैं। ये दोनों पंजाब के हैं। हरजस सिंह और हरकीरत सिंह बाजवा के परिजन ऑस्ट्रेलिया में व्यवसाय करते हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: उदय सहारन (कप्तान),
आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, प्रियांशु मोलिया, सचिन धास, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, नमन तिवारी, राज लिम्बानी और सौम्य पांडे।

ऑस्ट्रेलिया: ह्यूज वीबजेन (कप्तान), सैम फोंस्टस, हैरी डिक्सन, हरजस सिंह, रेयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीके, टॉम कैंपबेल, रफ मैकमिलन, टॉम स्ट्रैकर, माहली बीयर्डमैन और कैलम विडलर।

खबरें और भी हैं…

#IND #AUS #LIVE #Score #India #U19 #Australia #U19 #World #Cup #Final #LIVE #Score #Update #अडर19 #वरलड #कप #म #INDAUS #फइनल #आज #टरनमट #फइनल #म #तसर #बर #आमनसमन #हग #दन #टम #पसबल #पलइग11