विशाखापत्तनम2 दिन पहले
- कॉपी लिंक
दूसरी पारी में इंग्लैंड के आखिरी बल्लेबाज टॉम हार्टले का विकेट सेलिब्रेट करते जसप्रीत बुमराह। वे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 106 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में वापसी कर ली है। फिलहाल, सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। इंग्लैंड ने हैदराबाद में पहला टेस्ट 28 रन से जीता था। सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा।
विशाखापत्तनम में सोमवार को मेजबान टीम ने 399 रन का टारगेट चेज कर रही इंग्लैंड को दूसरी पारी में 292 रन पर ऑलआउट कर दिया। विशाखापट्टनम में भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए और इंग्लैंड को 253 रन पर ऑलआउट करके 143 रन की बढ़त हासिल की। फिर टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 255 रन बनाते हुए 399 रन का टारगेट सेट किया।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जीत के हीरो रहे।
ग्राफिक्स में मैच विनर्स का प्रदर्शन
चौथे दिन इंग्लैंड 292 रन पर ऑलआउट; बुमराह-अश्विन को 3-3 विकेट
आखिरी पारी में 399 रन का बड़ा स्कोर चेज करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने सकारात्मक शुरुआत की। टीम ने तीसरे दिन स्टंप्स तक एक विकेट पर 67 रन बना लिए थे। फिर चौथे दिन सोमवार को टीम ने शुरुआती दो सेशन में 225 रन बनाने में शेष 9 विकेट गंवा दिए और टीम 292 रन पर ऑलआउट हो गई।
ओपनर जैक क्रॉल ने 73 रन की पारी खेली। उन्होंने लगातार दूसरी पारी में अर्धशतक जमाया। क्रॉले ने पहली पारी में 76 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में बेन फोक्स और टॉम हार्टले ने 36-36 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट चटकाए। मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।
दिन का खेल सेशन के अनुसार
दिन-ब-दिन दूसरे टेस्ट का खेल
तीसरे दिन शुभमन गिल का शतक
टीम इंडिया ने तीसरे दिन 28/0 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। शुभमन गिल ने शतक लगाया और टीम ने 255 रन बना दिए। पहली पारी में 143 रन की बढ़त के कारण भारत ने इंग्लैंड को 399 रन का टारगेट दिया।
इंग्लैंड ने भी तीसरे सेशन में अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी। टीम ने 16 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए। जैक क्रॉले 29 और रेहान अहमद 9 रन बनाकर नॉटआउट रहे। रविचंद्रन अश्विन ने बेन डकेट को पवेलियन भेजा। पढ़ें पूरी खबर…
दूसरे दिन इंग्लैंड ऑलआउट, बुमराह को 6 विकेट
जसप्रीत बुमराह ने ओली पोप को पहली पारी में बोल्ड किया। उन्होंने पारी में 6 विकेट लिए।
टीम इंडिया ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी 336/6 के स्कोर से आगे बढ़ाई। यशस्वी ने दोहरा शतक लगाया और टीम 396 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड से जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर और रेहान अहमद ने 3-3 विकेट लिए।
इंग्लैंड पहली पारी में 2 ही सेशन खेल सका। टीम 55.5 ओवर में 253 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जैक क्रॉले फिफ्टी लगाने वाले एकमात्र बैटर रहे, उन्होंने 76 रन बनाए। भारत से जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लिए, वह टेस्ट करियर में 150 विकेट भी पूरे कर चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर…
पहले दिन यशस्वी की सेंचुरी
भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 336 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने सेंचुरी लगाई, वह 179 रन बनाकर नॉटआउट रहे। यशस्वी ने रविचंद्रन अश्विन के साथ दूसरे दिन भारत की पारी आगे बढ़ाई।
इंग्लैंड से डेब्यू मैच में शोएब बशीर ने पहले दिन 2 विकेट लिए। 2 ही विकेट रेहान अहमद को भी मिले, जबकि एक-एक सफलता जेम्स एंडरसन और टॉम हार्टले के हाथ लगी। पढ़ें पूरी खबर…
#IND #ENG #2nd #Test #Match #Winner #Yashasvi #Jaiswal #Shubman #Gill #Jasprit #Bumrah #भरत #न #रन #स #जत #दसर #टसट #मच #क #सरज #म #वपस #जयसवल #क #डबल #सचर #गल #न #भ #जमय #शतक