अहमदाबाद4 दिन पहले
- कॉपी लिंक
स्पिनर्स के दम पर इंडिया-ए ने तीसरे और आखिरी अनऑफिशियल टेस्ट में इंग्लैंड लायंस को 134 रन से हराया। इस जीत से भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था और दूसरा मैच भारत ने पारी और 16 रन से जीता था।
अहमदाबाद में रविवार को इंग्लैंड लायंस को जीत के लिए 320 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम आखिरी 8 विकेट खोकर 185 रन ही बना सकी और 268 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। लायंस ने 83/2 से दिन की शुरुआत की। इससे पहले, भारत ने दूसरी पारी में 409 रन बनाते हुए मेहमान टीम को 403 रन का असंभव सा टारगेट दिया।
पहली पारी में इंडिया-ए ने 192 और लायंस ने 199 रन बनाए। लायंस को पहली पारी में 7 रन की बढ़त मिली। साई सुदर्शन प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने भारत-ए की ओर से 117 रन की पारी खेली। मुंबई के बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी (60 रन देकर 5 विकेट) और मध्य प्रदेश के ऑफ स्पिनर सारांश जैन (50 रन देकर 3 विकेट) ने मिलकर 8 विकेट चटकाए।
इंग्लैंड लायंस को 2-0 से हराने के बाद फोटो सेशन में हिस्सा लेते इंडिया-ए के खिलाड़ी।
लीस का अर्धशतक, टीम ने 20 रन के अंदर तीन विकेट गंवाए
इंग्लैंड लायंस के ओपनर एलेक्स लीस ने 41 रन से शुरुआत करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। वे अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन मुलानी ने उन्हें LBW कर दिया। लीस 55 रन बनाकर आउट हुए। तब इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 120 रन था, लेकिन टीम ने 20 रन के अंदर तीन और विकेट गंवा दिए।
इसके बाद लायंस का स्कोर 7 विकेट पर 140 रन हो गया। मुलानी ने कप्तान जोश बोहानन (18) और डैन मूस्ले (05) को चलता किया।
एलेक्स लीस ने 96 बॉल में 56 रन की पारी खेली। इसमें 7 चौके शामिल है।
रॉबिन्सन और कोल्स ने जीत का इंतजार बढ़ाया
150 के अंदर 7 विकेट गंवाने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ओली रॉबिन्सन (80 रन) और जेम्स कोल्स (31 रन) ने इंडिया-ए की जीत का इंतजार बढ़ाया। दोनों ने 8वें विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की और टीम को 200 पार पहुंचाया।
मुलानी ने कोल्स को LBW कर दिया। फिर जैन ने रॉबिन्सन को पवेलियन भेजा और इंग्लैंड लायंस की पारी खत्म होते ही मैच जल्दी समाप्त हो गया।
#IndiaA #won #unofficial #test #runs #इडयए #न #रन #स #जत #तसर #अनऑफशयल #टसट #सरज #स #अपन #नम #क #मलनसरश #न #मलकर #लए #वकट