स्पोर्ट्स डेस्क2 दिन पहले
- कॉपी लिंक
भारत ने इंग्लैंड को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में 106 रन से हरा दिया। इस जीत से सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 28 रन से जीता था।
विशाखापट्टनम में सोमवार को 399 रन का टारगेट चेज कर रही इंग्लैंड टीम दूसरी पारी में 292 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने दूसरी पारी में 399 रन का टारगेट दिया था। इससे पहले, भारत ने पहली पारी में 396 रन और इंग्लैंड ने 253 बनाए थे।
चार दिन चले मुकाबले के दौरान कई रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। साथ ही दूसरी पारी में टॉम हार्टले के विकेट पर विवाद भी खड़ा हो गया। यशस्वी जायसवाल ने छक्के से अपनी सेंचुरी और चौके से डबल सेंचुरी पूरी की थी।
भारत की दूसरी पारी के दौरान इंग्लिश कप्तान स्टोक्स ने अय्यर का कैच पकड़ा और उंगली दिखाते हुए सेलिब्रेट किया। फिर चौथे दिन अय्यर ने स्टोक्स को रनआउट करके उंगली दिखाकर सेलिब्रेट किया और स्टोक्स को उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया।
1. जहीर खान ने रजत पाटीदार को डेब्यू कैप दी
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने विशाखापट्टनम में मैच शुरू होने से पहले रजत पाटीदार को डेब्यू टेस्ट कैप दी। जहीर ने रजत से कहा, आपको शुभकामनाएं। यह एक स्पेशल मोमेंट है, आप टेस्ट में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसलिए इसे यादगार बनाएं, इसे शानदार बनाएं, खुद को खुलकर एक्सप्रेस करें और आगे एक शानदार करियर बनाएं।
रजत पाटीदार भारत के लिए वनडे में डेब्यू कर चुके थे। उन्होंने इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया।
2. जायसवाल ने सिक्स लगाकर सेंचुरी और चौका लगाकर डबल सेंचुरी पूरी की
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया। उन्होंने पहली पारी में 290 बॉल पर 209 रन की पारी खेली। उन्होंने 102वें ओवर में शोएब बशीर के फुल टॉस का फायदा उठाया और बॉल को बाउंड्री की ओर पहुंचा दिया। इससे पहले जायसवाल ने टॉम हार्टले की बॉल पर सिक्स लगा कर शतक भी पूरा किया था।
यशस्वी जायसवाल ने 290 बॉल में 209 रन की पारी खेली।
3. ओली पोप को मिला जीवनदान
मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप को जीवनदान मिला। पहली पारी के 11वें ओवर की तीसरी बॉल पर कुलदीप यादव ने आउटसाइड ऑफ बॉल फेंकी। इसने पोप को ड्राइव के लिए लुभा दिया, लेकिन वे शॉट मिस कर गए और क्रिज के बाहर हो गए। पीछे विकेटकीपर भरत के हाथों में बॉल आई लेकिन वे जल्दी में घबरा गए, बॉल उनके हाथों से फिसल गई और स्टंपिंग मिस हो गई।
ओली पोप को इनिंग्स की पहली ही गेंद पर जीवनदान मिला।
4. श्रेयस अय्यर ने पीछे की ओर दौड़कर डाइविंग कैच पकड़ा
श्रेयस अय्यर के शानदार कैच की बदौलत जैक क्रॉले पवेलियन लौट गए। 23वें ओवर में अक्षर पटेल की बॉल पर क्रॉले ने स्लॉग लगाया। शॉट पर बॉल बैकवर्ड पॉइंट पर हवा में गई। वहां फील्डिंग कर रहे अय्यर ने दौड़ते हुए डाइव किया और पीछे की ओर कैच लपका।
श्रेयस अय्यर ने क्रॉले का इकलौता कैच लपका।
5. गिल को DRS से 2 जीवनदान
भारत के लिए सेंचुरी जमाने वाले शुभमन गिल को 2 बार DRS में जीवनदान मिला। पहली बार वे भारत की दूसरी पारी के 10वें ओवर में बचे। तब गिल ने टॉम हार्टले की चौथी गेंद पर फ्रंट फुट शॉट खेला और बॉल उनके पैड पर लगी। अंपायर ने हार्टले की अपील पर उन्हें आउट करार दिया। गिल ने श्रेयस अय्यर के साथ बातचीत की और रिव्यू लेने का फैसला लिया। अल्ट्राएज में देखा गया कि बॉल पैड पर लगने से पहले उनके बैट पर लगी थी। इस कारण अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।
गिल को दोनों जीवनदान 4 रन के निजी स्कोर पर मिले।
गिल को दूसरा जीवनदान एंडरसन की बॉल पर मिला। 11वें ओवर में एंडरसन ने वॉबल सीम फेंकी, जो गिल के पैड पर लगी। एंडरसन की अपील पर अंपायर ने इसे नॉटआउट दिया। इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने रिव्यू मांगा, लेकिन रिप्ले में देखा गया कि बॉल स्टंप्स पर लग रही है, लेकिन अंपायर्स कॉल होने के कारण गिल को जीवनदान मिला। अंपायर अपने फैसले पर टिके रहे।
शुभमन गिल ने 147 बॉल में 104 रन की पारी खेली। इसमें 11 चौके और 2 सिक्स शामिल रहे।
6. बेन स्टोक्स ने पकड़ा बैकवर्ड रनिंग कैच
मैच के तीसरे दिन 28वें ओवर में बेन स्टोक्स ने कमाल की फील्डिंग दिखाई। ओवर की पहली बॉल टॉम हार्टले ने फुल लेंथ डिलिवरी फेंकी। इस पर अय्यर ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया। अय्यर के बल्ले से बॉल कनेक्ट नहीं हुई और लॉन्ग ऑफ की ओर चली गई। बेन स्टोक्स ने बिल्कुल भी समय नहीं गंवाया और 22 मीटर की दूरी तय करते हुए पीछे से शानदार कैच लपक लिया।
इस पारी में स्टोक्स ने श्रेयस अय्यर और केएस भरत के कैच लपके।
7. रोहित ने पकड़ा बेहतरीन रिफ्लैक्स कैच
मैच के चौथे दिन रविचंद्रन अश्विन ने ओली पोप को स्लिप में कैच आउट कराया। पोप को 23 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा। 29वें ओवर की दूसरी बॉल अश्विन ने ऑफ स्टंप पर शॉर्ट पिच फेंकी, पोप कट करने गए लेकिन बॉल फर्स्ट स्लिप में खड़े रोहित शर्मा की तरफ चली गई। रोहित ने अपने बाएं तरफ बेहतरीन रिफ्लैक्स दिखाते हुए कैच पकड़ लिया।
फर्स्ट स्लिप में ओली पोप का कैच पकड़ते रोहित शर्मा।
8. श्रेयस अय्यर के डायरेक्ट थ्रो से स्टोक्स आउट
चौथे दिन बेन स्टोक्स 11 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए। 53वें ओवर की चौथी बॉल पर बेन फोक्स ने सिंगल लेना चाहा। लेकिन मिड-विकेट पर खड़े श्रेयस अय्यर ने तेजी से बॉल उठाई और डायरेक्ट थ्रो मार दिया। रिप्ले में दिखा कि स्टोक्स क्रीज से दूर हैं और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।
मिड-विकेट से थ्रो करते श्रेयस अय्यर।
9. पहले आउट दिए गए हार्टले, फिर फील्ड अंपायर ने अपना फैसला पलटा
फील्ड अंपायर के अंपायर्स कॉल का फैसला पलटने पर कप्तान रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन ने उनसे बात की। फील्ड अंपायर ने उन्हें समझाया कि हार्टले आउट क्यों नहीं हुए।
इंग्लैंड की दूसरी पारी के 63वें ओवर की 5वीं बॉल पर भारतीय खिलाड़ियों ने टॉर्म हार्टले के खिलाफ अपील की और फील्ड अंपायर ने अंगुली उठा दी। हार्टले अश्विन की ऑफ स्टंप फुलर बॉल पर रिवर्स स्वीप करना चाहते थे, लेकिन बॉल हाथ से लगकर स्लिप पर खड़े रोहित शर्मा के पास पहुंच गई।
ऐसे में बल्लेबाज ने रिव्यू लिया। रिप्ले देखने से पता चला कि बॉल ग्लव्स और बैट से नहीं लगी, बल्कि हाथ से लगी थी। इसके बाद थर्ड अंपायर्स ने LBW के लिए ‘हॉक आय’ तकनीक का इस्तेमाल किया। तीसरे अंपायर ने इसे अंपायर कॉल तो करार दिया, लेकिन फील्ड अंपायर ने LBW पर अपना फैसला बदलते हुए हार्टले को नॉटआउट करार दिया। फील्ड अंपायर्स ने हार्टली को कैच आउट की अपील पर आउट दिया था। LBW की अपील पर नहीं। पूरा विवाद पढ़ें
#India #England #2nd #Test #Video #Yashasvi #Jaiswal #Zaheer #Khan #Rajat #Patidar #पहल #आउट #फर #नटआउट #दए #गए #हरटल #अययर #क #बदल #पर #यशसव #क #बउडर #स #सचर #और #डबल #सचर #मच #ममटस