स्पोर्ट्स डेस्क10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों की तारीफ की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह इस सीरीज की जीत के लिए टीम को शुभकामनाएं दे रहे है।
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 से टेस्ट सीरीज जीत ली है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला गया। टीम इंडिया ने यह मैच पारी और 64 रन से जीता।
इस सीरीज में हमारे ऊपर काफी दबाव रहा
द्रविड़ ने कहा, सबसे पहले तो मैं सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। इस सीरीज में ऐसा कई बार देखने को मिला कि हमारे ऊपर काफी दबाव रहा लेकिन उसके बावजूद हमने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सीरीज जीता। यह काफी अच्छी बात थी।
कई बार ऐसा होता है कि जब विरोधी टीम से आगे हम लोग मैच में हो तब हमें लगातार उनके ऊपर दबाव बनाना पड़ता है और मैच जीतना होता है। सीरीज के शुरू होने से पहले यही बात हो रही थी कि हम लोगों को काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है, हालांकि हमने हार नहीं मानी और सीरीज अपने नाम की।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से जीती।
यंग प्लेयर्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया
द्रविड़ ने आगे कहा, इस सीरीज से हमें यह सिखने को मिला कि हम लोग एक ग्रुप में कितने स्ट्रांग हैं। इस ग्रुप में कई यंग प्लेयर्स थे जिन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्हें यह बात पता होनी चाहिए कि हम सबको एक दूसरे का साथ हर परिस्थिति में देना चाहिए। भले ही आप बल्लेबाज हो या गेंदबाज अगर आपको सफल होना है तो एक दूसरे का साथ देना जरूरी है।
मुझे पूरा भरोसा है कि युवा खिलाड़ी सब भविष्य में भी एक साथ खेलेंगे और ऐसे ही आगे भी एक दूसरे को सपोर्ट करेंगे। टेस्ट क्रिकेट आसान नहीं है यह बहुत ही मुश्किल है और आपको हर तरीके से इसे खेलने के लिए तैयार होना चाहिए। सपोर्ट स्टाफ को भी मैं शुक्रिया कहना चाहूंगा। यह बहुत ही लंबी सीरीज थी लेकिन सभी ने अपना काम अच्छे से किया। आप लोगों ने जो भी हासिल किया उसके लिए मैं बहुत ही खुश हूं।
धर्मशाला टेस्ट से पहले टीम इंडिया का फोटोशूट हुआ।
यह काफी अच्छी सीरीज थी- रोहित
रोहित शर्मा ने कहा, यह काफी अच्छी सीरीज थी। सभी खिलाड़ियों ने अपना काम बखूबी से किया। सभी ने साथ मिलकर इस सीरीज की जीत में अहम योगदान दिया।
#India #England #Test #Rahul #Dravid #Dressing #Room #Speech #Video #Viral #रहल #दरवड़ #न #डरसग #रम #म #खलड़य #क #तरफ #क #BCCI #न #वडय #पसट #कय #भरत #न #टसट #सरज #स #जत