19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रूमर्ड कपल इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी शनिवार को डेट नाइट के दौरान स्पॉट हुए। दोनों के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
बीती रात इब्राहिम और पलक साथ में मुंबई के लायला, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स पहुंचे। दोनों एक ही कार से यहां पहुंचे। पहले पलक कार से उतरकर अंदर चली गईं और फिर इब्राहिम ने उनको फॉलो किया। हालांकि, बाद में जब दोनों वापस लौटे तो उनके साथ उनके कई दोस्त भी साथ नजर आए।
पलक और इब्राहिम एक साथ एक ही कार में पहुंचे।
इस डेट नाइट पर पलक ब्लैक टॉप, ट्राउजर्स और हील्स में नजर आईं। वहीं इब्राहिम डार्क ग्रे टी-शर्ट और डेनिम्स में नजर आए।
हालांकि, जब दोनों वापस आए तो उनके साथ कुछ और दोस्त भी मौजूद थे।
पहले भी कई बार साथ नजर आ चुके हैं
यह पहली बार नहीं है जब इब्राहिम और पलक साथ नजर आए हैं। दोनों इससे पहले भी कई बार साथ नजर आ चुके हैं। दोनों ने साथ में न्यू ईयर पार्टी भी सेलिब्रेट की थी। इस दौरान जब पैपराजी ने उन्हें कैप्चर करने की कोशिश की थी तो इब्राहिम ने अपना फेस छुपा लिया था।
पहली बार जब पलक और इब्राहिम साथ नजर आए थे तब पलक ने अपना चेहरा छिपा लिया था।
पलक और इब्राहिम के डेटिंग की चर्चा दिसंबर 2022 में शुरू हुई थी जब दोनों मुंबई में पहली बार साथ नजर आए थे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जाता है कि दोनों काफी वक्त से रिलेशनशिप में हैं। जहां इब्राहिम, बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह के बेटे हैं। वहीं पलक, फेमस टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी हैं।
दोनों ओरी के साथ भी कई बार पार्टी करते नजर आए हैं।
‘सरजमीं’ से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे इब्राहिम
वर्कफ्रंट की बात करें तो इब्राहिम, करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इब्राहिम, करण जौहर के ही बैनर तले बन रही अपकमिंग फिल्म ‘सरजमीं’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म में काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन उनके साथ नजर आएंगे। वहीं पलक, सलमान खान स्टारर ‘किसी का भाई किसी की जान’ समेत कुछ फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
#IbrahimPalak #dating #Couple #Spotted #डट #कर #रह #ह #इबरहमपलक #मबई #म #डट #नइट #क #दरन #सपट #हए #एक #ह #गड़ #स #आए #लकन #वनय #पर #अलगअलग #पहच