0

jackky bhagnani rakul preet singh spotted before marriage | सेलेब्स स्पॉटेड: शादी से पहले दिखे जैकी भगनानी और रकुल प्रीत, कृति-शाहिद ने किया फिल्म का प्रमोशन, जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आईं

45 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह आज यानी 6 फरवरी को मुकेश छाबड़ा के ऑफिस में नजर आए। मुकेश छाबड़ा बॉलीवुड के फेमस कास्टिंग डायरेक्टर हैं। लॉन्ग टाइम कपल जैकी भगनानी और रकुल प्रीत 21 फरवरी को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले हैं। इस शादी में कपल के चंद करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल होंगे। जैकी भगनानी और रकुल प्रीत पिछले 2 सालों से रिलेशनशिप में हैं।

रकुल ने 2022 में अपने बर्थडे पर जैकी के साथ एक रोमांटिक फोटो पोस्ट कर अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया था। बता दें, कपल पहले मिडल ईस्ट में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले थे, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी की वेड इन इंडिया अपील के बाद दोनों अब भारत में रहकर ही शादी करेंगे।

शाहिद कपूर और कृति सेनन मुंबई के मैडॉक फिल्म्स स्टूडियो के बाहर नजर आए। दरअसल, शाहिद और कृति इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म में कृति रोबोट की भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म लव स्टोरी और कॉमेडी पर बेस्ड होगी। फिल्म में रोबोट-साइंटिस्ट के बीच प्यार दिखाया जाएगा।

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। जैकलीन ने एयरपोर्ट लुक के लिए ट्रेडिशनल आउटफिट चुना। लंबे समय बाद एक्ट्रेस नजर आई हैं। दरअसल, इन दिनों जैकलीन फिल्मों और कई इवेंट्स से दूरी बनाई हुई हैं।

माधुरी दीक्षित रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ के सेट पर नजर आईं। डिजाइनर आउटफिट पहने एक्ट्रेस ने पैपराजी के सामने पोज दिया। फिल्म सिटी में शूट के दौरान एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी स्पॉट हुईं।

फिल्म ’12th फेल’ फेम एक्ट्रेस मेधा शंकर भी जीन्स और क्रॉप टॉप लुक में नजर आईं। फिल्म में मेधा, विक्रांत मैसी के साथ बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई हैं। फिल्म में उनके किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया।

#jackky #bhagnani #rakul #preet #singh #spotted #marriage #सलबस #सपटड #शद #स #पहल #दख #जक #भगनन #और #रकल #परत #कतशहद #न #कय #फलम #क #परमशन #जकलन #फरनडस #भ #नजर #आई