- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Jasprit Bumrah; Team Update Of India 3rd Test Against England In Rajkot Virat Kohli Mohammed Siraj
मुंबई4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले से आराम दिया जा सकता है। ये दावा क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट में किया गया है। रिपोर्ट में लिखा गया कि नेशनल सिलेक्टर्स ने टीम मैनेजमेंट से सलाह पर ये फैसला लिया है। उनकी जगह मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है।
30 साल के बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने विशाखापत्तनम टेस्ट की पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए हैं। भारत ने इस मुकाबले को 106 रन से जीता।
रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि राजकोट में 15 फरवरी से होने जा रहे इस मुकाबले से विकेटकीपर केएल राहुल वापसी कर सकते हैं। निजी कारणों के चलते ब्रेक पर चल रहे विराट कोहली का लौटना तय नहीं है। स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी चोट के कारण टीम से बाहर हैं।
जसप्रीत विशाखापत्तनम टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 4 दिन में 33.1 ओवर गेंदबाजी की।
बुमराह को आराम क्यों दिया गया?
वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत बुमराह को आराम देकर आखिरी दो टेस्ट में तरोताजा रखना है। बुमराह इस सीरीज के दो मुकाबलों में 15 विकेट लिए हैं। वे 57.5 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं। दूसरे मुकाबले में 4 दिन के अंदर बुमराह ने 33.1 ओवर डाले हैं। हैदराबाद टेस्ट में लगभग 25 ओवर फेंके थे। ऐसे में सिलेक्टर्स को लगता है कि उन्हें आराम की जरूरत है।
बुमराह इस सीरीज में 57.5 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं। वे 15 विकेट ले चुके हैं।
सिराज को दूसरे टेस्ट में ब्रेक दिया था
बुमराह की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को तीसरे मुकाबले में मौका मिल सकता है। उन्हें दूसरे टेस्ट में रेस्ट दिया गया था। वे सीरीज के आखिरी 2 टेस्ट में बुमराह के साथ फिर से जुड़ने से पहले तीसरे गेम में भारतीय आक्रमण को लीड करेंगे। मंगलवार को आखिरी 3 मुकाबलों के लिए टीम का ऐलान किया जा सकता है।
शमी-जडेजा की वापसी मुश्किल
सीरीज के आखिरी 3 मुकाबलों के लिए ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी की वापसी मुश्किल लग रही है। शमी टखने की चोट से परेशान है, उन्हें इलाज के लिए इंग्लैंड भेजा जा रहा है। ऐसे में उनके ठीक होने पर समय लगेगा।
दूसरी ओर, इसी सीरीज में चोटिल हुए रवींद्र जडेजा की वापसी भी मुश्किल लग रही है। उनके घरेलू टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट होने की संभावना नहीं है, क्योंकि पहले टेस्ट में हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद पूरी फिटनेस हासिल करने के लिए उन्हें थोड़ा और समय की जरूरत है। वे पूरी सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। हालांकि सूत्र उनकी वापसी की थोड़ी उम्मीद कर रहे हैं।
हैदराबाद में पहले टेस्ट के चौथे दिन जडेजा को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस हुआ। पैर का स्कैन कराने के बाद उनकी चोट पता चली। फिलहाल वे NCA में रिहैब कर रहे हैं।
कोहली के खेलने पर संदेह
पारिवारिक कारणों से ब्रेक पर चल रहे विराट कोहली की वापसी पर संदेह है। माना जा रहा है कि वे पारिवारिक आपात स्थिति के कारण विदेश में है। उनसे जुड़े सवाल पर कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि टीम मैनेजमेंट सीरीज के बाकी मैचों के लिए उनकी उपलब्धता जानने के लिए कोहली से संपर्क करेगा।
एक दिन पहले एबी डिविलियर्स ने कहा कि कोहली अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। मुझे बस इतना पता है कि वह ठीक है। वह अपने परिवार के साथ कुछ समय बिता रहा है (और), यही कारण है कि वह पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल रहा है। मैं और कुछ भी पुष्टि नहीं करने जा रहा हूं।
मैच से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़ें…
1. अय्यर का बदला पूरा, यशस्वी की बाउंड्री से सेंचुरी और डबल सेंचुरी; मैच मोमेंट्स
चार दिन चले मुकाबले के दौरान कई रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। साथ ही दूसरी पारी में टॉम हार्टले के विकेट पर विवाद भी खड़ा हो गया। यशस्वी जायसवाल ने छक्के से अपनी सेंचुरी और चौके से डबल सेंचुरी पूरी की थी। पढ़ें पूरी खबर
2. अश्विन इंग्लैड के खिलाफ टॉप विकेटटेकर, बुमराह के सबसे तेज 150 विकेट, 7 साल बाद नंबर-3 पर सेंचुरी
आर. अश्विन दूसरी पारी में 3 विकेट लेने के साथ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बन गए। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय पेसर बने। इस बीच, यशस्वी जायसवाल ने डबल सेंचुरी जमाई। वे ऐसा करने वाले वे भारत के सबसे कम उम्र के तीसरे बल्लेबाज बने। पढ़ें पूरी खबर
#jasprit #bumrah #team #update #india #3rd #test #england #rajkot #virat #kohli #mohammed #siraj #रजकट #टसट #स #बमरह #क #रसट #जडज #भ #नह #खलग #कहल #क #लटन #तय #नह #सरजरहल #क #वपस #ह #सकत #ह