- Hindi News
- Career
- JEE Main Session 2 Exam Schedule Changed, Now Exam From 4th April, Admit Card Released 3 Days Before
16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने सेशन 2 परीक्षा के लिए जेईई मेन 2024 की तारीखों को संशोधित किया है। इस संबंध में एक नोटिस भी जारी किया गया है। जेईई मेन अप्रैल 2024 परीक्षा पहले 1 से 15 अप्रैल तक आयोजित होने वाली थी, जो अब 4 से 15 अप्रैल के बीच होगी।
इस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल जारी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन :
- एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध जेईई मेन्स परीक्षा 2024 सेशन 2 लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें।
- फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें।
- सबमिट पर क्लिक करके पेज डाउनलोड कर लें।
- आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
संशोधित तारीख का ऑफिशियल नोटिफिकेशन
खबरें और भी हैं…
#JEE #Main #Session #exam #schedule #changed #exam #4th #April #admit #card #released #days #कलज #एडमशन #जईई #मन #सशन #क #एगजम #शडयल #बदल #अब #अपरल #स #एगजम #एडमट #करड #दन #पहल #जर