54 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रविवार की रात टीवी के पॉपुलर डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में जूही चावला बतौर स्पेशल गेस्ट नजर आईं। शो के दौरान उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कुछ मजेदार किस्से शेयर किए। उन्होंने बताया कि आमिर खान ने उन्हें जन्मदिन पर सबसे सस्ती गिफ्ट दी थी।
जूही चावला ने साल 1986 में बॉलीवुड में कदम रखा। जूही को फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के लिए फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला था।
जूही चावला और आमिर खान ने साल 1997 में फिल्म ‘इश्क’ में साथ काम किया था
झलक दिखला जा 11 के हालिया एपिसोड के दौरान जूही ने आमिर खान के बारे में एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। फराह खान ने जूही से किसी सेलिब्रिटी से मिले सबसे सस्ते गिफ्ट के बारे में पूछा। जूही ने कहा- क्या आप चाहती हैं कि मैं उनका नाम बताऊं? वो शख्स आमिर खान थे।
जूही ने आगे कहा- यह तब की बात है जब हम नए-नए स्टार बने थे। उस दिन मेरा बर्थडे था। मुझे शाम को आमिर ने फोन किया और कहा कि वो जन्मदिन के मौके पर मेरे घर आएंगे। आमिर बधाई देने मेरे घर आए थे। वहां सभी लोग काफी एक्साइटेड थे। आमिर वहां बैठे और मेरे लिए एक छोटी-सी चॉकलेट निकाली और कहा कि यही मेरी गिफ्ट है।
जूही ने ‘इश्क’ फिल्म की कुछ यादें शेयर की
जूही ने ये भी साझा किया कि ‘इश्क’ की शूटिंग के दौरान अजय देवगन और आमिर खान लगातार मजाक किया करते थे। हालांकि दोनों चेहरे से सीधे और मासूम दिखते थे, लेकिन सेट पर बहुत शरारती थे। जूही ने बताया कि एक बार सेट पर एक नया असिस्टेंट डायरेक्टर आया। जब भी वह किसी शॉट के लिए क्लैप देने आते थे, तो अजय और आमिर उन्हें थपथपाते थे और क्लैपबोर्ड हिल जाता था। इस वजह से AD को अक्सर डायरेक्टर इंद्र कुमार से डांट खानी पड़ती थी।
‘झलक दिखला जा’ का 11वां सीजन 11 नवंबर से शुरू हुआ
‘झलक दिखला जा’ शो में सेलिब्रिटीज डांस कोरियोग्राफर के साथ डांस परफॉर्म करते नजर आते हैं। अलग-अलग थीम और ऐक्ट पर बेस्ड ये शो आजकल सुर्खियों में है। शो के इस सीजन में अरशद वारसी, फराह खान और मलाइका अरोड़ा ने जज की कुर्सी संभाली हुई है। इस डांस शो को ऋत्विक धनजानी और गौहर खान होस्ट करते नजर आ रहे हैं। बीते दिनों में अंजलि आनंद शो से एविक्ट हो गई थीं। उनके अलावा आमिर अली, उर्वशी ढोलकिया, तनीषा मुखर्जी, राजीव ठाकुर, विवेक दहिया और निकिता गांधी भी शो से बाहर हो चुके हैं।
जूही सीरीज ‘द रेलवे मेन’ में भी नजर आई थीं। ये सीरीज यशराज बैनर तले 18 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज हुई थी।
जूही कॉमेडी ड्रामा फिल्म में दिखीं
जूही चावला पिछले साल एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ इरफान खान के बेटे बाबिल खान भी थे। ओटीटी पर रिलीज हुई इस फिल्म में 2 भाईयों के बॉन्ड को दिखाया गया था।
#Juhi #Chawla #shared #funny #story #Juhi #chawala #aamir #khan #jhalak #dikhla #जह #चवल #न #शयर #कय #मजदर #कसस #बल #आमर #खन #न #उनह #जनमदन #क #मक #पर #सबस #ससत #गफट #दय #थ