0

Lieutenant General Upendra Dwivedi becomes Vice Chief of Army Staff; UCC bill introduced in Uttarakhand Assembly | करेंट अफेयर्स 06 फरवरी: लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बने; उत्तराखंड विधानसभा में UCC बिल पेश हुआ

  • Hindi News
  • Career
  • Lieutenant General Upendra Dwivedi Becomes Vice Chief Of Army Staff; UCC Bill Introduced In Uttarakhand Assembly

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

उत्तराखंड विधानसभा में आज यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी UCC बिल का ड्राफ्ट पेश हुआ। तमिलनाडु सरकार ने कोरोमंडल उर्वरक संयंत्र पर 5.92 करोड़ का जुर्माना लगाया। वहीं, लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बनाया गया है।

आइए आज के ऐसे ही प्रमुख करेंट अफेयर्स पर नजर डालते हैं, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अहम हैं…

स्टेट इन न्यूज (STATE IN NEWS)

1. उत्तराखंड विधानसभा में पेश हुआ UCC बिल : उत्तराखंड विधानसभा में आज यानी 6 फरवरी, 2024 को यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी UCC बिल का ड्राफ्ट पेश हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में UCC का ड्राफ्ट टेबल किया।

UCC बिल के कानून बनते ही उत्तराखंड में लिव इन रिलेशन में रहने वाले को अब रजिस्ट्रेशन करना जरूरी हो जाएगा।

UCC बिल के कानून बनते ही उत्तराखंड में लिव इन रिलेशन में रहने वाले को अब रजिस्ट्रेशन करना जरूरी हो जाएगा।

  • उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र सोमवार, 5 फरवरी को शुरू हुआ है और आज सत्र के दूसरे दिन UCC विधेयक पेश किया गया है।
  • कानून बनने के बाद उत्तराखंड आजादी के बाद UCC लागू करने वाला देश का पहला राज्य होगा।
  • गोवा में पुर्तगाली शासन के दिनों से ही UCC लागू है।
  • UCC के तहत प्रदेश में सभी नागरिकों के लिए विवाह, तलाक, गुजारा भत्ता, जमीन, संपत्ति और उत्तराधिकार के समान कानून लागू होंगे, चाहे वे किसी भी धर्म को मानने वाले हों।
  • प्रदेश मंत्रिमंडल ने रविवार, 4 फरवरी को UCC ड्राफ्ट को एक्सेप्ट करते हुए उसे बिल के रूप में 6 फरवरी को सदन के पटल पर रखे जाने को मंजूरी दी थी।
  • चार खंडों में 740 पृष्ठों के इस मसौदे को सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जज रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय समिति ने मुख्यमंत्री को सौंपा था।
  • वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा जनता से किए गए प्रमुख वादों में UCC पर अधिनियम बनाकर उसे प्रदेश में लागू करना भी शामिल था।

नेशनल (NATIONAL)

2. तमिलनाडु सरकार ने कोरोमंडल उर्वरक संयंत्र पर लगाया 5.92 करोड़ का जुर्माना : 4 फरवरी को तमिलनाडु सरकार ने एन्नोर में अमोनिया रिसाव की घटना पर गठित तकनीकी समिति की सिफारिश पर कोरोमंडल उर्वरक संयंत्र पर 5.92 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। सरकार ने तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को यूनिट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है।

राज्य सरकार की तरफ से आश्वस्त किया गया है कि घटना की जांच के लिए गठित तकनीकी समिति की सिफारिशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।

राज्य सरकार की तरफ से आश्वस्त किया गया है कि घटना की जांच के लिए गठित तकनीकी समिति की सिफारिशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।

  • उत्तरी चेन्नई के एन्नोर में 26 दिसम्बर को उर्वरक विनिर्माण यूनिट से जुड़ी एक उपसमुद्र पाइपलाइन से अमोनिया गैस का रिसाव हुआ था।
  • गैस का रिसाव होने पर लोगों ने बेचैनी, सांस लेने में तकलीफ, मतली जैसी समस्याओं की शिकायत की, जिसके बाद लगभग 52 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
  • इस मामले की जांच करने के लिए 7 सदस्यीय तकनीकी समिति का गठन किया गया था।
  • समिति ने रविवार 4 फरवरी को इस मामले में निष्कर्ष रिपोर्ट सौंपी थी।
  • समिति के निष्कर्षों के अनुसार, अमोनिया का रिसाव तट के करीब कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड की समुद्र के नीचे की पाइपलाइन से हुआ था।
  • चक्रवात मिचौंग के कारण पाइपलाइन के चारों ओर भारी ग्रेनाइट पत्थरों के हटने से पाइपलाइन को नुकसान हो सकता है, जिसके परिणामस्वरूप अमोनिया का रिसाव हुआ।
  • इसके अलावा, समिति ने संयंत्र को फिर से चालू करने के लिए बेहतर प्रबंधन से संबंधित 18 तकनीकी और सुरक्षा सिफारिशें की थीं।
  • समिति ने संयंत्र को तमिलनाडु पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (TNPCB) जैसे विभागों को समय-समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया है।

डिफेंस (DEFENCE)

3. लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी बने वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ : भारतीय सेना में सोमवार, 5 फरवरी को आंतरिक फेरबदल हुआ। सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ की जिम्मेदारी दी गई है।

लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी 15 फरवरी को वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का पद संभालेंगे।

लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी 15 फरवरी को वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का पद संभालेंगे।

  • भारतीय सेना के उप-प्रमुख रहे लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार उत्तरी कमान के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी की जगह लेंगे।
  • हाल ही में जनरल एमवी सुचेंद्र कुमार को तत्कालीन वाइस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू की जगह नियुक्त किया गया था।
  • सेना के उत्तरी कमान का काम पाकिस्तान से लगती भारत की सीमा और चीन से लगते बॉर्डर की सुरक्षा करना है।
  • इसके अलावा इस कमान की जम्मू कश्मीर में आतंकवादी विरोधी अभियानों में भी अहम भूमिका रहती है।
  • इंडियन आर्मी में सबसे बड़ी रैंक या पद फील्ड मार्शल का होता है।

स्पोर्ट (SPORT)

4. फुटबॉल वर्ल्ड कप 2026 का फाइनल न्यूयॉर्क के मेटलाइफ स्टेडियम में होगा : फीफा ने रविवार, 4 फरवरी को घोषणा की कि फुटबॉल वर्ल्ड कप 2026 का फाइनल न्यूयॉर्क (न्यूजर्सी) के मेटलाइफ स्टेडियम में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 11 जून को मेक्सिको सिटी के प्रतिष्ठित एजटेका स्टेडियम में मैच के साथ शुरू होगा और फाइनल मैच 19 जुलाई को खेला जाएगा।

Image – फीफा विश्व कप 2026, 48 टीमों के बीच खेला जाएगा।

  • फीफा विश्व कप 2026 में कुल 104 मैच खेले जाएंगे।
  • संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको इस टूर्नामेंट के सह मेजबान हैं।
  • तीनों देश के कुल 16 शहर में फुटबाल मैच होंगे, जिसमें से अधिकांश मैच US में आयोजित किए जाएंगे।
  • अटलांटा और डलास सेमीफाइनल की मेजबानी करेंगे, जबकि तीसरे स्थान के लिए होने वाला मैच मियामी में खेला जाएगा।
  • क्वार्टर फाइनल मैच लॉस एंजिल्स, कैनसस सिटी, मियामी और बोस्टन में होंगे।
  • फीफा को अंग्रेजी में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल और हिन्दी में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ कहते हैं।
  • यह एक गैर-लाभकारी संगठन (Non-profit Organisation) है।
  • यह एसोसिएशन फुटबॉल, फुटसल और बीच सॉकर के अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के आयोजन करने के अलावा खेल से संबंधित तमाम नियमों और कानूनों को बनाता और लागू करता है।
  • इसकी स्थापना 21 मई, 1904 को हुई थी और इसका हेडक्वार्टर ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड में है।
  • फीफा के मौजूदा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो हैं।

रैंकिंग (RANKING)

5. ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2024 में मुकेश अंबानी को मिला दूसरा स्थान : 5 फरवरी को जारी ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2024 में मुकेश अंबानी को लीडरशिप स्किल के मायने में दुनिया में दूसरा स्थान मिला है। चीन की कंपनी टेनसेंट के CEO हुआतेंग मा इस इंडेक्स में सबसे ऊपर हैं।

ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2024 में मुकेश अंबानी को भारतीय CEOs में पहला और विश्व स्तर पर दूसरा स्थान मिला है।

ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2024 में मुकेश अंबानी को भारतीय CEOs में पहला और विश्व स्तर पर दूसरा स्थान मिला है।

  • ब्रांड फाइनेंस के सर्वे में मुकेश अंबानी को 80.3 का BGI स्कोर मिला जबकि हुआतेंग मा को 81.6 का स्कोर हासिल हुआ।
  • ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स विश्व के शीर्ष CEOs का मूल्यांकन उनके ब्रांड बिल्डिंग और दीर्घकालिक मूल्य सृजन (लॉन्ग टर्म वैल्यू क्रिएशन) क्षमता के आधार पर करता है।
  • इसमें यह देखा जाता है कि CEO ने सभी हितधारकों जैसे कर्मचारियों, निवेशकों और समाज की ज़रूरतों का बेहतर ढंग से संतुलन बनाए रखा है या नहीं।
  • इसके अलावा, ब्रांड फाइनेंस विभिन्न पैरामीटर पर एक संतुलित स्कोरकार्ड तैयार करता है जो CEOs के प्रदर्शन का आकलन करता है।
  • इस इंडेक्स में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन इस रैंकिंग में 5वें स्थान पर हैं। 2023 में वे 8वें स्थान पर थे।
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा के अनिश शाह छठे और इंफोसिस के सलिल पारिख 16वें स्थान पर हैं।
  • 2023 की रैंकिंग में भी मुकेश अंबानी को विश्व स्तर पर दूसरा स्थान दिया गया था।
  • मार्केट कैप के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) देश की सबसे बड़ी कंपनी है।

आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY)

6 फरवरी का इतिहास : सन् 1889 में आज के दिन राजकुमारी अमृत कौर का जन्म हुआ था। देश में आजादी के बाद पहली बार कैबिनेट गठित हुई तो पीएम नेहरू के मंत्रिमंडल के सदस्यों में एक नाम राजकुमारी अमृत कौर का भी था। राजकुमारी अमृत कौर कपूरथला राजघराने की बेटी थीं। हालांकि, उनके पिता हरनाम सिंह उनके जन्म से पहले ही ईसाई धर्म स्वीकार कर चुके थे। इन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की थी। इन्हें महात्मा गांधी की अनुयायी माना जाता है। वे संविधान सभा की महत्वपूर्ण सदस्य भी थीं।

1788 – देश में प्रशासनिक सुधारों के लिये पिट्स नियामक अधिनियम को लागू किया गया।

1814 – कलकत्ता (अब कोलकाता) संग्रहालय की स्थापना हुई।

1952 – मद्रास में भारत ने पहला टेस्ट क्रिकेट जीता।

1953 – अखिल भारतीय खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड का गठन किया गया।

1995 – अमेरिकी अंतरिक्ष यान डिस्कवरी लॉन्च किया गया था।

2021 – अमेरिकी उद्यमी और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने CEO पद से अपने इस्तीफे की घोषणा की थी।

खबरें और भी हैं…

#Lieutenant #General #Upendra #Dwivedi #Vice #Chief #Army #Staff #UCC #bill #introduced #Uttarakhand #Assembly #करट #अफयरस #फरवर #लफटनट #जनरल #उपदर #दववद #वइस #चफ #ऑफ #आरम #सटफ #बन #उततरखड #वधनसभ #म #UCC #बल #पश #हआ