0

Manisha Koirala revealed | मनीषा कोइराला ने किया खुलासा: बोलीं- विधु विनोद चोपड़ा ने उनसे कहा था ‘तुम बहुत बुरी हो’, फिल्म के स्क्रीन टेस्ट का किस्सा शेयर किया

22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मनीषा कोइराला ने साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘सौदागर’ के साथ अपने हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उनको असल पहचान साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘1942-ए लव स्टोरी’ से मिली। हाल ही में मनीषा ने इस फिल्म से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया।

मनीषा कोइराला ने किया खुलासा
मनीषा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया- जब मैंने पहली बार सीन की रीडिंग की, तो उस वक्त मैं बहुत बुरी थी। यहां तक कि मैं इतनी भयानक थी कि डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने साफ-साफ मुझसे कहा था कि मनीषा तुम बहुत बुरी हो। ऐसा सुनकर मैंने उनसे 24 घंटे का वक्त मांगा। मैंने उनसे कहा अगर इन 24 घंटे में भी मैं खुद को नहीं सुधार पाई, तो मैं मान लूंगी कि मैं बहुत बुरी हूं।

मनीषा कोइराला ने अपनी फिल्म ‘1942-ए लव स्टोरी’ का किस्सा बताया
मनीषा ने आगे बताया कि इतना सुनने के बाद वो घर चली गईं। उस समय उन्हें मालूम ही नहीं था कि अच्छी एक्टिंग और बुरी एक्टिंग क्या होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि ‘1942- ए लव स्टोरी’ मनीषा की तीसरी या चौथी फिल्म थी। उन्होंने कहा- मेरे हाथ में केवल 3-4 शीट थीं। मैंने घर जाकर वो शीट अनगिनत बार पढ़ीं। जब मैं वापस गई, तो दोबारा स्क्रीन टेस्ट दिया। हालांकि इस बार उन्हें मेरी एक्टिंग पसंद आ गई थी।

मनीषा कोइराला के आने वाले प्रोजेक्ट्स
विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म के बाद, मनीषा कोइराला ने ‘बॉम्बे’, ‘अकेले हम अकेले तुम’, ‘खामोशी-द म्यूजिकल’, ‘इंडियन’, ‘गुप्त’, ‘कच्चे धागे’ एंड ‘कंपनी’ जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया। जल्द ही मनीषा संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आएंगी। इस सीरीज से संजय लीला भंसाली ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू करते दिखेंगे।

कैंसर से लड़ चुकी हैं लड़ाई
कभी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रहीं मनीषा कोइराला कैंसर जैसी बीमारी से भी जूझ चुकी हैं। साल 2013 को उन्हें पूरी तरह कैंसर मुक्त घोषित किया गया था। इसीलिए मनीषा अब अपनी जिंदगी के हर पल को जी भरकर जीती हैं।

#Manisha #Koirala #revealed #मनष #कइरल #न #कय #खलस #बल #वध #वनद #चपड #न #उनस #कह #थ #तम #बहत #बर #ह #फलम #क #सकरन #टसट #क #कसस #शयर #कय