- Hindi News
- Bhaskar khaas
- Marketing Guru Varun Gupta [Reel To Real] Story Follow Bollywood Varun Gupta Film Promotion Best Practices On Dainik Bhaskar. वरुण गुप्ता ने कहा मान लीजिए, किसी फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ। उस पोस्टर से फिल्म की रिलीज डेट से लेकर उसका जॉनर वगैरह सब पता चल जाता है। एक या दो दिन बाद लोग इसे भूल जाते हैं।
मुंबई8 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी और अभिनव त्रिपाठी
- कॉपी लिंक
रील टू रियल के नए एपिसोड में हमने ‘मैक्स मार्केटिंग’ के फाउंडर वरुण गुप्ता से बात की है। इन्होंने RRR, बाहुबली और हाल ही में रिलीज हुई फिल्में एनिमल और हनुमान की मार्केटिंग की है।
हम फिल्मों की सफलता का श्रेय इसकी स्टारकास्ट या डायरेक्टर्स को देते हैं। हमें लगता है कि उनकी वजह से फिल्म हिट हुई है। हालांकि इस बीच हम भूल जाते हैं कि फिल्मों की सक्सेस में इसकी मार्केटिंग का भी बहुत बड़ा रोल होता है। पोस्टर लॉन्च से लेकर, टीजर और ट्रेलर रिलीज की टाइमिंग और स्टार्स के प्रमोशनल इंटरव्यू, ये सारी प्लानिंग एक मार्केटिंग स्ट्रैटजी के तहत की जाती है।
फिल्ममेकर्स इसके लिए मार्केटिंग एजेंसी से संपर्क करते हैं। रील टू रियल के इस नए एपिसोड में हम ‘मैक्स मार्केटिंग’ के फाउंडर वरुण गुप्ता से इसी विषय पर बात करेंगे। वरुण गुप्ता ने फिल्म हनुमान, एनिमल, RRR, बाहुबली, भूल भुलैया-2 और कबीर सिंह जैसी सैकड़ों फिल्म की मार्केटिंग स्ट्रैटजी प्लान की है। वरुण से समझेंगे कि फिल्मों में मार्केटिंग का क्या रोल है और इसका प्रोसेस क्या होता है?
रिलीज डेट नजदीक आने पर मार्केटिंग शुरू कर दी जाती है वरुण
#Marketing #Guru #Varun #Gupta #Reel #Real #Story #Follow #Bollywood #Varun #Gupta #Film #Promotion #Practices #Dainik #Bhaskar #वरण #गपत #न #कह #मन #लजए #कस #फलम #क #पसटर #रलज #हआ #उस #पसटर #स #फलम #क #रलज #डट #स #लकर #उसक #जनर #वगरह #सब #पत #चल #जत #ह #एक #य #द #दन #बद #लग #इस #भल #जत #ह #फलम #क #सफलत #म #मरकटग #क #बड #रल #टजरटरलर #लनचग #क #पहल #बनत #ह #सटरटज #RRR #क #परमशनल #कपन #म #फक #थ #करड #रपए