0

Mayank Agarwal Health Update; Karnataka Vs Tamil Nadu Ranji Trophy 2024 | मयंक अग्रवाल तमिलनाडु के खिलाफ मैच में खेलेंगे: फ्लाइट में तबियत खराब होने की वजह से पांचवें राउंड का मैच नहीं खेल सके थे

स्पोर्ट्स डेस्क47 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल रणजी ट्रॉफी के छठे राउंड में तमिलनाडु के खिलाफ खेलेंगे। भारतीय क्रिकेटर मयंक की तबीयत 30 जनवरी को अचानक खराब हो गई थी। अगरतला से सूरत की यात्रा के दौरान फ्लाइट में उन्हें मुंह और गले में जलन होने लगी।

इसके बाद उन्हें अगरतला के एक अस्पताल ले जाया गया था। इस कारण से मयंक रेलवे के खिलाफ पांचवें राउंड का मैच नहीं खेल सके थे।

बोतलबंद पानी पीते ही बीमार हुए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अग्रवाल को मुंह और गले में जलन की शिकायत हुई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें अग्रवाल को ICU में भर्ती कराया गया था। अग्रवाल को बोतल से पानी पीने के तुरंत बाद जलन हुई, जिसमें मिलावटी पदार्थ होने का संदेह जताया गया था। कर्नाटक के कप्तान के साथ ही टीम मैनेजर रमेश भी विमान से उतर गए थे।

मयंक ने अपनी यह फोटो हॉस्पिटल से शेयर की थी।

मयंक ने अपनी यह फोटो हॉस्पिटल से शेयर की थी।

अग्रवाल ने 4 मैच में 460 रन बनाए
अग्रवाल मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में अब तक जबरदस्त फॉर्म में हैं, उन्होंने चार मैचों में 460 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक उनके नाम हैं। कर्नाटक रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप के ग्रुप सी में चार मैचों में 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, उसने दो मैच जीते हैं और एक मैच हारा है।

भारत के लिए 21 टेस्ट खेले
अग्रवाल ने 2018 में डेब्यू के बाद से भारत के लिए करियर में कुल 21 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 21 मैचों में 41.3 की औसत से 1488 रन बनाए, जिसमें उनके नाम चार शतक शामिल हैं।
भारत के लिए उनकी आखिरी पारी मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में थी। अग्रवाल ने 5 वनडे भी खेले हैं।

IPL में हैदराबाद का हिस्सा हैं अग्रवाल
अग्रवाल 2023 में शामिल होने के बाद 2024 सीजन के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं। अग्रवाल ने लीग के 2022 सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी भी की थी।

खबरें और भी हैं…

#Mayank #Agarwal #Health #Update #Karnataka #Tamil #Nadu #Ranji #Trophy #मयक #अगरवल #तमलनड #क #खलफ #मच #म #खलग #फलइट #म #तबयत #खरब #हन #क #वजह #स #पचव #रउड #क #मच #नह #खल #सक #थ