0

More than 17 thousand vacancies of constable in Maharashtra Police, NTA released CUET PG admit card | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: महाराष्ट्र पुलिस में कॉन्स्टेबल के 17 हजार से भी ज्यादा वैकेंसी, NTA ने जारी किए CUET PG के एडमिट कार्ड

  • Hindi News
  • Career
  • More Than 17 Thousand Vacancies Of Constable In Maharashtra Police, NTA Released CUET PG Admit Card

34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, जॉब & एजुकेशन बुलेटिन में आपका स्वागत है। आज टॉप जॉब्स में बात करेंगे महाराष्ट्र पुलिस और OICL में निकली वैकेंसीज के बारे में। करेंट अफेयर्स में बात असम की विकास परियोजनाओं की करेंगे और टॉप स्टोरी में बताएंगे CUET PG के एडमिट कार्ड की जानकारी।

टॉप जॉब्स

1. ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी में 100 पदों पर निकली भर्ती

ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Oriental Insurance Company Limited OICL) ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार OICL की ऑफिशियल वेबसाइट पर https://orientalinsurance.org.in/ पर जाकर अप्लाय कर सकेंगे।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

संबंधित फील्ड में ग्रेजुएशन की डिग्री।

फीस :

  • जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 1000 रुपए
  • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी : 250 रुपए

आयु सीमा :

  • न्यूनतम आयु : 21 साल
  • अधिकतम आयु : 30 साल

2. महाराष्ट्र में पुलिस कॉन्स्टेबल के 17 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती​​​​​​​

महाराष्ट्र राज्य पुलिस विभाग ने महाराष्ट्र पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mahapolice.gov.in और Policerecruitment2024.mahait.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।​​​​​​​

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास।
  • वे उम्मीदवार जिन्होंने यशवंतराव चव्हाण मुक्त विश्वविद्यालय, नासिक की प्रारंभिक परीक्षा प्रथम वर्ष पास की है, या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन, या समकक्ष डिग्री ली हो।
  • जिन लोगों ने 15 वर्षों तक सेना में सेवा की है, उन्हें आईएएससी (भारतीय सेना विशेष शिक्षा प्रमाणपत्र) पूरा करना जरूरी है। इसे कक्षा 10वीं नागरिक परीक्षा के रूप में जाना जाता है।

आयु-सीमा:

  • उम्मीदवारों (सामान्य श्रेणी) के लिए निर्धारित आयु 18 से 28 वर्ष के बीच है।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

सरकारी नौकरी की ऐसी ही और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…

करेंट अफेयर्स

1. केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने 5वें ONGC पैरा गेम्स का उद्घाटन किया

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 8 मार्च को ONGC पैरा गेम्स का उद्घाटन किया। यह ONGC पैरा गेम्स का पांचवां संस्करण है।​​​​​​​

केंद्रीय मंत्री ने त्यागराज स्टेडियम, नई दिल्ली में 5वें ONGC पैरा गेम्स का उद्घाटन किया।

केंद्रीय मंत्री ने त्यागराज स्टेडियम, नई दिल्ली में 5वें ONGC पैरा गेम्स का उद्घाटन किया।

यह पैरा गेम्स 10 मार्च, 2024 तक चलेगा। 5वें ONGC पैरा गेम्स में कुल 371 एथलीट भाग लेंगे, जिसमें विभिन्न खेल विधाओं में 249 ONGC खिलाड़ी सक्रिय रूप से भाग लेंगे। इस पैरा गेम्स में ONGC, IOCL, BPCL, HPCL, EIL, OIL, और GAIL सहित विभिन्न तेल एवं गैस सार्वजनिक उद्यमों के एथलीट भाग लेंगे।

2. पीएम मोदी ने असम में 17,500 करोड़ की विकास परियोजनाओं का अनावरण किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार, 9 मार्च को असम में 17,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने जोरहाट में एक कार्यक्रम में स्वास्थ्य, तेल और गैस, रेलवे तथा आवासीय क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया।​​​​​​​ इन परियोजनाओं में शिवसागर में एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल तथा गुवाहाटी में ‘हिमातो-लिम्फॉयड केंद्र’ शामिल है। उन्होंने दिगबोई रिफाइनरी और गुवाहाटी रिफाइनरी की क्षमता विस्तार परियोजनाओं की भी नींव रखीं पीएम ने तिनसुकिया में एक नए मेडिकल कॉलेज व अस्पताल और 718 किलोमीटर लंबी बरौनी-गुवाहाटी पाइपलाइन का उद्घाटन किया।

दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. 16 मार्ट तक होगा NEET UG रजिस्ट्रेशन

NEET UG 2024 के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट एक्सटेंड कर दी गई है। कैंडिडेट्स exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर अब 16 मार्च तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

2. CUET PG के एडमिट कार्ड जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने 12 और 13 मार्च को होने वाले CUET PG एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…​

खबरें और भी हैं…

#thousand #vacancies #constable #Maharashtra #Police #NTA #released #CUET #admit #card #जब #एजकशन #बलटन #महरषटर #पलस #म #कनसटबल #क #हजर #स #भ #जयद #वकस #NTA #न #जर #कए #CUET #क #एडमट #करड