- Hindi News
- Career
- More Than 80 Thousand Head Master And Assistant Teacher Posts Are Vacant In UP, Minister Said There Is No Shortage Of Teachers Here.
3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
उत्तरप्रदेश में लंबे समय से कैंडिडेटस को नई शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे थे। उम्मीद की जा रही थी कि यूपी में हेड मास्टर और असिस्टेंट टीचर के 85,152 पदों पर वैकेंसी आ सकती है।
हालांकि, इस खबर के बाद ये सवाल खड़ा हो गया है कि जब 4 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हैं, तब सिर्फ 85 हजार भर्तियां कैसे इस अंतर को भर पाएंगी।
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा शिक्षकों की कोई कमी नहीं
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा, शिक्षा मित्र और इंस्ट्रक्टर भी शिक्षकों में ही शामिल हैं राज्य में शिक्षकों की कोई कमी नहीं है।
जब टीचर्स की कमी की बात कही गई, तो बेसिक शिक्षा मंत्री ने शिक्षा मित्र और इंस्ट्रक्टर को भी शिक्षकों में जोड़ते हुए कहा कि शिक्षकों की कोई कमी नहीं है।
विधान सभा के बजट सत्र में अभय सिंह और अनिल प्रधान के सवालों का जवाब देते हुए बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा, “वर्तमान में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षा मित्र और इंस्ट्रक्टर दोनों पढ़ाई में सहयोग करते हैं। साथ ही कहा कि राज्य में पार्ट टाइम इंस्ट्रक्टर, शिक्षा मित्रों और असिस्टेंट टीचर की कुल संख्या 6,28,915 है यानी शिक्षकों की कोई कमी नहीं है।”
इसके साथ ही उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि 2017 से हमारी सरकार ने 1,26371 नए शिक्षकों को अपॉइंट किया है।
4 लाख से ज्यादा पद खाली
सिंह ने कहा, काउंसिल प्राइमरी स्कूल में 1,05, 06,379 स्टूडेंट्स का एडमिशन (नामांकन) है, इसमें स्टूडेंट-टीचर का रेशियो 31:1 है, यानी हर 31 स्टूडेंट्स पर 1 टीचर है।
वहीं, शिक्षा मित्रों समेत प्राइमरी स्कूल में स्टूडेंट-टीचर का रेशियो 21:1 है यानी 21 स्टूडेंट्स पर 1 प्राइमरी टीचर है।
इन डेटा के उलट सरकारी डेटा की माने तो लगभग 5,000-7,000 सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूल ऐसे हैं, जो या तो टीचर्स के नहीं आने की वजह से बंद हैं या वहां सिर्फ एक टीचर है।
CTET, UPTET को वैकेंसी का इंतजार
ऐसे लाखों बीएड कैंडिडेट, जिन्होंने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) और उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) दोनों पास की हैं, और वो इन पोस्ट्स के भरने का इंतजार कर रहे हैं।
2024 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए, कैंडिडेटस को उम्मीद थी कि सरकार टीचर वैकेंसी निकालेगी। हालांकि, बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा ये कहना कि नई भर्ती का अभी कोई प्लान नहीं है ये दुखद बात है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने 2018 में जूनियर शिक्षकों की भर्ती के लिए एक एडवर्टाइजमेंट निकाला था। तब से अब तक कोई एडवर्टाइजमेंट या भर्ती नहीं की गई है। सबसे अहम सवाल ये उठता है कि बीटीसी और बीएड करने वाले स्टूडेंट्स क्या करेंगे।
मंत्री के बयान पर जवाब में बीएड छात्र संघर्ष मोर्चा (BCSM) के अध्यक्ष राहुल विद्यार्थी ने लिखा कि ये साफ है कि सरकार का भर्ती करने का कोई इरादा नहीं है। इसलिए कहा गया कि यूपी में शिक्षकों और छात्रों का रेशियो ठीक है।
#thousand #master #assistant #teacher #posts #vacant #minister #shortage #teachers #EduCare #नयज #यप #म #हजर #स #जयद #हड #मसटर #और #अससटट #टचर #क #पद #खल #यप #सरकर #न #कह #शकषक #क #यह #कई #कम #नह