0

MP 10th board’s Hindi paper leaked, creates stir, officials investigate, call it fake | EduCare न्यूज: MP बोर्ड 10वीं का हिंदी का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल, अधिकारियों ने जांच में बताया फर्जी

  • Hindi News
  • Career
  • MP 10th Board’s Hindi Paper Leaked, Creates Stir, Officials Investigate, Call It Fake

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सोमवार यानी 5 फरवरी से मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं 2024 शुरु हो गई। प्रदेश में पहले दिन 10वीं क्लास का हिंदी का पेपर था। इस बीच सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने की अफवाह फैल गई। व्हाट्सएप, टेलीग्राम पर पेपर खूब वायरल हुआ। हालांकि इंदौर कलेक्टर ने इस खबर को खारिज कर दिया और असामजिक तत्वों के खिलाफ एक्शन की चेतावनी दी।

दरअल, 10वीं क्लास की परीक्षा से कुछ घंटों पहले हिंदी का एक पेपर वायरल होने से हड़कंप मच गया। इसके बाद शिक्षा विभाग जांच में जुट गया, जिसमें सामने आया कि सोशल मीडिया पर वायरल पेपर फर्जी है। अधिकारियों ने जांच में पाया कि वायरल पेपर पुराना है, जिसे एडिट करके साल बदला गया है।

असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जाएगी

पेपर लीक की अफवाह पर जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश कुमार व्यास ने बताया कि फर्जी खबरें फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की जांच में पता चला है कि 10वीं का हिंदी विषय का पर्चा लीक होने की खबरें एकदम फर्जी हैं। हमने सोशल मीडिया पर सामने आए प्रश्नपत्र का वास्तविक पेपर से मिलान किया तो दोनों प्रश्नपत्रों के कोड और प्रश्न अलग-अलग पाए गए। कुछ असामाजिक तत्व पर्चा लीक होने को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैला रहे हैं और इन खबरों का प्राथमिक स्त्रोत पता चलने पर संबंधित लोगों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

MP बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 35 लाख स्टूडेंट्स शामिल

MP बोर्ड की क्लास 10वीं की परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरु हो गई, जो कि 28 फरवरी तक चलेंगीं। इसमें 8 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। वहीं, आज यानी 6 फरवरी से 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरु हो गई हैं, जो 5 मार्च तक चलेंगीं। इसमें 27 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हैं। 2500 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही, संवेदनशील केंद्रों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

एडमिट कार्ड पर लगाए QR कोड

इस परीक्षा में नकल रोकने के लिए इस बार एडमिट कार्ड पर QR कोड लगाए गए हैं। इस कोड को स्कैन करते ही स्टूडेंट का नाम, फोटो, पैरेंट्स का नाम और रोल नंबर समेत पूरी जानकारी आ जाएगी। इसके साथ ही एग्जाम सेंटर्स पर ड्यूटी देने वाले किसी भी टीचर को मोबाइल रखने की इजाजत भी नहीं दी गई। इस बार MP बोर्ड ने एग्जाम्स के लिए सख्ती से तैयारियां की हैं।

खबरें और भी हैं…

#10th #boards #Hindi #paper #leaked #creates #stir #officials #investigate #call #fake #EduCare #नयज #बरड #10व #क #हद #क #पपर #सशल #मडय #पर #वयरल #अधकरय #न #जच #म #बतय #फरज