- Hindi News
- Business
- MP Rajasthan Share Market Investors 2024 Statistics | Demat Account Data
मुंबई2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
देश में 16 करोड़ से ज्यादा लोग शेयर बाजार में रजिस्टर्ड हैं। इनमें 50% हिस्सेदारी सिर्फ 5 राज्यों (महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश) की है। एक स्टडी के मुताबिक, 80% डीमैट अकाउंट होल्डर्स के 50 हजार से ज्यादा शेयर मार्केट में लगे हैं।
करीब 140 करोड़ की आबादी वाले हमारे देश में हर नौवां शख्स शेयर मार्केट में निवेश कर रहा है। 2018 से 2023 के बीच यानी पिछले 5 साल के दौरान इनकी संख्या में 4 गुना से भी ज्यादा का उछाल आया है। मध्य प्रदेश (MP)-राजस्थान जैसे बड़े राज्यों में लगभग हर 10वां-12वां व्यक्ति शेयर मार्केट में रजिस्टर्ड है।
2018 में कुल 3.19 करोड़ डीमैट अकाउंट थे, जो दिसंबर 23 में 13.93 करोड़ तक पहुंच गए। मार्च 2024 में आंकड़ा 16.42 करोड़ तक पहुंच गया। 2018 में 25 साल से कम आयु वाले निवेशकों की हिस्सेदारी 6.3% थी, जो 31 दिसंबर 2023 तक 13.6% हो गई। इसी तरह, 25-50 आयुवर्ग वाले समान अवधि में 46% से बढ़कर 61% तक पहुंच गए।
महाराष्ट्र में हर चौथा व्यक्ति शेयर मार्केट निवेशक
महाराष्ट्र में हर चौथा व्यक्ति शेयर मार्केट निवेशक है। गुजरात में हर 5वां, हरियाणा में छठा, पंजाब में 8वां, यूपी में 14वां, झारखंड में 15वां और बिहार में हर 21वां शख्स शेयर निवेशक। लेकिन बिहार में सबसे तेजी से निवेशक बढ़ रहे हैं। नौ बड़े राज्यों में से बिहार में एक साल के दौरान सर्वाधिक 44% निवेशक बढ़े हैं।
मिडिल क्लास; 5-10 लाख आय वाले ज्यादा
- दिसंबर 18 में शेयर बाजार निवेशकों में महिलाओं की हिस्सेदारी 17.67% थी, जो 2023 में 21.66% हो गई, पुरुषों की 51.42% थी, जो 72.59% हो गई।
- निवेशकों में 22-35 साल के ऐसे युवा सर्वाधिक हैं, जिनकी सालाना आय 5-10 लाख रुपए तक।
- म्यूचुअल फंड में दिसंबर 2019 के बाद 18-24 साल आयुवर्ग के निवेशक 4 गुना बढ़े।
- 3 साल में एमएफ में निवेशक महिलाएं 27.5 लाख बढ़ीं। 45+ उम्र की सर्वाधिक।
60% निवेशक लंबी अवधि के लिए मार्केट में निवेश कर रहे
इक्विटी एडवाइजरी फर्म रिसर्च एंड रैंकिंग की स्टडी के मुताबिक, शेयर बाजार में करीब 52% निवेशक नॉन-मेट्रो के हैं। इसके मुताबिक, 60% भारतीय शेयर बाजार निवेशक लॉन्ग टर्म के लिए पैसे लगाते हैं। इनमें 57% लोग बाजार की स्थिति के हिसाब से एकमुश्त निवेश करते हैं, जबकि 43% एसआईपी या मजबूत पोर्टफोलियो बनाकर निवेश करते हैं।
बीएसई में भले 16.42 करोड़ निवेशक रजिस्टर्ड हैं। लेकिन एक्टिव इन्वेस्टर (जिन्होंने महीने में कम से कम एक बार ट्रेडिंग की हो) 3.25 करोड़ ही हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि भारतीय शेयर बाजार के लिए अभी अपार संभावनाएं हैं।
#Rajasthan #Share #Market #Investors #Statistics #Demat #Account #Data #म #हर #10व #रजसथन #म #12व #शखस #शयर #नवशक #करड़ #स #जयद #लग #शयर #बजर #म #लग #रह #पस #इनम22महलए