9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की आने वाली फिल्म ‘नादानियां’ की एक तस्वीर लीक हो गई है। ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती नजर आ रही है।
ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।
‘नादानियां’ की स्टारकास्ट
ये फोटो पुणे यूनिवर्सिटी की है। जहां खुशी कपूर फ्लोरल ड्रेस और डेनिम जैकेट पहने दिख रही हैं। वहीं इब्राहिम अली खान कैजुअल लुक में हैं। आसपास कॉलेज के स्टूडेंट्स भी नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में सुनील शेट्टी और दीया मिर्जा भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस रॉम-कॉम फिल्म की डायरेक्टर शोना गौतम हैं। बता दें, शोना गौतम रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में करण जौहर की असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुकी हैं। खबरों की मानें तो ‘नादानियां’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।
खुशी कपूर के आने वाले प्रोजेक्ट्स
खुशी कपूर ने पिछले साल जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से अपना डेब्यू किया था। इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भी अपना डेब्यू किया था। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को ऑडियंस का मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला था।
खुशी कपूर ‘नादानियां’ के बाद ‘लव टुडे’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में खुशी के अपोजिट आमिर खान के बेटे जुनैद खान दिखाई देंगे।
करण की फिल्म से एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं इब्राहिम
इब्राहिम अली खान, पहले ही करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘सरजमीं’ का हिस्सा हैं। इस फिल्म में काजोल भी अहम किरदार में होने वाली हैं। इसके अलावा इब्राहिम ‘नादानियां’ में भी नजर आएंगे।
#Nadaaniyaan #photo #leaked #नदनय #क #फट #हई #लक #कलज #कपस #म #शट #करत #दख #खश #कपर #और #इबरहम #अल #खन