0

Neeraj Chopra Friendship Ambassador of Switzerland; Panipat Haryana | स्विट्जरलैंड के फ्रेंडशिप एंबेसडर बने नीरज चोपड़ा: जंगफ्राउजोक में मशहूर आइस पैलेस में लगाई पट्टिका; चैंपियन बोले- सपने में भी नहीं सोचा था – Panipat News

पानीपत6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
चोपड़ा ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अपना एक भाला भी दिया और इसे पट्टिका के साथ ही रखा गया है। - Dainik Bhaskar

चोपड़ा ने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अपना एक भाला भी दिया और इसे पट्टिका के साथ ही रखा गया है।

भारत के ओलिंपिक और विश्व चैंपियन भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को स्विटजरलैंड के जंगफ्राउजोक में मशहूर आइस पैलेस में पट्टिका लगाकर सम्मानित किया गया। इस जगह की खास बात यह है कि यहां कई और स्टार खिलाड़ियों की पट्टिकाएं लगी हुई हैं। इसी के साथ ही नीरज को स्विट्जरलैंड के फ्रेंडशिप एंबेसडर भी बनाया गया है। वह भारत के एडवेंचर पसंद लोगों को स्विटजरलैंड के लिए प्रेरित करेंगे।

चोपड़ा की शानदार उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए स्विटजरलैंड

#Neeraj #Chopra #Friendship #Ambassador #Switzerland #Panipat #Haryana #सवटजरलड #क #फरडशप #एबसडर #बन #नरज #चपड #जगफरउजक #म #मशहर #आइस #पलस #म #लगई #पटटक #चपयन #बल #सपन #म #भ #नह #सच #थ #Panipat #News