0

New Zealand Vs South Africa 1st Test Result Update; NZ Wins By 281 Runs | न्यूजीलैंड ने 281 रन से जीता पहला टेस्ट: साउथ अफ्रीका 247 पर ऑलआउट, सेंचुरी चूके बेडिंघम; रचिन रवींद्र प्लेयर ऑफ द मैच

माउंट मॅन्गानुई7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
रचिन रवींद्र ने अपने पहले ही शतक को दोहरे शतक में बदला। उन्होंने 240 रन बनाए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। - Dainik Bhaskar

रचिन रवींद्र ने अपने पहले ही शतक को दोहरे शतक में बदला। उन्होंने 240 रन बनाए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को पहला टेस्ट 281 रन से हरा दिया। माउंट मॅन्गानुई के बे ओवल मैदान पर साउथ अफ्रीका को 529 रन का टारगेट मिला। टीम चौथे दिन तीसरे सेशन में 247 रन ही बना सकी। डेविड बेडिंघम ने 87 रन की पारी खेली। बाकी कोई बैटर फिफ्टी नहीं लगा सका।

न्यूजीलैंड से काइल जैमिसन ने 4 और मिचेल सैंटनर ने 3 विकेट लिए। दोहरा शतक लगाने वाले रचिन रवींद्र प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने पहली पारी में 2 विकेट भी लिए। टीम से केन विलियमसन ने दोनों पारियों में शतक लगाए।

न्यूजीलैंड ने डिक्लेयर की दूसरी पारी
न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे। टीम ने इसी स्कोर पर अपनी पारी घोषित की और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 527 रन का टारगेट मिला।

100 रन के अंदर 4 विकेट गंवाए
विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। टीम ने 5 ही रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए। एडवर्ड मूर 0 और कप्तान नील ब्रांड 3 रन बनाकर आउट हुए। 73 रन के स्कोर तक टीम ने 4 और विकेट गंवा दिए। रायनार्ड वान टोंडर 31 और जुबैर हम्जा 36 रन बनाकर आउट हो गए।

बेडिघंम ने संभाला, टीम को 150 के पार पहुंचाया
नंबर-5 पर बैटिंग करने उतरे डेविड बेडिंघम ने साउथ अफ्रीका को संभाला, उन्होंने फिफ्टी लगाकर टीम को 100 और फिर 150 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने कीगन पीटरसन के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप भी कर ली। पीटरसन 87 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच 105 रन की साझेदारी टूटी।

बेडिंघम के बाद बिखरी टीम
178 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका टीम संभल ही नहीं सकी। कीगन पीटरसन 16, क्लायड फोर्च्यून 11, डुआन ओलिवर 1, शेफो मोरेकी 6 और डेन पैटरसन 15 रन बनाकर आउट हो गए। रुआन डे स्वार्ट 34 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

न्यूजीलैंड से काइल जैमिसन ने 4 और मिचेल सैंटनर ने 3 विकेट लिए। एक-एक विकेट टिम साउदी, मैट हेनरी और ग्लेन फिलिप्स को भी मिला।

न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई
माउंट मॅन्गानुई में रविवार को न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की। टीम ने पहली पारी में 511 रन बनाए। रचिन रवींद्र ने डबल सेंचुरी और केन विलियमसन ने शतक बनाया।

पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 162 रन बनाए। मैट हेनरी और मिचेल सैंटनर ने 3-3 विकेट लिए। दूसरी पारी न्यूजीलैंड ने 179/4 के स्कोर पर डिक्लेयर की। जवाब में साउथ अफ्रीका 247 रन ही बना सका।

पहले टेस्ट में जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 2 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरा टेस्ट 13 फरवरी से हेमिल्टन में खेला जाएगा।

तीसरे दिन विलियमसन का शतक

तीसरे दिन साउथ अफ्रीका अपनी पहली पारी में 162 रन बनाकर ऑलआउट हुआ। न्यूजीलैंड को पहली पारी में 349 रन की बढ़त मिली, टीम ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना लिए। केन विलियमसन ने फिर एक बार शतक लगा दिया। पढ़ें पूरी खबर…

दूसरे दिन रचिन रवींद्र का दोहरा शतक

सोमवार को पहले टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम 511 पर ऑल आउट हो गई। रचिन रवींद्र 240 रन बनाकर आउट हुए, वहीं केन विलियमसन ने 118 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने चार विकेट खोकर 80 रन बना लिए। पढ़ें पूरी खबर…

पहले दिन विलियमसन और रचिन के शतक

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन कीवी टीम ने 2 विकेट खोकर 258 रन बना लिए। स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन और युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र शतक बनाकर नाबाद लौटे। दोनों के बीच 232 रन की पार्टनरशिप हुई। पढ़ें पूरी खबर…

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), टॉम लैथम, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, काइल जैमिसन और मैट हेनरी।

साउथ अफ्रीका: नील ब्रांड (कप्तान), एडवर्ड मूर, रेनार्ड वान टोन्डर, जुबैर हमजा, डेविड बेडिंघम, कीगन पीटरसन, रुआन डे स्वार्ट, क्लाइड फोर्च्यून (विकेटकीपर), डुआन ओलिवर, शेफो मोरेकी और डेन पैटरसन।

खबरें और भी हैं…

#Zealand #South #Africa #1st #Test #Result #Update #Wins #Runs #नयजलड #न #रन #स #जत #पहल #टसट #सउथ #अफरक #पर #ऑलआउट #सचर #चक #बडघम #रचन #रवदर #पलयर #ऑफ #द #मच